1 अप्रैल से इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ रद्द, करें ये काम नहीं तो जब्त होगा वाहन
अगर आप भी वाहन मालिक हैं, तो सावधान हो जाइए! हाल ही में सरकार की ओर से लाई गई नई वाहन स्क्रैप पॉलिसी के अनुसार पुराने वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। इस नीति के अनुसार यदि आपके पास 15 साल से ज्यादा पुराना वाहन है तो आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही यदि गाड़ी सड़क पर नजर आती है तो पुलिस इसे जब्त भी करेगी। बता दें कि सरकार की इस नीति के अनुसार पुरानी गाड़ियों को चलाने के एवज में आपको भारी जुर्माने का भी भुगतान करना पड़ सकता है। सरकार की यह नीति 1 जून 2024 से लागू हो जाएगी। अगर आपका वाहन भी 15 साल से ज्यादा पुराना है तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए, आइए समझते हैं:
क्यों आई यह नीति?
पुराने वाहन अत्यधिक प्रदूषण करते हैं, यही वजह है कि सरकार ज्यादा पुराने वाहनों को चलाने पर प्रतिबंध लगा रही है। पुराने वाहनों पर कार्रवाई करने का मकसद इन गाड़ियों को कबाड़ बनाना और सड़कों पर प्रदूषण कम करना है। इस पॉलिसी की घोषणा साल 2021 में की गई, यह नीति कमर्शियल एवं पैसेंजर वाहनों पर लागू होती है। इस नीति के अनुसार 15 साल से ज्यादा पुराने कमर्शियल वाहनों और 20 साल से ज्यादा पुरानी कार को प्रतिबंधित किया जाएगा।
क्या है सरकार का नया नियम?
एक अप्रैल 2023 के बाद पुराने वाहनों को वाहन मालिक सरकार द्वारा रजिस्टर्ड स्क्रैप सेंटर पर स्क्रैप करवा सकते हैं। लेकिन 1 अप्रैल 2024 से यह नियम बदल चुका है। सरकार के नए नियम के मुताबिक यदि अब 15 साल से अधिक पुरानी गाडियां सड़क पर दिखती है तो इसे सीधे स्क्रैप सेंटर भेजा जाएगा। साथ ही किसी प्रकार की सब्सिडी, छूट नहीं मिलेगा एवं वाहन मालिक पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
क्या करना चाहिए?
15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों को स्क्रैप सेंटर पर ले जाएं और स्क्रैप करवाएं। इसके कई फायदे होंगे। सबसे पहले तो आपको वाहन की कुल खरीद लागत का 4 से 6 प्रतिशत भुगतान किया जाएगा। यदि आपके वाहन की कॉस्ट 10 लाख रुपए है तो इसके स्क्रैप के बदले आपको 40 से 60 हजार रुपए तक दिए जाएंगे। साथ ही वाहन मालिक को एक स्क्रैप सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। अगर आप नए वाहन खरीदते हैं तो आपको 5% की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाती है। इसके अलावा तीसरा फायदा भी है, नई गाड़ी खरीदने पर आपको रजिस्ट्रेशन फी का भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा इसका चौथा फायदा भी है, आपको रोड टैक्स में भी 15 से 25% तक की छूट दी जाएगी।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT