जानें, इलेक्ट्रिक वाहन नीति क्या है और इसमें किन वाहनों पर मिल रही है सब्सिडी
भारत में तेजी से बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों से तंग आकर अब अधिकतर लोगों ने बैटरी से चलने वाले वाहनों की तरफ रूख कर लिया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग में बढ़ावा देने और फॉसिल फ्यूल से चलने वाले वाहनों पर निर्भरता कम करने के लिए, भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति को पेश किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस नीति के तहत इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सब्सिडी दी जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सकें। यदि आप भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए इस नीति और इसके तहत मिलने वाले सभी लाभों की जानकारी ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं।
क्या है इलेक्ट्रिक वाहन? (What is Electric Vehicle?)
आपको बता दें, इलेक्ट्रिक व्हीकल एक प्रकार के वाहन होते हैं, जो पेट्रोल या डीजल जैसे फॉसिल फ्यूल से चलने के अलावा बैटरी से चलते हैं। फॉसिल फ्यूल से चलने वाले वाहनों में इंटरनल कंबस्शन इंजन (आईसीई) फॉसिल फ्यूल को जलाकर वाहन को पॉवर देता है। वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल में बैटरी से वाहन को पॉवर मिलती है। इलेक्ट्रिक वाहन इंजन से धुआं या किसी प्रकार की गैस नहीं निकलती हैं, जिससे प्रदूषण नहीं होता है। बता दें, EV के दो टाइप हैं, फुली इलेक्ट्रिक व्हीकल और हायब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल।
इलेक्ट्रिक वाहन नीति क्या है? (What is the Electric Vehicle Policy?)
भारत सरकार ने देश में निजी और सार्वजनिक परिवहन को इलेक्ट्रिफाई करने के लिए एक रोडमैप तैयार किया है। इलेक्ट्रिक वाहनों की सरकारी नीतियों में से एक नीति के तहत, भारत में फेम (FAME) योजना शुरू की गई। इसका पूरा नाम, फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया है। सरकार की इस योजना की तहत इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों और सप्लायर्स को विभिन्न प्रोत्साहन दिए जाते हैं।
फेम योजना क्या है? (What is FAME scheme?)
भारत में फेम स्कीम वर्ष 2015 में शुरू की गई थी, इसे इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन और बिक्री को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया था। इस स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों की वृद्धि और बिक्री को बढ़ावा देने के लिए, निर्माता कंपनियों को भारी प्रोत्साहन दिए गए। बता दें, फेम स्कीम के 1 पहले चरण को वर्ष 2015 में शुरू किया गया था, जो 31 मार्च 2019 तक रहा। फिर फेम स्कीम का दूसरा चरण अप्रैल 2019 में शुरू हुआ और यह 31 मार्च 2024 तक रहेगा।
* फेम स्कीम का पहला चरण (First phase of FAME scheme)
- EV की मांग पैदा करना, टेक्नोलॉजी पर फोकस करना और चार्जिंग स्टेशनों के लिए बुनियादी ढांचा बनाना है।
- इसमें सरकार ने लगभग 427 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भारत में इंस्टॉल किए थे।
* फेम स्कीम का दूसरे चरण (Second phase of FAME scheme)
- सार्वजनिक परिवहन के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन पर जोर देना
- 10,000 करोड़ रुपये का सरकारी बजट
- 10 लाख ई टू-व्हीलर रजिस्टर्ड वाहनों पर 20,000 प्रति वाहन की दर से प्रोत्साहन
कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी (Subsidy on commercial electric vehicles)
फेम योजना के तहत इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों पर सब्सिडी का लाभ मिला है, ये सब्सिडी इस प्रकार हैं :
- भारत में इलेक्ट्रिक बसों की खरीद बढ़ाने के लिए राज्य परिवहन निगमों को प्रति kWh 20,000 रुपये का प्रोत्साहन दिया जाता है।
- 2 करोड़ रुपये से कम लागत वाली ई-बसें और 15 लाख रुपये से कम लागत वाले कमर्शियल हाइब्रिड वाहन इस प्रोत्साहन के पात्र हैं।
- 5 लाख रुपये से कम कीमत वाले ई-रिक्शा या अन्य इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर भी इस प्रोत्साहन के पात्र हैं।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT