पियाजियो के भारत में लॉन्च हुए 2 नए इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर, डिलीवरी के लिए MoUs पर किए गए हस्ताक्षर
कमर्शियल व्हीकल्स निर्मित करने वाली पियाजियो (Piaggio) व्हीकल्स ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर (Three Wheeler) की श्रेणी में 2 और नए व्हीकल्स को शामिल किया है। कंपनी ने भारत में आपे ई-सिटी एफएक्स मैक्स (Piaggio Ape E City FX Max) पैसेंजर सेगमेंट और आपे ई-एक्स्ट्रा एफएक्स मैक्स (Piaggio Ape E Xtra FX Max) कार्गो सेगमेंट को लॉन्च किया है। इनकी कीमत भी कम रखी गई है ताकि इन्हें आसानी से खरीदकर इस्तेमाल में लिया जा सकें। आपको बता दें पियाजियो ने अपने आपे ई-सिटी एफएक्स मैक्स की शुरूआती कीमत 3.25 लाख रुपये रखी है वहीं आपे ई-एक्स्ट्रा एफएक्स मैक्स की शुरूआती कीमत 3.43 लाख रूपये रखी गई है।
आपको बता दें इनकी लॉन्चिंग के अलावा Piaggio व्हीकल्स नें Sun Mobility, Three Wheels United, Zyngo, City Link, Amplus Solar, Magenta Mobility, MoEVing, and MBSI जैसे प्रमुख ईवी कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (MoUs) पर हस्ताक्षर किए है। जिसके तहत 2023 में पूरे भारत में चरणबद्ध तरीके से 24,000 वाणिज्यिक ईवी की डिलीवरी की जाएगी।
अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करते हुए Piaggio ने बताया कि, इस ईवी (EV) रेंज को पियाजियो की बारामती फैक्ट्री में पूरी तरह से महिलाओं की टीम द्वारा तैयार किया गया है।
आपे ई-सिटी एफएक्स मैक्स और आपे ई-एक्स्ट्रा एफएक्स मैक्स एक नए और आकर्षक बेज़ेल, आकर्षक ग्राफिक्स के साथ सुपीरियर इटालियन डिजाइन लेगेसी में निर्मित किए गए हैं। इन थ्री व्हीलर में एक fixed battery सलूशन के रूप में उपलब्ध है। इसके अलावा इन दोनों व्हीकल्स में एक स्वैपेबल बैटरी (बदलने योग्य बैटरी) जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी।
लॉन्च हुए इन पियाजियो के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में 5 किलोमीटर तक की रिजर्व रेंज देखने को मिलती है। इसके अलावा इन थ्री व्हीलर में आपको अच्छे से देखने और गाड़ी को कंट्रोल करने के लिए इनकी सीट की ऊंचाई एडजस्टेबल करने वाली मिलती है। पियाजियो के इन नए थ्री व्हीलर में आपको एडवांस्ड टेलीमैटिक्स 2.0 का स्पोर्ट देखने को मिलता है जिसके जरिए ड्राइवरों को बेहतर नेविगेशन देखने को मिलता है। यदि आप गाड़ी के मालिक है तो इसकी मदद से आप इन थ्री व्हीलर को ट्रैक कर सकते है। आपको बता दें, Piaggio इंडिया कार्गो और पेसेंजर व्हीकल्स के लिए Aggressive retail finance scheme के साथ थ्री व्हील्स यूनाइटेड के साथ भी साझेदारी कर रहा है।
आपे ई-सिटी एफएक्स मैक्स और आपे ई-एक्स्ट्रा एफएक्स मैक्स को लॉन्च करते हुए पियाजियो व्हीकल्स के चेयरमैन और एमडी डिएगो ग्राफी ने कहा कि, "भारत में लाइट कार्गो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में अग्रणी के रूप में, हम अपने पोर्टफोलियो में आपे ई-सिटी एफएक्स मैक्स और आपे ई-एक्स्ट्रा एफएक्स मैक्स को जोड़कर खुश हैं। उन्होंने आगे कहा कि इंजीनियरों और R&D की हमारी प्रतिभाशाली टीम ने बेहतर रेंज, ग्रेड क्षमता और लोड क्षमता के साथ-साथ ग्राहकों के लिए ओनरशिप की एक सही कीमत सुनिश्चित करके इन नए आपे एफएक्स मैक्स को डिजाइन किया है।
कमर्शियल व्हीकल लॉन्च के दौरान पियाजियो व्हीकल्स के इलेक्ट्रिक वाहन और निर्यात 2W और 3W और ईवीपी एंड बिजनेस हेड, सुधांशु अग्रवाल ने कहा कि, “हमें अपने इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर पोर्टफोलियो में आपे ई-सिटी एफएक्स मैक्स और आपे ई-एक्स्ट्रा एफएक्स मैक्स को शामिल करने पर गर्व है। दोनों ही वेरिएंट के व्हीकल व्यापक ग्राहक प्रतिक्रिया, इनकी रेंज और सड़क की स्थितियों को खास ध्यान में रखकर इन्हें निर्मित किया गया है।
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट और नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही ट्रक जंक्शन सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देता हैं। इसके साथ ही देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन वेबसाइट पर रोजाना पोस्ट की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। अगर आप भी हमसे जुड़ना चाहते है तो हमारी ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT