Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
21 Jun 2022
Automobile

ओमेगा सेकी ने पुणे में शुरू किया इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर प्लांट

By News Date 21 Jun 2022

ओमेगा सेकी ने पुणे में शुरू किया इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर प्लांट

ओमेगा सेकी मोबिलिटी पुणे प्लांट में बनेंगे इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनियां नए निवेश के साथ नए प्लांट भी स्थापित कर रही है। इसी क्रम में ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने पुणे में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर निर्माण संयंत्र शुरू किया है। इस प्लांट में कार्गो और पैसेंजर श्रेणी में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स का निर्माण किया जाएगा। ओमेगा सेकी मोबिलिटी इस प्लांट को शुरू करके देश के प्रमुख बाजारों में विनिर्माण क्षमता का तेजी से विस्तार करेगी और वॉल्यूम को बढ़ाएगी। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में जानते हैं ओमेगा सेकी मोबिलिटी की इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर बाजार के लिए रणनीति क्या है?

पुणे के बाद कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में भी शुरू होंगे संयंत्र

ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी का मुख्यालय फरीदाबाद (हरियाणा) में है। यहां कंपनी के पहले से ही तीन संयंत्र है। कंपनी ने पश्चिमी क्षेत्र को कवर करने के लिए पुणे में प्लांट शुरू कर दिया है। अब कंपनी की अगली प्लानिंग दक्षिण क्षेत्र में कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में दो और संयंत्र शुरू करने की है। यहां आपको बता दें कि कंपनी कर्नाटक में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण प्लांट लगाएगी। इसके लिए 25 करोड़ डालर (1900 करोड़ रुपए ) का निवेश किया जाएगा। इस प्लांट को 250 एकड़ जमीन पर तीन चरणों में बनाया जाएगा। यहां पर सालाना 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन होगा। ओमेगा मेगा फैक्ट्री के आसपास सहायक विनिर्माण इकाइयों की स्थापना के लिए मौजूदा और नए आपूर्तिकर्ताओं के साथ भी बातचीत कर रहा है। इसके अलावा ओमेगा सेकी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में भी एक नया विनिर्माण प्लांट शुरू करेगी। यहां मुख्य रूप से नए लॉन्च किए गए इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल (ईएलसीवी) का निर्यात के लिए उत्पादन किया जाएगा। ओमेगा सेकी ने विशाखापट्टनम प्लांट में लगभग 200 मिलियन अमरीकी डालर का निवेश किया है और जल्द ही हैवी ड्यूटी इलेक्ट्रिक ट्रकों के निर्माण के साथ शुरुआत करने की योजना है। कंपनी को अगले वित्त वर्ष तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को बाजार में उतारेगी कंपनी

ओमेगा सेकी मोबिलिटी थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के अलावा ई-एलसीवी सेगमेंट में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है। ओमेगा ग्रामीण बाजार के लिए ई-एलसीवी में 1 टन, 3.5 टन और 6.5 टन के वाहन, इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कार्गो को बाजार में उतारेगी। ओमेगा सेकी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा कि पुणे के चाकन स्थित नए विनिर्माण संयंत्र में इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर्स और बाद में इलेक्ट्रिक पैसेंजर थ्री-व्हीलर्स के निर्माण से शुरू होगा। नारंग ने कहा कि कंपनी इस संयंत्र में करीब 25 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जिसमें प्रति माह 500 वाहनों का निर्माण करने की क्षमता प्राप्त होगी। ओमेगा के पास चाकन में पहले से ही एक स्टील-प्रोसेसिंग यूनिट और ऑटो कंपोनेंट-विनिर्माण की सुविधाएं हैं, जहां से वह ओईएम और टियर 1 व 2 आपूर्तिकर्ताओं को शीट, धातु और अन्य घटक की आपूर्ति करती है। यह कंपनी के लिए 1,000 करोड़ का कारोबार है। नारंग ने कहा कि ये कंपोनेंट कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कलपुर्जों का निर्माण करेंगी। 

फरीदाबाद के तीनों प्लांट में प्रतिमाह 2600 इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर का निर्माण

ओमेगा सेकी मोबिलिटी का पुणे, चाकन में चौथा विनिर्माण संयंत्र है। इससे पहले ओएसएम के फरीदाबाद में तीन विनिर्माण संयंत्र है। फरीदाबाद के इन तीनों प्लांटों में प्रतिमाह 2600 इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर का निर्माण होता है। कंपनी ने इन सुविधाओं में करीब 50 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। नारंग के अनुसार, सरकार के वाहन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार वे देश में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की बिक्री में नंबर एक कंपनी है। कंपनी तेजी से विनिर्माण और निर्माण की मात्रा बढ़ा रही है।

अगले 5 साल में 50 करोड़ डालर के निवेश की योजना

नारंग के अनुसार कंपनी तीन साल में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कारोबार में 1,000 करोड़ के राजस्व को हासिल करने की योजना बना रही है। इस वित्तीय वर्ष में कंपनी का राजस्व लक्ष्य लगभग 300 करोड़ है। नारंग ने कहा कि ओएसएम एक बूटस्ट्रैप्ड उद्यम है। कंपनी ने अब तक 100 मिलियन डॉलर का निवेश किया है और अगले चार-पांच वर्षों में 50 करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना है। विस्तार योजनाओं के वित्तपोषण के लिए इक्विटी और लोन के माध्यम से पूंजी जुटाई जाएगी। कंपनी 2023 तक एक आईपीओ कार्ड पर है। नारंग को उम्मीद है कि कंपनी तीन साल में लाभदायक हो जाएगी। 

विशाखापत्तनम में अगले साल 20 हजार यूनिट का प्रतिमाह होगा उत्पादन

ओमेगा सेकी मोबिलिटी आंधप्रदेश के विशाखापत्तनम में 200 मिलियन डॉलर के निवेश से 106 एकड़ ग्रीन फील्ड में वाणिज्यिक वाहन विनिर्मिण संयंत्र शुरू करेगा। शुरू में इस प्लांट में प्रतिमाह 10 हजार यूनिट का उत्पादन होगा और अगले साल तक इसे बढ़ाकर 20 हजार यूनिट प्रतिमाह करने की योजना है। इस संयंत्र से पहले चरण में अफ्रीका, खाड़ी देशों और आसियान क्षेत्र से आने वाली मांग को पूरा किया जाएगा। दूसरे चरण में अमेरिका और यूरोप को निर्यात करने की योजना है।

ओमेगा 300 डीलरशिप और खोलेगा की योजना

ओमेगा ने अब तक 100 डीलरों को जोड़ा है और 300 और डीलरशिप खोलने की योजना है। उल्लेखनीय है कि ओएसएम के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स में रेज+, रेज+ रैपिड ईवी, रेज+फ्रॉस्ट, रेज+ स्वैप, कार्गो सेगमेंट में रेज+ टिपर और इलेक्ट्रिक पैसेंजर थ्री-व्हीलर द स्ट्रीम शामिल हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us