Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
वोल्वो FM 420 4x2 ट्रैक्टर : भारत का पहला रोड ट्रेन सॉल्यूशन लॉन्च आयशर मोटर्स के शुद्ध लाभ में 18% की वार्षिक वृद्धि, तीसरी तिमाही के आंकड़े जारी गोदावरी इलेक्ट्रिक ने श्रीराम फाइनेंस से की साझेदारी, आसान शर्तों पर मिलेगा लोन बड़ी कंपनियों की लॉजिस्टिक्स जरूरतों के लिए लांच होंगे कई इलेक्ट्रिक एससीवी वीईसीवी ने आयशर प्रो एक्स स्मॉल ट्रकों के लिए नई मैन्युफैक्चरिंग लाइन शुरू की NHAI ने टोल प्लाजा पर दी नई सुविधा, अब आपका वाहन नहीं रोकेंगे टोल कर्मी इलेक्ट्रिक वाहनों पर 200 करोड़ की सब्सिडी देगी सरकार देशभर में ईवी चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए एसबीआई देगा सस्ता लोन, स्टैटिक से किया समझौता
विवेक तैलंग
13 जनवरी 2025

सेकेंड हैंड पिकअप ट्रक खरीदते समय रखें इन 3 खास बातों का ध्यान, नहीं होगा नुकसान

By विवेक तैलंग News Date 13 Jan 2025

सेकेंड हैंड पिकअप ट्रक खरीदते समय रखें इन 3 खास बातों का ध्यान, नहीं होगा नुकसान

जानें, सेकेंड हैंड पिकअप ट्रक की खरीदते समय ध्यान रखने वाली महत्वपूर्ण बातें

वर्तमान में व्यावसायिक गतिविधियां तेजी से बढ़ती जा रही है। बाजार के विस्तार के साथ ही कमर्शियल वाहनों की बिक्री में तेजी आई है। माल ट्रांसपोर्ट के लिए पिकअप ट्रक की बिक्री अधिक देखी जा रही है। पिकअप ट्रक (Pickup Truck) का इस्तेमाल अधिकांशत: माल ढुलाई में किया जाता है। ऐसे में बहुत से लोग ट्रांसपोर्ट बिजनेस के लिए पिकअप ट्रक खरीदने में रूचि दिखा रहे हैं। जिनके पास बजट कम है और जो नया पिकअप ट्रक नहीं खरीद सकते हैं, वे सेकेंड हैंड पिकअप ट्रक (Second Hand Pickup Truck) खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं। यदि आप भी गुड कंडीशन में कोई सेकेंड हैंड पिकअप ट्रक खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके बारे आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए ताकि आपको नुकसान न हो। 

आज हम ट्रक जंक्शन के माध्यम से आपको पिकअप ट्रक खरीदते समय प्रमुख 3 ऐसी बातों की जानकारी दे रहे हैं जिनका ध्यान रखना जरूरी है, ताकि आपको किफायती कीमत पर सेकेंड हेंड पिकअप ट्रक आसानी मिल सके, तो आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

सेकेंड हैंड पिकअप ट्रक का वर्ष चेक करें

सेकेंड हैंड पिकअप ट्रक (Second Hand Pickup Truck) खरीदते समय सबसे पहले यह देखना चाहिए कि यह पिकअप ट्रक कितना पुराना है। ऐसा इसलिए, क्योंकि अधिकांश कंपनियां 10 वर्षीय फाइनेंस प्रदान करती हैं। वहीं 10 साल से अधिक पुराने ट्रक को आसानी से फाइनेंस की सुविधा नहीं मिल पाती है। इसके अलावा आमतौर पर 10 साल से अधिक पुराना ट्रक उत्सर्जन मानकों को भी पूरा नहीं करता है, ऐसे में इनके उत्सर्जन परीक्षणों के फेल हो होने की संभावना रहती है। ऐसे में सेकेंड हैंड पिकअप ट्रक 10 साल से अधिक पुराना नहीं खरीदना चाहिए। इसके लिए आपको पिकअप ट्रक किस साल खरीद गया इसे अवश्य चेक करना चाहिए ताकि इससे यह अनुमान लगाया जा सके कि पिकअप ट्रक कितना पुराना है और इसे खरीदना कहां तक सही होगा। 

इंजन के पुर्जे और पिकअप की बाडी चेक करें

किसी भी गाड़ी में उसका इंजन सबसे अधिक महत्व रखता है। ऐसे में सेकेंड हैंड या पुराना पिकअप ट्रक (Second Hand Pickup Truck) खरीदते समय इसके इंजन को जरूर चेक करना चाहिए। इसके तहत इंजन ऑयल लीकेज या वाहन के नीचे ऑयल पैन से तेल टपकने की जांच करनी चाहिए। यह ढीले ऑयल ड्रेन प्लग या सील या ऑयल सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अलावा सभी तरल पदार्थ, टायर और ब्रेक की स्थिति और पिकअप के इलेक्ट्रिकल सिस्टम की भी जांच अवश्य करनी चाहिए। वहीं पिकअप की बाडी की जांच भी जरूर करनी चाहिए। यदि इसकी बाडी या इसके पुर्जों में जंग लगा है तो इससे यह आसानी से समझा जा सकता है कि इस पिकअप ट्रक का रखरखाव ठीक तरीके से नहीं किया गया है। ऐसे में इस तरह के पिकअप ट्रक को खरीदने से बचना चाहिए ताकि आपको इसकी रिपेयरिंग में अधिक पैसा नहीं खर्च करना पड़े। 

विश्वसनीय विक्रेता से ही करें सेकेंड हैंड पिकअप ट्रक की खरीद

सेकेंड हैंड पिकअप ट्रक (Second Hand Pickup Trucks) की खरीद करते समय सबसे बड़ी और अहम बात जो ध्यान रखने की है, वह यह है कि पुराने पिकअप ट्रक की खरीद हमेशा विश्वसनीय सेकेंड हैंड पिकअप विक्रता से ही करें। एक विश्वसनीय डीलर ही यह सुनिश्चित करेगा कि वाहन का निरीक्षण और सर्विस की गई है जिससे अंतिम उपयोगकर्ता को सर्वोत्तम लाभ मिल सके। इसके लिए विश्वसनीय डीलर, सेकेंड हैंड पिकअप ट्रक की हर पहलु से जांच के बाद ही इसका विक्रय करेगा। इतना ही नहीं कई ऐसे डीलर भी हैं जो बिक्री के बाद की सेवाएं भी प्रदान करते हैं। ऐसे आपको हमेशा विश्वसनीय पिकअप डीलर के माध्यम से ही पिकअप की खरीद सुनिश्चित करनी चाहिए।

कहां से मिलेगा सही और किफायती कीमत पर पिकअप ट्रक

ट्रक जंक्शन भारतीय ट्रक मॉडल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने वाला, भारत का सबसे तेजी से बढ़ता डिजिटल प्लेटफॉर्म है। हम कार्गो डिलीवरी और यात्री आवाजाही के विभिन्न पहलुओं के साथ आपके ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस की जरूरतों को समझते हैं। आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए, हम भारत में उपलब्ध सबसे बेस्ट कमर्शियल वाहनों के बारे में आपको डिटेल्स के साथ जानकारी प्रदान करते हैं। हमारी समर्पित प्रोफेशनल्स की टीम आपको एक छत के नीचे ट्रकों से संबंधित बेस्ट और सबसे प्रामाणिक सेवाएं प्रदान करने के लिए एक व्यापक रिसर्च प्रोसेस का पालन करती है। इसके माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन ट्रक, ट्रेलर, मिनी ट्रक, पिकअप, टिपर, ऑटो रिक्शा, टेंपो ट्रैवलर, ई-रिक्शा आदि कर्मिशल व्हीकल्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं आप यदि सेकेंड हैंड पिकअप ट्रक सहित अन्य कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो भी हम उसे किफायती कीमत आपको उपलब्ध कराते हैं। इतना ही नहीं हम आपको सेकेंड हैंड पिकअप ट्रक (Second Hand Pickup Trucks) खरीदने के लिए फाइनेंस (Loan) व ईएमआई (EMI) की सुविधा भी प्रदान करते हैं। यदि आप भी सैकेंड हैंड पिकअप खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए ट्रक जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट करके इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सेकेंड हैंड ट्रक पर लोन व ईएमआई की जानकारी के लिए क्लिक करें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top