ओमेगा सेकी ने नेपाल मे की इलेक्ट्रिक वाहनों की खुदरा बिक्री की पेशकश
भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने हाल ही नेपाल में खुदरा वाहनों की बिक्री के लिए नेपाल की एमएडब्ल्यू वृद्धि वाणिज्यिक वाहन के साथ साझेदारी की है। इसमें कहा गया है कि नेपाल के दूसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल समूह एमएडब्ल्यू वृद्धि के साथ समझौता ओएसएम के हिमालयी देश में प्रवेश को चिन्हित करेगा। यहां बता दें कि ईवी निर्माता ओमेगा सेकी मोबिलिटी (OSM) ने नेपाल की कंपनी के साथ जो साझेदारी की है उससे पड़ौसी देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की खुदरा मांग में तेजी आएगी। यहां जानते हैं ओमेगा सेकी मोबिलिटी की यह साझेदारी भविष्य में कितनी कारगर साबित होगी?
साझेदारी के पीछे यह है ओमेगा सेकी मोबिलिटी का उद्देश्य
बता दें कि भारत की ईवी निर्माता कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी का मुख्य उद्देश्य नेपाल में अपने वाहनों की खुदरा बिक्री को बढ़ाना है वहीं फरीदाबाद मुख्यालय वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की निर्माता ओएसएम को एक ग्राहक आधार की उभरती जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होगा। ओमेगा सेकी मोबिलिटी का यह समझौता पड़ौसी देश नेपाल में खुदरा बिक्री के लिए अपने रेज प्लस, प्लस रेपिड, प्लस 125 फ्रॉस्ट- ईवी थ्री व्हीलर और ई रिक्शा एडीएम रेक्शा की पूरी श्रृंखला की वृद्धि करेगा।
नेपाल में 80 प्रतिशत चलते हैं ई-ऑटो तिपहिया वाहन
यहां आपको बता दें कि नेपाल में इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन करीब तीन दशकों से हो रहा है लेकिन देश के कुल वाहनों के पंजीकरण में सर्वाधिक पंजीकरण इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों का है। भारत और नेपाल दो करीबी सहयोगी हैं। नेपाल ने कहा है कि एमएडब्ल्यू वृद्धि वाणिज्यिक वाहन के साथ ओएसएम के सहयोग से वह बहुत उत्साहित है। इसके अलावा, वाहनों की खुदरा बिक्री की सुविधा के लिए कंपनी के टच प्वाइंट ओएसएम ईवीएसके लिए सेवा केंद्र के रूप में काम करेंगे। वहीं ओमेगा सेकी मोबिलिटी के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहन नेपाल में सबसे बड़े खिलाडिय़ों में एक है। यह गठबंधन हमें व्यवसायों को उनकी लाभप्रदता बढ़ाने में मदद करने के लिए साझेदारी का विस्तार करने की अनुुमति देगा जो स्थायी अंतिम मील परिवहन पर स्विच करने की कोशिश कर रहा है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा है कि यह ओएसएम के प्रयास में एक बड़ा कदम है।
साझेदारी का विस्तार रहेगा जारी
ओमेगा सेकी मोबिलिटी की एमएडब्ल्यू वृद्धि वाणिज्यिक वाहन के साथ हुई साझेदारी पर कंपनी के संस्थापक उदय नारंग ने कहा है कि भारतीय विनिर्माण को वैश्विक मानचित्र पर ले जाने के लिए बड़े इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं के साथ उनकी साझेदारी जारी रहेगी वहीं इसका विस्तार करना भी वे जारी रखेंगे ताकि ऑटो रिक्शा चालकों के लिए नेपाल में किफायती और अत्यधिक लाभदायक एवं कम से कम प्रदूषण वाले वाहनों को स्थानांतरित करना आसान हो सके। उधर एमएडब्ल्यू वृद्धि वाणिज्यिक वाहन के प्रबंध निदेशक विवेक सिकारिया ने कहा है कि हमें ओमेगा सेकी मोबिलिटी के साथ सहयोग करने पर गर्व है।
ओमेगा सेकी का कारोबार 17 से अधिक ब्रांडों के साथ
यहां बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी भारत में बहुत तेजी से अपने उत्पाद बढ़ा रही है। इसने दिल्ली और एनसीआर में बड़े पैमाने पर विनिर्माण सुविधाएं स्थापित की हैं। अब यह कंपनी पुणे में विस्तार करने की ओर अग्रसर है। यह एमएडब्ल्यू वृद्धि वाणिज्यिक वाहन समूह की कंपनियों का एक संयुक्क्त उद्यम है। इसकी 17 से अधिक ब्रांडों के साथ कंपनी के 265 से अधिक टच प्वाइंट हैं।
ओमेगा सेकी अप्रैल से डबल शिफ्ट में उत्पादन करेगी
बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी अपने फरीदाबाद में स्थित निर्माण प्लांट में अप्रैल 2022 से डबल शिफ्ट में उत्पादन करेगी। इसमें ई कॉमर्स सहित अन्य सेक्टर्स में बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकेगा। ओमेगा सेकी मोबिलिटी के प्रबंधन का मानना है कि ईवी प्रोद्योगिकी को तेजी से विकसित किये जाने के लिए साझेदारी बहुत जरूरी है। यही वजह है कि कंपनी बाजार में उत्तम गुणवत्ता वाले इलेक्ट्रिक कार्गो को पेश कर तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों का विस्तार कर रही है।
ओमेगा को है ईवी का बड़ा बाजार मिलने की उम्मीद
बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी परंपरागत कार्गो वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक कार्गो बाजार में पेश कर रही है। पिछले दिनों कंपनी ने Zyngo के माध्यम से ईवी का बड़ा बाजार तलाशने के लिए इससे समझौते की है। ओमेगा का कहना है कि Zyngo का हाईटेक ऐप इसे बेहतर और अधिक उत्पादक तरीके से रसद संचालन का प्रबंधन करने में मदद करता है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी के अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा है कि यह साझेदारी लास्ट माइल डिलीवरी सेगमेंट की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस तरह से ओमेगा एक के बाद एक कदम ईवी बाजार के विस्तार के लिए उठा रहा है। इससे कंपनी को ईवी का भविष्य सुनहरा नजर आ रहा है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT