Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
17 Mar 2023
Automobile

स्मॉल कमर्शियल व्हीकल पर मिलेगी 1.20 लाख रुपए की सब्सिडी, जल्दी करें आवेदन

By News Date 17 Mar 2023

स्मॉल कमर्शियल व्हीकल पर मिलेगी 1.20 लाख रुपए की सब्सिडी, जल्दी करें आवेदन

टाटा, अशोक लेलैंड और महिंद्रा के 72 SCV वेरिएंट पर सब्सिडी के लिए 31 मार्च से पहले करें आवेदन

ट्रक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को अब सरकारी सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा। सरकार की इस योजना के तहत स्मॉल कमर्शियल व्हीकल की खरीद सब्सिडी प्रदान की जाएगी। साल 2023 में अगर आपको एससीवी सेगमेंट में वाहन खरीदने पर सब्सिडी का लाभ उठाना है तो आपको 31 मार्च 2023 से पहले आवेदन करना होगा। मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना के तहत टाटा, अशोक लेलैंड और महिंद्रा के स्मॉल कमर्शियल व्हीकल की खरीद 10 प्रतिशत या 60 हजार रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। इतनी ही सब्सिडी कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। यानी कि योजना के तहत अधिकतम सब्सिडी 1.20 लाख रुपये मिलेगी। सरकार की इस योजना के तहत आप 15 लाख रुपए की कीमत का वाहन खरीद सकते हैं। सब्सिडी का फायदा आपको ऑन रोड कीमत पर मिलेगा। अगर आप भी लघु वाणिज्यिक वाहनों पर सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट के साथे बने रहिए।

मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना में सब्सिडी

मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना का उद्देश्य युवाओं की इनकम के स्त्रोत बढ़ाने के लिए उन्हें परिवहन के कार्य से जोड़ना है। दरअसल, देश में माल परिवहन के लिए बड़ी संख्या में स्मॉल कमर्शियल वाहनों की जरुरत होती है। ट्रक मार्केट में स्मॉल कमर्शियल व्हीकल कैटेगरी के ट्रकों का योगदान सबसे ज्यादा है। स्मॉल कमर्शियल व्हीकल्स ट्रकों को एंट्री लेवल 4 व्हीलर ट्रक कहा जाता है। ये ट्रक ज्यादा तेजी से कार्गो डिलीवर करते हैं। स्मॉल कमर्शियल व्हीकल 225 Kg से लेकर 10700 Kg के ग्रॉस व्हीकल वेट में आते हैं। मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना के तहत केवल 7500 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू वाले वाहनों पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा।

जानें, किन लोगों को मिलेगा एससीवी पर सब्सिडी का लाभ

  • मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना में एससीवी पर सब्सिडी का लाभ 18 से 45 साल उम्र के युवाओं को मिलेगा।
  • एक परिवार से एक ही व्यक्ति को योजना में आवेदन कर सकता है।
  • यह योजना राजस्थान में चल रही है। आवेदन करने का पात्र राजस्थान का मूल निवासी है।
  • आवेदन करने वाला प्रार्थी स्वरोजगार का इच्छुक होना चाहिए।

मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना की खास बातें

  • राजस्थान की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने 1 दिसंबर 2022 को उद्योग भवन स्थित बीआईपी बोर्ड रूम में मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना को लांच किया था।
  • मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना में अनुदान के लिए ऐसे हल्के वाणिज्यिक वाहन शामिल है जिनसे परिवहन का कार्य किया जाता है।
  • योजना के तहत 15 लाख रुपए तक के लघु वाणिज्यिक वाहन (स्मॉल कमर्शियल व्हीकल) क्रय करने पर वाहन की ऑन रोड कीमत का अधिकतम 10 प्रतिशत अथवा 60 हजार (दोनों में से जो भी कम) का अनुदान राज्य सरकार से मिलेगा। वहीं समकक्ष/अधिक अनुदान संबंधित वाहन निर्माता कंपनी द्वारा दिया जाएगा। 
  • योजना के तहत कोई भी राजस्थान निवासी जिसकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य है, अपनी एसएसओ आईडी या mlvsy.rajasthan.gov.in के जरिए आवेदन कर सकता है। 
  • योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 निर्धारित की गई है।
  • प्रस्तुत आवेदन जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा जांच के बाद संबंधित कंपनी को भेजा जाएगा। 
  • कंपनी द्वारा दस्तावेज अपलोड कर परीक्षण के लिए दोबारा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्रों को भेजा जाएगा। वहां परीक्षण के बाद अनुदान स्वीकृत किया जाएगा। 
  • योजना के लिए तीन वाहन कंपनियों टाटा मोटर्स, अशोका लेलैंड और महिंद्रा एंड महिंद्रा को पात्र किया गया है। टाटा के 30, अशोका लेलैंड के 22 तथा महिंद्रा राइज के 17 वेरिएंट पर योजना लागू होगी।
  • योजना के अंतर्गत प्रदेश भर के 3300 व्यक्तियों को ''पहले आओ-पहले पाओ'' के आधार पर लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना में लघु वाणिज्यिक वाहनों में ट्रैक्टर, बस, ट्रक एवं रोड रोलर को शामिल नहीं किया गया है।
  • योजना का लाभ 15 लाख रुपए से अधिक ऑन रोड कीमत वाले वाहनों पर नहीं मिलेगा।

मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना की अधिक जानकारी

मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना की अधिक जानकारी के लिए इस लिंक https://mlvsy.rajasthan.gov.in/images/MLVVSYinformation.pdf पर क्लिक करें।

आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • जनआधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड

टाटा, अशोक लेलैंड व महिंद्रा के स्मॉल कमर्शियल व्हीकल 2023

मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना के तहत टाटा, अशोक लेलैंड और महिंद्रा के स्मॉल कमर्शियल वाहनों पर सब्सिडी मिलेगी। योजना के तहत आवेदक 72 वेरिएंट में से अपना वाहन चुन सकता है। योजना में टाटा के 30, अशोका लेलैंड के 22 तथा महिंद्रा राइज के 17 वेरिएंट शामिल किए गए हैं। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में जाने टाटा एससीवी, अशोक लेलैंड एससीवी और महिंद्रा एससीवी की जानकारी।

टाटा मोटर्स के SCV सेगमेंट में आने वाले टॉप 5 व्हीकल

  • टाटा योद्धा एक्स क्रू केबिन पिकअप 
  • टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स मिनी ट्रक
  • टाटा एस गोल्ड सीएनजी प्लस मिनी ट्रक
  • टाटा इंट्रा वी50 पिकअप
  • टाटा मैजिक ईवी वैन

अशोक लेलैंड के SCV सेगमेंट में आने वाले 5 बेस्ट व्हीकल्स

  • अशोक लेलैंड दोस्त स्ट्रांग पिकअप
  • अशोक लेलैंड दोस्त + पिकअप
  • अशोक लेलैंड दोस्त सीएनजी मिनी ट्रक
  • अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i2
  • अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i1

महिंद्रा एंड महिंद्रा के SCV सेगमेंट के टॉप 5 बेस्ट व्हीकल्स

  • महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक प्लस पिकअप
  • महिंद्रा ट्रेओ जोर थ्री व्हीलर
  • महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 पिकअप
  • महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक
  • महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 मिनी ट्रक

ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us