टाटा मोटर्स के सभी बिजनेस यूनिट के लिए एक मार्केटिंग टीम बनाकर करेंगे नेतृत्व
रॉयल एनफील्ड, डिएगो इंडिया, हिंदुस्तान यूनी लीवर, वीजा, लैक्मे और स्टार इंडिया जैसी कई कंपनियों के मार्केटिंग विभाग में कई सालों तक अहम जिम्मेदारी निभाने वाले शुभ्रांशु सिंह टाटा मोटर्स में वाइस प्रेसिडेंट और डोमेस्टिक हेड ऑफ मार्केटिंग का पद संभालेंगे। शुभ्रांशु सिंह टाटा मोटर्स के सभी बिजनेस यूनिट के लिए एक मार्केटिंग टीम बनाएंगे और उसका नेतृत्व करेंगे। शुभ्राशु सिंह को मार्केटिंग में 20 साल से अधिक वर्षों का अनुभव है।
टाटा मोटर्स ने कहा कि कंपनी ने शुभ्रांशु सिंह को उपाध्यक्ष- मार्केटिंग डोमेस्टिक और आईबी, सीवीबीयू के रूप में 14 अक्टूबर, 2021 से नियुक्त किया है। टाटा के ऑटो प्रमुख के अनुसार शुभ्रांशु सिंह अपने साथ कई उद्योगों में काम करने का 22 सालों का एक समृद्ध अनुभव लेकर आए हैं। जो एचयूएल, डियाजियो इंडिया और वीजा इंक जैसे प्रतिष्ठित संगठनों में प्रभावशाली असाइनमेंट के जरिए हासिल किया है।
रॉयल एनफील्ड में ग्लोबल मार्केटिंग हेड रहते हुए कई सफल मॉडल किए जांच
शुभ्रांशु सिंह ने रॉयल एनफील्ड में ग्लोबल मार्केटिंग हेड के पद पर रहते हुए मोटरसाइकिल के कई मॉडलों को सफलतापूर्वक लांच किया। सिंह ने इंटरसेप्टर, थंडरबर्ड एक्स, मीटिऑर और ऑल न्यू क्लासिक मोटरसाइकिल जैसे सफल मॉडल्स लॉन्च करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यहां आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड में शुभ्रुांशु सिंह ने ब्रांड निर्माण और विपणन के सभी पहलुओं की जिम्मेदारी निभाई थी। उनके कार्यक्षेत्र में डिजिटल मार्केटिंग, मीडिया प्रबंधन, सामग्री विकास, उपभोक्ता और बाजार अंतर्दृष्टि, कॉर्पोरेट संचार, कार्यक्रम और समुदाय, ब्रांड इक्विटी और वास्तुकला, क्षेत्रीय विपणन के साथ-साथ कॉर्पोरेट शामिल थे।
22 साल का अनुभव अब टाटा मोटर्स के आएगा काम
शुभ्रांशु सिंह को 22 साल लंबा अनुभव है। सिंह ने कार्यकारी उपाध्यक्ष और विपणन प्रमुख के रूप में स्टार इंडिया, मार्केटिंग निदेशक के रूप में दक्षिण एशिया फॉर वीजा, नेशनल हेड कस्टमर मार्केटिंग एंड अकाउंट मैनेजमेंट के रूप में डियाजियो और हिंदुस्तान यूनिलीवर के साथ लंबे समय तक काम किया है। इन कंपनियों से सिंह का एक दशक लंबा जुड़ाव रहा है। शुभ्रांशु सिंह ने 1999 और 2010 के बीच एरिया सेल्स मैनेजर - डिटर्जेंट, कैटेगरी चैनल मैनेजर - स्किनकेयर, मार्केटिंग मैनेजर - लैक्मे और मार्केटिंग मैनेजर - घरेलू देखभाल के रूप में काम किया है।
यहां आपको बता दें कि शुभ्रांशु सिंह ने बीआइटी, रांची से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग करने के बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड, नई दिल्ली से मास्टर्स किया है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT