ओमेगा सेकी और सन मोबिलिटी की साझेदारी से 10,000 ईवी इकाइयां होंगी लांच
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को लगातार बढ़ावा मिल रहा है। इसके लिए ईवी इंफ्रास्ट्रैक्चर के क्षेत्र में कई कंपनियां साथ मिल कर काम करने लगी हैं। बता दें कि हाल ही एंग्लियन ओमेगा ग्रुप के ऑटो बिजनेस वर्टिकल ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने बंगलुरू स्थित सन मोबिलिटी,एक ईवी टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस कंपनी के साथ साझेदारी की घोषणा की है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी सन मोबिलिटी (Sun Mobility) और एक ईवी टेक्नॉलॉजी सॉल्यूशंस कंपनी के साथ भारत के अनेक प्रांतों में स्वैपेबल बैटरी सहित ओएमएम रेज प्लस की 10,000 इकाइयां लांच करेगी। आइए, आपको बताते हैं इन कंपनियों के बीच हुए समझौते के तहत क्या नया ईवी क्षेत्र में होने जा रहा है?
बैटरियों को अत्याधुनिक तकनीक एसेंबल किया जाएगा
ओमेगा सेकी मोबिलिटी और सन मोबिलिटी के स्वैप प्वाइंट्स के सहयोग से ओएसएम को उन्नत क्विक इंटरचेंज स्टेशन के साथ सन मोबिलिटी के स्वैप प्वाइंट्स के देशव्यापी नेटवर्क तक पहुंच प्रदान करेगा। इनमें अत्याधुनिक आईओटी आधारित एंड-टू एंड एनर्जी इंफ्रास्ट्रैक्चर मैनेजमेंट के माध्यम से रीयल टाइम विजिबिलिटी देगा। बता दें कि आईओसीएल ईंधन स्टेशनों जैसे सुविधाजनक स्थानों पर स्वैप प्वाइंट उपलब्ध हैं। कंपनी के बयान के अनुसार लिथियम-ऑयन बैटरियों को अत्यधिक कुशल, टिकाउ और अत्याधुनिक तकनीक के साथ भारत में सन मोबिलिटी द्वारा विकसित और असेंबल किया गया है।
थ्री व्हीलर ड्राइवरों को मिलेगी सुविधा
यहां बता दें कि सन मोबिलिटी का क्यूआईएस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ड्राईवरों को 2-3 मिनट में अपनी डिस्चार्ज की गई बैटरी को पूरी तरह चार्ज बैटरी के साथ स्विच करने की अनुमति देता है। इसके अलावा यह दो और तिपहिया वाहनों में इंटर ऑपरेबिलिटी भी प्रदान करता है। इस समझौता का फायदा थ्री व्हीलर ड्राइवरों को मिलेगा जो बिना किसी अतिरिक्त खर्च के बैटरी स्वैप कर सकेंगे।
चार्ज बैटरियों का नये सैट होंगे सुलभ
यहां बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी और सन मोबिलिटी के स्वैप प्वाइंटस के सहयोग से इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाना और आसान हो जाएगा। वहीं बैटरियों के नये सेट जल्दी प्राप्त करने की क्षमताओं को विकास होगा। इस संबंध में ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा है कि गठबंधन हमें अग्रणी स्वैपिंग तकनीक के साथ अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में नया मूल्य जोडऩे की अनुमति देगा। इधर सन मोबिलिटी के सह संस्थापक और अध्यक्ष चेतन मैनी ने कहा है कि ओएसएम के साथ साझेदारी हमारे ग्राहकों को वाणिज्यिक उत्पादों की पूरी श्रृंखला के साथ फिक्स्ड, रैपिड चार्जिंग और स्वैपेबल बैटरी का विकल्प प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जानें, ओमेगा सेकी मोबिलिटी के बारे में
यहां बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी। यह कंपनी इंजीनियरिंग समाधान बनाने में वर्षों की क्षमता से समर्थित है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी भारत के स्थिरता समाधानों का प्रतीक बन गया है। डेटा और एनालिटिक्स से प्रेरित ओमेगा सेकी मोबिलिटी के वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि हम सभी अंतिम छोर तक डिलीवरी के लिए आकर्षक हरित समाधान विकसित करने के बारे में अग्रसर हैं। हमारे अनुभवी इंजीनियर और एक चुस्त कार्यबल मोटर वाहन के लिए डिजायन एवं एनालिटिक्स के लिए डेटा लाते हैं। यह उद्योग सबसे आगे है। कंपनी का लक्ष्य भविष्य की गतिशीलता को तेजी से ट्रैक करना है।
जानें, सन मोबिलिटी के बारे में
यहां बता दें कि सन मोबिलिटी (Sun Mobility) भारत सहित कई देशों में बड़े पैमानेपर इलेक्ट्रिक वाहन उपयोग को बढ़ावा देने का काम कर रही है। यह कंपनी अपनी बुनियादी ढांचे के साथ सेवा में अग्रणी प्रदाता बन गई है। भारत में इसका मुख्यालय कर्नाटक के बंगलुरू में स्थित है। हाल की ओमेगा सेकी मोबिलिटी के साथ हुआ इसका करार काफी महत्वपूर्ण है। सन मोबिलिटी और ओमेगा सेकी मोबिलिटी के बीच हुए समझौते से भारत के विभिन्न प्रदेशों में ये दोनो कंपनियां कमर्शियल वाहनों की बिक्री के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों में प्रयुक्त होने वाली लिथियॉन बैटरी स्वैपिंग की सुविधा के लिए समझौता हुआ है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT