डॉ. अरुप बसु को ग्रीव्स कॉटन के डिप्टी जीएम बनाए
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी व्यवसाय में अग्रणी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। कंपनी में सीईओ और कार्यकारी निदेशक पद पर संजय बहल को नियुक्त किया है वहीं डॉक्टर अरूप बसु को ग्रीव्स कॉटन का उपप्रबंध निदेशक बनाया गया है। ये दोनो अधिकारी ग्रुप के सीईओ एवं एमडी नागेश बसवनहल्ली को रिपोर्ट करेंगे। बता दें कि GEMPL के सीईओ और कार्यकारी निदेशक के रूप में बहल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी व्यवसाय के त्वरित विकास का नेतृत्व करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इनके पास टैक्सटाइल्स, ब्राडकास्टिंग, टेक्नॉलॉजी जैसे प्रमुख व्यवसायों का लंबा अनुभव है। इसका लाभ ग्रुप को मिलेगा। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के नये प्रशासनिक अधिकारियों नियुक्तियों सहित कंपनी की अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं।
जानें, डॉ. बसु के बारे में
यहां बता दें कि ग्रीव्स कॉटन के उप प्रबंध निदेशक डॉक्टर अरूप बसु जीसीएल की दीर्घकालिक रणनीतियों के विकास और इनके निष्पादन का नेतृत्व करेंगे। वे इंजनों और खुदरा व्यापार में जीसीएल के समग्र कार्पोरेट उद्देश्य और विजन के कार्यान्वयन की देखरेख करेंगे। उन्हे पैकेजिंग रसायन और ऑटोमोटिव जैसे विनिर्माण का गहन व्यवसाय चलाने में 30 साल से अधिक का अनुभव है।
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी व्यवसाय 251% की वार्षिक राजस्व वृद्धि (Greaves Electric Mobility)
आपको बता दें कि ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में ई- स्कूटर, ई रिक्शा और ई ऑटो सेगमेंट शामिल हैं। यह समूह के अंदर सबसे तेजी से बढ़ते व्यवसायों में एक है। इसमें 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही के लिए कुल राजस्व का 38 प्रतिशत हिस्सा है जो इसका प्रतिनिधित्व करता है। इसमें 251 प्रतिशत की वार्षिक राजस्व वृद्धि हुई। इधर ग्रुप में नवीन नेतृत्व नियुक्तियों पर टिप्पणी करते हुए ग्रीव्स कॉटन के एमडी और ग्रुप सीईओ नागेश बसवनहल्ली ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारतीय व्यवसायों को बदलने और विकसित करने में उनका अपार अनुभव हमें अपने विकास में तेजी लाने में मदद करेगा। भविष्य का सामना करने वाले संगठनों के निर्माण में उनका नेतृत्व कौशल उनके संबंधित क्षेत्रों में विकास को गति देने में सक्षम होगा।
क्या है ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी
ग्रीव्स कॉटन की ई-मोबिलिटी यूनिट ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता है। इसने हाल ही 16 मई 2022 को तमिलनाडु के रानीपेट में अपने सबसे बड़े विद्युत वाहन निर्माण प्लांट की शुरूआत की। इस प्लांट का विधिवत उदघाटन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और राज्य के उद्योग मंत्री तंगम तेनारासु ने किया। कंपनी ने तेजी से बढ़ते घरेलू ईवी बाजार में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए अधिक यूनिट्स बेची थीं।
कंपनी के बिजनेस में 48 प्रतिशत की वृद्धि
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी नागेश बसावनहल्ली के अनुसार आम भारतीयों की वास्तविक दुनिया की परिवहन चुनौतियों को हल कर रहे हैं इसलिए आश्चर्यजनक वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही से लेकर वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही तक व्यवसाय में करीब 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT