Detect your location

Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore North
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Detect your location Detect your location
Popular City
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
अल्टिग्रीन बेंगलुरु डीलरशिप से neEV Tez थ्री व्हीलर के 200 यूनिट्स की डिलीवर गुरुग्राम में अल्टिग्रीन के शोरूम का उद्घाटन, दिल्ली-एनसीआर को मिलेगा फायदा महिंद्रा जायो Vs आयशर प्रो 2049 : जानें कौनसा है अधिक शक्तिशाली ट्रक अल्टिग्रीन थ्री व्हीलर : कमर्शियल थ्री व्हीलर सेगमेंट में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहन इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कंपनी अल्टिग्रीन की जयपुर में डीलरशिप शुरू 1 अप्रैल से टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की कीमत में 5 प्रतिशत की वृद्धि टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन : आत्मनिर्भरता के लक्ष्य में सफर और व्यापार का मैजिक टॉप 5 मिनी ट्रक : 10 लाख की कीमत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मिनी ट्रक

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 से कैसे मिलेगा ट्रक इंडस्ट्री में रोजगार

News Date 24 Aug 2021

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 से कैसे मिलेगा ट्रक इंडस्ट्री में रोजगार

मोटर वाहन, लॉजिस्टिक्स और आयरन एंड स्टील कोर्स हैं उपयोगी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे बेरोजगार युवाओं के लिए पीएम कौशल विकास योजना 2021 (PM Kaushal Vikas Yojana) संचालित कर रखी है जिसमें 10वीं या 12वी कक्षा के बीच में पढाई छोड़ देने वाले युवा अपनी मनपसंद ट्रेनिंग लेकर कोई भी रोजगार शुरू कर सकते हैं। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न पाठ्यक्रमों में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने की सुविधा दी जाती है। बता दें कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 में लॉजिस्टिक कोर्स सहित ट्रक कारोबार जगत से जुड़े कार्यों का प्रशिक्षण लेकर बेरोजगार युवा अपना नया स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। यह योजना यूं तो वर्ष 2015 में शुरू की गई थी लेकिन यदि वर्ष 2021 की बात की जाए तो जुलाई माह तक देश के 700 जिलों से भी अधिक जिलों में 137 लाख लाभार्थियों की ओर से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में पंजीयन करवाया जा चुका है। योजना का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इसमें कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ता। दसवीं और बारहवीं स्तर के बेरोजगार युवाओं के लिए यह योजना काफी लाभकारी है। पीएम कौशल विकास योजना में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है और देश भर में इसके 32, 000 ट्रेनिंग पार्टनर्स हैं। 

क्या हैं पीएम कौशल विकास योजना के उद्देश्य 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 का प्रमुख उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ कर उन्हे स्वरोजगार दिलाना है। इसके अलावा योजना के जरिए देश के युवाओं का स्किल डवलप किया जाता है। योजना में शामिल प्रॉपर प्रशिक्षण विकल्प चुनने के बाद जिस भी क्षेत्र में बेरोजगार युवा प्रशिक्षण कोर्स करेंगे उसी लाइन मेंं उनको बेहतर रोजागार के अवसर मिल जाएंगे। 

कैसे होती है पीएम कौशल विकास योजना क्रियांवित 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना बेरोजगार युवाओं के लिए खासी लाभदायक है। आपको बता दें कि देश के बेरोजगार युवाओं को इस योजना से जोडऩे के लिए सरकार ने कई टेलीकॉम कंपनियों को इस कार्य में संलग्न किया है। ये मोबाइल कंपनियां मैसेज के द्वारा योजना को सभी लोगों तक पहुंचाने का कार्य करती है। इस योजना के तहत मोबाइल कंपनियां मैसेज द्वारा योजना को सभी लोगों तक पहुंचाने का  कार्य करती है। मोबाइल कंपनियां इस योजना से जुड़े आवेदकों को एक फ्री टोल नंबर  देंगी। इसी नंबर पर आवेदक को मिस कॉल करनी होती है। इसके बाद अभ्यर्थी के पास एक नंबर से फोन आएगा। इसके पश्चात आप आईवीआर सुविधा से लिंक हो जाएंगे। यहां यह गौरतलब है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में अभ्यर्थी द्वारा भेजी गई जानकारी सुरक्षित रखी जाती है। इसके बाद अपने क्षेत्र के आसपास ही टे्रंनिंग सेंटर पर आपको प्रशिक्षण के लिए भेज दिया जाता है। 

इन व्यावसायिक कोर्सेज में है ट्रेनिंग की सुविधा  

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना-2021 में ट्रक और ऑटो कारोबार से जुड़े कई महत्वपूर्ण कोर्स करने की सुविधा है। यहां आपको इस योजना के सभी तरह के पाठ्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है जो इस प्रकार है-: - टैक्सटाइल्स कोस, स्किल कौंसिल फॉर पर्सन विद डिसेबिलिटी कोर्स, - हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म कोर्स, टेलीकॉम कोर्स, , सिक्योरिटी सर्विस कोर्स, रबर कोर्स, रिटेल कोर्स, पावर इंडस्ट्री कोर्स, प्लंबिंग कोर्स, माइनिंग कोर्स, लोजिस्टिक्स कोर्स, लाइफ साइंस कोर्स, आईटी कोर्स, आयरन एंड स्टील कोर्स, स्वास्थ्य देखभाल कोर्स, जेम्स एवं ज्वैलरी कोर्स पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत कराए जाते हैं। इनके अलावा  मोटर वाहन कोर्स,  कृषि कोर्स फर्नीचर एवं फीटिंग कोर्स, फूड इंडस्ट्री कोर्स, इलेक्ट्रोनिक्स कोर्स, निर्माण कोर्स, माल  एवं पूंजी कोर्स, बीमा बैंकिंग और फाइनेंस कोर्स  आदि ऐसे पाठ्यक्रम हैं जिनके माध्यम से बेरोजगार युवा प्रशिक्षण लेकर बढिया स्वरोजगार कर सकते हैं। 

क्या है पीएम कौशल विकास योजना की पात्रता 

पीएम कौशल विकास योजना 2021 की पात्रता की बात की जाए तो इसमें अधिक पढे-लिखे होने की जरूरत नहीं है। सबसे पहले तो लाभार्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।  यह योजना उन युवाओं के लिए है जिनके पास आय के स्त्रोत  नहीं है। आवेदक की न्यूनतम  शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12 वीं के दरमियान होनी चाहिए। इसके अलावा हिन्दी और अंग्रेजी का बुनियादी ज्ञान आवश्यक है। 

क्या हैं आवश्यक दस्तावेज 

पीएम कौशल विकास स्कीम 2021 के तहत आवश्यक दस्तावेजों में आवेदक का आधार कार्ड, पहचान कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, बैंक एकाउंट की पासबुक, आवेदक के मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ जरूरी है। 

कैसे करें पीएम कौशल विकास योजना में ऑनलाइन पंजीकरण 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 में पंजीकरण के लिए सर्वप्रथम आवेदक को योजना की आफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। इस होम पेज पर आपको क्यूक लिंक का ऑप्सन दिखाई देगा। यहां से स्किल इंडिया के विकल्प पर जाएं। इसे क्लिक करें। इस प्रकार आपका पीमए कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Tata-Signa 3518T
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक