SML ISUZU की पूर्वी भारत में बाजार पकड़ होगी और मजबूत, ग्राहकों को मिलेंगे कई फायदे
देश की भरोसेमंद कमर्शियल व्हीकल कंपनी SML ISUZU ने पूर्वी भारत में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए रांची, झारखंड में एक नई डीलरशिप 'क्लिंग कार्स' शुरू की है। इस कदम से कंपनी अपने ग्राहकों के और करीब पहुंचेगी और उन्हे बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। यह कदम मुख्य क्षेत्रीय बाजारों में बेहतर सर्विस सपोर्ट देने पर कंपनी के फोकस को दिखाता है।
उद्घाटन समारोह में कंपनी के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे, जिनमें चीफ जनरल मैनेजर प्रशांत कुमार और जोनल बिज़नेस हेड ईस्ट जयंत खोसला शामिल थे। इस मौके पर कई खुश ग्राहकों को गाड़ियों की चाबियां सौंपी गईं, जो ग्राहक जुड़ाव और शानदार आफ्टर-सेल्स सर्विस के एक नए दौर की शुरुआत का प्रतीक है।
बाजार में ब्रांड की मौजूदगी होगी मजबूत
क्लिंग कार्स के डीलर प्रिंसिपल यशवर्धन कुमार ने SML ISUZU ब्रांड के प्रति अपना पूरा भरोसा जताया है। साथ ही इस डीलरशिप को क्षेत्रीय स्तर पर एक मिसाल बनाने की अपनी इच्छा बताई। उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करने और ग्राहकों को केंद्र में रखकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, ताकि बाजार में ब्रांड की मौजूदगी फिर से मजबूत हो सके।
नई डीलरशिप से यह होगा फायदा
यह नई डीलरशिप SML ISUZU की देशव्यापी ग्रोथ की यात्रा में एक और माइल स्टोन है। सफल लॉन्च इवेंट ने डीलरशिप टीम के समर्पण और इस पहल के पीछे की प्लानिंग को दिखाया। रांची आउटलेट के खुलने से एसएमएल इसुजु बाजार में अपनी गहरी पैठ बनाने, मजबूत सर्विस सपोर्ट देने और ग्राहकों की संतुष्टि पर लगातार ध्यान केंद्रित करने की अपनी रणनीति पर आगे बढ़ रहा है। इससे पूर्वी भारत के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में उसकी स्थिति और मजबूत होगी।
अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहनों की खरीदी करना चाहते हैं तो आप ट्रक जंक्शन पर विजिट कर सकते हैं और कमर्शियल वाहनों जैसे ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा, मिनी ट्रक, ट्रक, टिपर, पिकअप,ट्रांजिट मिक्सर और अन्य थ्री व्हीलर वाहनों के फीचर्स और लोन आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY