Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
Transport News : कमर्शियल वाहनों के लिए टैक्स सिस्टम में बदलाव, जानें नया नियम FADA रिपोर्ट : जून 2025 में थ्री व्हीलर बिक्री 1,00,625 यूनिट पहुंची, बजाज और महिंद्रा सबसे आगे TrucksUp ने लॉन्च की Safety 360 सेवा, अब डिजिटल ऑनबोर्डिंग होगी पहले से ज्यादा सुरक्षित पुरानी गाड़ियां अब नहीं होगी सीज! फ्यूल न देने का फैसला वापस अब सिर्फ 3 घंटे में दिल्ली से जयपुर की यात्रा, खुल गया नया एक्सप्रेसवे वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट जून 2025 : 1.7% की ग्रोथ, 5449 यूनिट बेची अशोक लेलैंड CV सेल्स रिपोर्ट : जून 2025 में घरेलू और निर्यात बाजार में 12,161 यूनिट की बिक्री BharatBenz की नई HX और Torq Shift Series लॉन्च, अब माइनिंग और कंस्ट्रक्शन के लिए मिलेंगे ज्यादा ताकतवर ट्रक
9 फरवरी 2022

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना : ट्रक श्रमिको को हर महीने मिलेगी 3,000 रुपये की पेंशन

By News Date 09 Feb 2022

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना : ट्रक श्रमिको को हर महीने मिलेगी 3,000 रुपये की पेंशन

वृद्धावस्था में पेंशन पाने के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में करें आवेदन 

आप किसी भी प्रकार की मेहनत मजदूरी करके अपनी आजीविका चला रहे हैं और आपको अपने भविष्य की चिंता भी सताती रहती है कि आखिर वृद्धावस्था में जब कमाने लायक नहीं रहेेंगे तो कैसे होगा गुजारा? अब आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत आप घर बैठे पेंशन पा सकते हैं। पीएमएसवाईएम एक ऐसी सरकारी योजना है जिसमें असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। इस योजना में ट्रक व्यवसाय के अंतर्गत काम करने वाले मिस्त्री, ड्राइवर, खलासी, मैकेनिक आदि भी आवेदन कर सकते हैं।  यह योजना 2019 में शुरू की गई थी जो वर्तमान में भी जारी है। योजना के तहत एक निश्चित राशि किश्त के रूप में जमा करानी पड़ती है 60 साल पूरे होने के बाद आपको पेंशन मिलने लगेगी। आइए, बताते हैं क्या है प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना? कैसे आप बनेंगे 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन पाने के हकदार? 

कैसे करें पेंशन के लिए आवेदन 

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत सबसे पहले आपको आवेदन प्रक्रिया अपनानी होगी। बता दें कि यह आवेदन ऑनलाइन किया जाता है। इसके लिए maandhan.in/shramyogi होम पेज पर क्लिक हियर टू एप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद Self Enrollment लिंक पर जाकर अपना मोबाइल  नंबर दर्ज करें और Proceed पर क्लिक करें। अब आपको आवेदक का नाम, ई-मेल आईडी, कैप्चाकोड भरने के बाद OTP आएगा। इसे भरकर जरूरी दस्तावेज भी संलग्न करें। इसके कुछ देर बाद फार्म जमा कराने के बाद प्रिंट निकलवा कर आपको इसका प्रिंट मिल जाएगा। 

पीएमएसवाई मानधन योजना की पात्रता 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्रता इस प्रकार है-: 

  • आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • आवेदक आयकर दाता नहीं हो। 
  • आवेदक ईपीएफओ, एनपीएस, ईएसआईसी के अंतर्गत कवर नहीं होना चाहिए। 
  • आवेदक की  मासिक आय 15,000 से कम होनी चाहिए। 
  • आवेदक के पास अपना बैंक एकाउंट या जनधन खाता होना चाहिए। 

इस श्रेणी के श्रमिक आते हैं दायरे में 

बता दें कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में असंगठित श्रमिक आवेदन कर सकते हैं। इनमें रेहड़ी-पटरी वाले, हैड लोडर, ईंट भट्टा मालिक, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शाचालक ट्रक कारोबार से जुड़े कामगार , ग्रामीण मजदूर, कृषि मजदूर, निर्माण श्रमिक, बीड़ी श्रमिक, हथकरघा और चमड़ा तैयार करने वाले श्रमिक शामिल हैं।

लाभार्थी की मृत्यु या अपंगता होने पर परिवार को लाभ 

बता दें कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी की मृत्यु या अपंगता होने पर उसके परिवार को योजना का लाभ दिया जाता है। यदि मृत्यु पेंशन प्राप्ति की अवधि में होती है तो उस स्थिति में पति या पत्नी को पेंशन का 50 प्रतिशत हिस्सा प्रदान किया जाता है। यह पेंशन केवल लाभार्थी के पति या पत्नी को ही प्रदन  की जाएगी। इसके अलावा यदि लाभार्थी द्वारा नियमित अंशदान किया गया है तो 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले ही किसी कारण लाभार्थी अपंग या अक्षम हो गया हो तो ऐसी स्थिति में भी आश्रित को लाभ मिलेगा। 

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का उद्देश्य 

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 60 साल की आयु के बाद 3000 रुपये प्रति माह पेंशन देकर उनकी आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के जरिए मिलने वाली धनराशि के द्वारा लाभार्थी वृद्धावस्था में अपना जीवनयापन कर सकता है। वहीं अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए उसे परेशानी नहीं आती। यह योजना सभी प्रकार के श्रमिकों के लिए फायदेमंद है। 

पीएम श्रमयोगी मानधन योजना में पैसे की निकासी पर लाभ 

बता दें कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में यदि लाभार्थी योजना की तिथि से 10 वर्ष से कम अवधि के भीतर इस योजना  से निकासी करता है तो इस स्थिति में उसे योगदान का हिस्सा केवल उस पर देय ब्याज की बचत बैंक दर के साथ ही वापस किया जाएगा। लाभार्थी द्वारा यदि नियमित रूप से योगदान किया गया है तो उसकी नामिनी के तौर जो भी जिम्मेदार हो वह योजना को जारी रख सकता है। 

योजना संचालक भारतीय जीवन बीमा निगम 

बता दें कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की नोडल एजेंसी के तौर पर भारतीय जीवनबीमा निगम को अधिकृत किया गया है।  लाभार्थी द्वारा मासिक प्रीमियम भी एलआईसी कार्यालय में ही जमा करवाया जाएगा। वहीं योजना के पूर्ण होने पर लाभार्थी को मासिक पेंशन भी एलआईसी की ओर से दी जाएगी

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks