Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
Transport News : कमर्शियल वाहनों के लिए टैक्स सिस्टम में बदलाव, जानें नया नियम FADA रिपोर्ट : जून 2025 में थ्री व्हीलर बिक्री 1,00,625 यूनिट पहुंची, बजाज और महिंद्रा सबसे आगे TrucksUp ने लॉन्च की Safety 360 सेवा, अब डिजिटल ऑनबोर्डिंग होगी पहले से ज्यादा सुरक्षित पुरानी गाड़ियां अब नहीं होगी सीज! फ्यूल न देने का फैसला वापस अब सिर्फ 3 घंटे में दिल्ली से जयपुर की यात्रा, खुल गया नया एक्सप्रेसवे वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट जून 2025 : 1.7% की ग्रोथ, 5449 यूनिट बेची अशोक लेलैंड CV सेल्स रिपोर्ट : जून 2025 में घरेलू और निर्यात बाजार में 12,161 यूनिट की बिक्री BharatBenz की नई HX और Torq Shift Series लॉन्च, अब माइनिंग और कंस्ट्रक्शन के लिए मिलेंगे ज्यादा ताकतवर ट्रक
12 मार्च 2022

इलेक्ट्रिक वाहनों में ओमेगा सेकी मोबिलिटी का नेपाल में प्रवेश MAW Vriddhi सीवी के साथ की साझेदारी

By News Date 12 Mar 2022

इलेक्ट्रिक वाहनों में ओमेगा सेकी मोबिलिटी का नेपाल में प्रवेश  MAW Vriddhi सीवी के साथ की साझेदारी

ओमेगा सेकी ने नेपाल मे की इलेक्ट्रिक वाहनों की खुदरा बिक्री की पेशकश 

भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने हाल ही नेपाल में खुदरा वाहनों की बिक्री के लिए नेपाल की एमएडब्ल्यू वृद्धि वाणिज्यिक वाहन के साथ साझेदारी की है। इसमें कहा गया है कि नेपाल के दूसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल समूह एमएडब्ल्यू वृद्धि के साथ समझौता ओएसएम के हिमालयी देश में प्रवेश को चिन्हित करेगा। यहां बता दें कि ईवी निर्माता ओमेगा सेकी मोबिलिटी (OSM) ने नेपाल की कंपनी के साथ जो साझेदारी की है उससे पड़ौसी देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की खुदरा मांग में तेजी आएगी। यहां जानते हैं ओमेगा सेकी मोबिलिटी की यह साझेदारी भविष्य में कितनी कारगर साबित होगी? 

साझेदारी के पीछे यह है ओमेगा सेकी मोबिलिटी का उद्देश्य  

बता दें कि भारत की ईवी निर्माता कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी का मुख्य उद्देश्य  नेपाल में अपने वाहनों की खुदरा बिक्री को बढ़ाना है वहीं फरीदाबाद मुख्यालय वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की निर्माता ओएसएम को एक ग्राहक आधार की उभरती जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होगा। ओमेगा सेकी मोबिलिटी का यह समझौता पड़ौसी देश नेपाल में खुदरा बिक्री के लिए अपने रेज प्लस, प्लस रेपिड, प्लस 125 फ्रॉस्ट- ईवी थ्री व्हीलर और ई रिक्शा एडीएम रेक्शा की पूरी श्रृंखला की वृद्धि करेगा।

नेपाल में 80 प्रतिशत चलते हैं ई-ऑटो तिपहिया वाहन  

यहां आपको बता दें कि नेपाल में इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन करीब तीन दशकों से हो रहा है लेकिन देश के कुल वाहनों के पंजीकरण में सर्वाधिक पंजीकरण इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों का है। भारत और नेपाल दो करीबी सहयोगी हैं। नेपाल ने कहा है कि एमएडब्ल्यू वृद्धि वाणिज्यिक वाहन के साथ ओएसएम के सहयोग से वह बहुत उत्साहित है। इसके अलावा, वाहनों की खुदरा बिक्री की सुविधा के लिए कंपनी के टच प्वाइंट ओएसएम ईवीएसके लिए सेवा केंद्र के रूप में काम करेंगे। वहीं ओमेगा सेकी मोबिलिटी के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहन नेपाल में सबसे बड़े खिलाडिय़ों में एक है। यह गठबंधन हमें व्यवसायों को उनकी लाभप्रदता बढ़ाने में मदद  करने के लिए साझेदारी का विस्तार करने की अनुुमति देगा जो स्थायी अंतिम मील परिवहन पर स्विच करने की कोशिश कर रहा है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा है कि यह ओएसएम के  प्रयास में एक बड़ा कदम है। 

साझेदारी का विस्तार रहेगा जारी 

ओमेगा सेकी मोबिलिटी की एमएडब्ल्यू वृद्धि वाणिज्यिक वाहन के साथ हुई साझेदारी पर कंपनी के संस्थापक उदय नारंग ने कहा है कि भारतीय विनिर्माण को वैश्विक मानचित्र पर ले जाने के लिए बड़े इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं के साथ उनकी साझेदारी जारी रहेगी वहीं इसका विस्तार करना भी वे जारी रखेंगे ताकि ऑटो रिक्शा चालकों के लिए नेपाल में किफायती और अत्यधिक लाभदायक एवं कम से कम प्रदूषण वाले वाहनों को स्थानांतरित करना आसान हो सके। उधर एमएडब्ल्यू वृद्धि वाणिज्यिक वाहन के प्रबंध निदेशक विवेक सिकारिया ने कहा है कि हमें ओमेगा सेकी मोबिलिटी के साथ सहयोग करने पर गर्व है। 

ओमेगा सेकी का कारोबार 17 से अधिक ब्रांडों के साथ 

यहां बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी भारत में बहुत तेजी से अपने उत्पाद बढ़ा रही है। इसने दिल्ली और एनसीआर में बड़े पैमाने पर विनिर्माण सुविधाएं स्थापित की हैं। अब यह कंपनी पुणे में विस्तार करने की ओर अग्रसर है। यह एमएडब्ल्यू वृद्धि वाणिज्यिक वाहन समूह की कंपनियों का एक संयुक्क्त उद्यम है। इसकी 17 से अधिक ब्रांडों के साथ कंपनी के 265 से अधिक टच प्वाइंट हैं। 

ओमेगा सेकी अप्रैल से डबल शिफ्ट में उत्पादन करेगी 

बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी अपने फरीदाबाद में स्थित निर्माण प्लांट में अप्रैल 2022 से डबल शिफ्ट में उत्पादन करेगी। इसमें ई कॉमर्स सहित अन्य सेक्टर्स में बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकेगा। ओमेगा सेकी मोबिलिटी के प्रबंधन का मानना है कि ईवी प्रोद्योगिकी को तेजी से विकसित किये जाने के लिए साझेदारी बहुत जरूरी है। यही वजह है कि कंपनी बाजार में उत्तम गुणवत्ता वाले इलेक्ट्रिक कार्गो को पेश कर तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों का विस्तार कर रही है। 

ओमेगा को है ईवी का बड़ा बाजार मिलने की उम्मीद 

बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी परंपरागत कार्गो वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक कार्गो बाजार में पेश कर रही है। पिछले दिनों कंपनी ने Zyngo के माध्यम से ईवी का बड़ा बाजार तलाशने के लिए इससे समझौते की है। ओमेगा का कहना है कि Zyngo का हाईटेक ऐप इसे बेहतर और अधिक उत्पादक तरीके से रसद संचालन का प्रबंधन करने में मदद करता है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी के अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा है कि यह साझेदारी लास्ट माइल डिलीवरी सेगमेंट की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस तरह से ओमेगा एक के बाद एक कदम ईवी बाजार के विस्तार के लिए उठा रहा है। इससे कंपनी को ईवी का भविष्य सुनहरा नजर आ रहा है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks