जानें, सीएनजी ट्रकों के बारे में संपूर्ण जानकारी
भारतीय ट्रक बाजार में आजकल नये ईंधन विकल्प के रूप में सीएनजी ट्रकों को चलन तेजी से हो रहा है। ईंधन बचत, अधिक माइलेज और प्रदूषण रहित होने के कारण सीएनजी ट्रकों की तरफ ज्यादा झुकाव हो रहा है, लेकिन इन ट्रकों को खरीदने से पहले कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। भारत में टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, मारुति सुजुकी, बजाज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर, फोर्स आदि कई ब्रांड्स सीएनजी फ्यूल वेरिएंट में ट्रकों का निर्माण करते हैं। इनके सीएनजी ट्रकों की अलग-अलग खासियतों के कारण इनकी भारतीय ट्रक बाजार में डिमांड रहती है। वहीं सीएनजी ट्रकों में कई तरह की कमियां भी हैं जो अक्सर नजरअंदाज कर दी जाती हैं। भारत में सीएनजी ट्रकों की कीमत 1.20 लाख रुपये शुरू होकर 30.15 लाख रुपये तक है। आप यदि सीएनजी ट्रक खरीदने का मानस बना रहे हैं तो एक बार इसके फायदे और नुकसान के बारे में अवश्य जान लें। सीएनजी ट्रकों को खरीदने से पहले संबंधित ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत आदि के अलावा इसकी कमियों की ओर भी ध्यान दें। यहां ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आपको सीएनजी ट्रकों के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे पढ़ कर आप सीएनजी ट्रक खरीदने का सही निर्णय ले पाएंगे।
क्यों खरीदें सीएनजी ट्रक?
आप सीएनजी ट्रक ही क्यों खरीदें, इसके क्या लाभ हैं इस संबंध में यहां आपको सही जानकारी प्रदान की जा रही है जो इस प्रकार है-:
पर्यावरण के अनुकूल - सीएनजी ट्रक पर्यावरण के अनुकूल होते हैं और इनसे प्रदूषण नहीं फैलता। सीएनजी गैस स्वच्छ जलने वाला फ्यूल होता है। इसमें स्वास्थ्य को हानि पहुंचाने वाले तत्व नहीं पाए जाते। वहीं कार्बन मोनोआक्साइड का स्तर भी निम्न होता है। इस तरह से सीएनजी व्हीकल प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहायक होते हैं।
ज्यादा सेविंग, ज्यादा माइलेज
सीएनजी से संचालित ट्रकों में ईंधन दक्षता ज्यादा होती है। ये ईंधन बचत करने वाले होते हैं। एक सर्वे के अनुसार सीएनजी ट्रक पेट्रोल और डीजल से सस्ते होते हैं। इनमें करीब 40 प्रतिशत ज्यादा बचत हो सकती है। वैसे सीएनजी की रेट अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती है। इसके बावजूद देखें तो सीएनजी ट्रक डीजल एवं पेट्रोल की तुलना में ज्यादा लाभप्रद साबित होते हैं।
इंजन परफॉर्मेंस बढिया
सीएनजी ट्रको के इंजन की परफोर्मेंस काफी अच्छी आती है। ये ट्रक अधिक समय तक चल सकते हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि सीएनजी एक स्वच्छ फ्यूल है जिससे इंजन में कम से कम अवशेष पहुंचते हैं।
कम मेंटेनेंस
बता दें कि सीएनजी ट्रकों में कम मेंटेनेंस कॉस्ट आती है। इसीलिए ये डीजल और पेट्रोल के सस्ते विकल्प के रूप में तेजी से बाजार में आ रहे हैं। जब मेंटीनेंस लागत कम होगी तो बिजनेस में लाभ बढ़ेगा।
सीएनजी ट्रकों की कमियां
भारत में सीएनजी ट्रकों की डिमांड खूब हो रही है लेकिन इनमें कई प्रकार की कमियां भी हैं। देखा जाए तो सीएनजी ट्रकों में कम समय में ईंधन भरना होता है जबकि अभी तक सीएनजी स्टेशनों की भारत में कमी है। जनवरी 2023 तक भारत में कुल 5118 सीएनजी स्टेशन थे। अभी सीएनजी स्टेशन बढ़ाने की जरूरत है। इसी तरह इन ट्रकों में हाई कॉस्ट आती है। ये ट्रक आपको मार्केट में काफी महंगे मिलते हैं। इनके मुकाबले डीजल और पेट्रोल से चलने वाले ट्रक सस्ते आते हैं। यही नहीं सीएनजी ट्रकों में पावर कम होती है। यह सीएनजी की कम चार्ज शक्ति के कारण है। पहाड़ी या दुर्गम रास्तों में तो सीएनजी ट्रक कम टॉर्क जनरेट होने के कारण कई बार सफल नहीं हो पाते। इसके अलावा सीएनजी ट्रकों का वजन डीजल और पेट्रोल ट्रकों से कहीं ज्यादा होता है।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT