500 किलोग्राम तक माल लोडिंग के लिए आया नया इलेक्ट्रिक वाहन, कीमत 1.35 लाख रुपए
अगर आप अपने बिजनेस के लिए कम कीमत में ज्यादा पेलोड कैपेसिटी वाला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन्स के लिए प्रसिद्ध कंपनी रिलॉक्स ईवी ने बिजली ट्रायो थ्री-व्हीलर ई-कार्ट लांच किया है। यह इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर उन छोटे और मध्यम व्यवसायों के एक शानदार ऑप्शन है जो कम कीमत में ज्यादा माल ढुलाई की सुविधा चाहते हैं। इस ई-कार्ट को दोपहिया और बड़े थ्री-व्हीलर के बीच की खाई को पाटने के लिए डिजाइन किया गया है, जो शहरी लॉजिस्टिक्स और लास्ट-माइल-डिलीवरी के लिए व्यावहारिक और इको फ्रेंडली समाधान प्रदान करता है।
रिलॉक्स ईवी बिजली ट्रायो थ्री-व्हीलर ई-कार्ट : 500 किलोग्राम की लोडिंग कैपेसिटी
थ्री-व्हीलर इलेक्ट्रिक कार्ट “बिजली ट्रायो” में 100-120 किमी की रेंज और 500 किलोग्राम तक की लोडिंग कैपेसिटी दी गई है। इसकी कीमत 1.35 लाख रुपये से शुरू होती है। जो लोकल टैक्स और सब्सिडी के अनुसार आपके शहर व राज्य में अलग-अलग हो सकती है। इस वाहन में 1200W मोटर (60V, IP67 रेटिंग) दी गई है। इसमें 3KW (NMC) डिटैचेबल/रिमूवेबल बैटरी है, जो फ्लेक्सिबल उपयोग की अनुमति देती है। इसमें साइन वेव 15-ट्यूब कंट्रोलर (60V-40 एम्प्स) और 40 एम्प्स (12-90V) पर रेटेड एमसीबी है।
सुरक्षित कार्गो बॉक्स के साथ या उसके बिना भी उपलब्ध
रिलॉक्स ईवी का बिजली ट्रायो ई-कार्ट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, पीछे की तरफ एक बड़ा कार्गो एरिया और टिकाऊपन और आराम के लिए कास्ट एल्युमिनियम एलॉय फ्रेम दिया गया है। यह सुरक्षित कार्गो बॉक्स के साथ या उसके बिना भी उपलब्ध है, जो विभिन्न व्यावसायिक आवश्यकताओं को पूरा करता है। इस डिजाइन का उद्देश्य मोबाइल वेंडिंग से लेकर अंतिम-मील डिलीवरी तक विभिन्न व्यावसायिक कार्यों के लिए प्रदर्शन और व्यावहारिकता को संतुलित करना है।
जानिए क्या कहते हैं सीईओ आवेश मेमन
रिलॉक्स ईवी के सह-संस्थापक और सीईओ आवेश मेमन का कहना है कि बिजली ट्रायो लॉजिस्टिक्स व्यवसायों की जरूरतों को पूरा करता है। साथ ही विकास और परिचालन दक्षता के लिए सस्टेनेबल और कॉस्ट इफेक्टिव ऑप्शन प्रदान करता है। यह उत्पाद छोटे और मध्यम व्यवसायों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और इसका उद्देश्य अधिक कुशल और पर्यावरण के अनुकूल शहरी परिवहन समाधानों में योगदान देना है।
अगर आप किसी भी कंपनी के ट्रक, मिनी ट्रक, पिकअप ट्रक, टैक्टर (ट्रेलर), टिपर और ट्रांजिट मिक्सर आदि कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं और आसान लोन की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें। यहां आपको कीमत, फीचर्स, वेरिएंट और स्पेशिफिकेशन्स की कंप्लीट जानकारी मिलेगी।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT