Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
फाडा कंबाइंड सीवी सेल्स रिपोर्ट जनवरी 2025 : 7.51 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 206,458 यूनिट्स बेची फाडा कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट : जनवरी 2025 में 99,425 कमर्शियल वाहनों की बिक्री FADA थ्री व्हीलर सेल्स रिपोर्ट जनवरी 2025: बिक्री में 6.86 प्रतिशत की वृद्धि, 107,033 थ्री व्हीलर की बिक्री राजस्थान नेशनल हाइवे का रास्ता बदला, अब इन गांवों से होकर गुजरेगा वीई कमर्शियल व्हीकल्स ने जनवरी 2025 में 6,295 यूनिट की बिक्री दर्ज की महिंद्रा कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट जनवरी 2025 : घरेलू बाजार में 31369 यूनिट बेची अशोक लेलैंड कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट : जनवरी 2025 में 14098 वाहनों की बिक्री टाटा मोटर्स ने जनवरी 2025 में 31988 कमर्शियल वाहन बेचे
राकेश खंडेलवाल
23 जनवरी 2025

ओमेगा सेकी के इलेक्ट्रिक ट्रक M1KA 1.0 की बुकिंग 49,999 रुपए में शुरू

By राकेश खंडेलवाल News Date 23 Jan 2025

ओमेगा सेकी के इलेक्ट्रिक ट्रक M1KA 1.0 की बुकिंग 49,999 रुपए में शुरू

सिंगल चार्ज में मिलेगी 170 किमी तक की रेंज, जानिए खास फीचर्स

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एक से बढ़कर एक कमर्शियल व इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए गए हैं। इनमें ओमेगा सेकी का M1KA 1.0 इलेक्ट्रिक ट्रक भी शानदार ऑफर के साथ पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक ट्रक को खरीदार मात्र 49,999 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं। डिलीवरी अप्रैल 2025 से शुरू होगी। आइए, ट्रक जंक्शन की पोस्ट में ओमेगा सेकी M1KA 1.0 इलेक्ट्रिक ट्रक की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

आकर्षक फाइनेंस स्कीम के साथ 6.99 लाख रुपए किफायती कीमत

ओमेगा सेकी के इलेक्ट्रिक ट्रक की कीमत किफायती रखी गई है। इस नए इलेक्ट्रिक ट्रक M1KA 1.0 की एक्‍स शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपए तय की गई है। खास ऑाफर के तहत फिलहाल इस ट्रक को 49999 रुपये में बुक कराया जा सकता है। कंपनी की ओर से इस ट्रक के लिए आकर्षक फाइनेंस स्‍कीम ऑफर की गई हैं और पांच साल या 1.5 लाख किलोमीटर तक की वारंटी भी दी जा रही है।

फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ बैटरी के तीन ऑप्शन

ओमेगा सेकी की ओर से M1KA 1.0 इलेक्ट्रिक ट्रक को फास्‍ट चार्जिंग तकनीक के साथ लांच किया गया है। इसमें 10.24, 15 और 21 kWh कैपेसिटी की बैटरी के तीन ऑप्शन दिए गए हैं। अगर आप 10.24 kWh की बैटरी चुनते हैं तो आपको सिंगल चार्ज में 90 किमी की रेंज मिलती है। 15 और 21 kWh की बैटरी का चयन करने पर क्रमश: 120 और 170 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।

2 घंटे के अंदर चार्ज होगी बैटरी, अधिकतम स्पीड 50 किमी प्रति घंटा

इलेक्ट्रिक ट्रक ओमेगा सेकी M1KA 1.0 की बैटरी को चार्ज करने में 15 मिनट से लेकर दो घंटे तक का समय लगता है। इस ट्रक में फिक्‍स्‍ड बैटरी के अलावा जल्‍द ही स्‍वैपेबल बैटरी के ऑप्शन को भी लाया जाएगा। जिसके बाद चार्जिंग के दौरान लगने वाले समय को बचाया जा सकेगा और ज्‍यादा ट्रिप करके चालक ज्‍यादा बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे। इसमें वाटर कूल्‍ड परमानेंट सिंकोरियस मेग्‍नेट मोटर दी गई है जिससे 67 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसको अधिकतम 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से चलाया जा सकता है। ग्राउंड क्लियरेंस 175 एमएम है।

850 किलोग्राम की हाई पेलोड कैपेसिटी

ओमेगा सेकी के नए इलेक्ट्रिक ट्रक एम1केए 1.0 (M1KA 1.0) को हाई पेलोड कैपेसिटी ट्रक के तौर पर लांच किया गया है जो अधिकतम 850 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है। इसमें ऑन बोर्ड चा‍र्जर, एलईडी हेडलाइट, आईओटी, आर पास, टीएफटी डिस्‍प्‍ले कम्‍पेटिबल, 12 इंच व्‍हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एम1केए 1.0 को कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

इलेक्ट्रिक ट्रक स्मॉल बिजनेस और शहरों के लिए आइडियल

ओमेगा सेकी प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग के अनुसार, "जबकि बाजार में कई इलेक्ट्रिक ट्रक एडवांस फीचर्स से लैस हैं। अब विशेष फोकस लागत प्रभावी 1-1.5 टन ट्रक उपलब्ध कराने पर होना चाहिए। जैसे-जैसे इंडस्ट्री पारंपरिक डीजल ट्रकों के लिए पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों की तलाश कर रहे हैं, इलेक्ट्रिक ट्रकों की मांग बढ़ रही है, खासकर 1-टन श्रेणी में। ये ट्रक लास्ट माइल डिलीवरी, स्मॉल बिजनेस और शहरी लॉजिस्टिक्स के लिए आइडियल है। 

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। प्रमुख ईवी मेकर में महिंद्रा, कायनेटिक, बजाज, पियाजियो, ओएसएम, यूलर, अल्टिग्रीन आदि शामिल है। इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल मार्केट में इलेक्ट्रिक टिपर से लेकर इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक तक विभिन्न ईवी श्रेणियां शामिल है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर या ट्रक पर बेस्ट ऑफर प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top