Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
फाडा रिपोर्ट 2025 : जून में 73,367 कमर्शियल वाहनों की बिक्री, टाटा ने बेचे सबसे ज्यादा वाहन Transport News : कमर्शियल वाहनों के लिए टैक्स सिस्टम में बदलाव, जानें नया नियम FADA रिपोर्ट : जून 2025 में थ्री व्हीलर बिक्री 1,00,625 यूनिट पहुंची, बजाज और महिंद्रा सबसे आगे TrucksUp ने लॉन्च की Safety 360 सेवा, अब डिजिटल ऑनबोर्डिंग होगी पहले से ज्यादा सुरक्षित पुरानी गाड़ियां अब नहीं होगी सीज! फ्यूल न देने का फैसला वापस अब सिर्फ 3 घंटे में दिल्ली से जयपुर की यात्रा, खुल गया नया एक्सप्रेसवे वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट जून 2025 : 1.7% की ग्रोथ, 5449 यूनिट बेची अशोक लेलैंड CV सेल्स रिपोर्ट : जून 2025 में घरेलू और निर्यात बाजार में 12,161 यूनिट की बिक्री
16 दिसंबर 2022

टाटा 1109जी एलपीटी ट्रक : अब शानदार माइलेज के साथ बचत होगी डबल

By News Date 16 Dec 2022

टाटा 1109जी एलपीटी ट्रक : अब शानदार माइलेज के साथ बचत होगी डबल

टाटा 1109जी एलपीटी ट्रक की सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

टाटा  (Tata) इंजिनीयरिंग एंड लोकोमोटिव कंपनी लिमिटेड जिसे दुनियाभर में टाटा मोटर्स के नाम से पहचाना जाता है, आज देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक में अपना सिक्का जमा रही है। बता दें कंपनी के इस मुकाम के पीछे इसकी ग्राहको की उम्मीद और भरोसा है। शायद ही देश में ऐसा कोई गांव या शहर होगा जहां टाटा मोटर्स के व्हीकल्स देखने को ना मिलते हो। इसके अलावा अगर हम भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में सबसे ज्यादा वाणिज्यिक वाहन बेचने वाली कंपनी की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम टाटा मोटर्स का ही आता है। कंपनी ने हमेशा ही अपने उपभोक्ता की जरूरत और सुरक्षा के अनुसार प्रोडक्ट्स अपडेट किए है। अब इसी को दौहराते हुए कंपनी ने अपने टाटा 1109जी एलपीटी ट्रक को निर्मित किया है। टाटा मोटर्स का ये ट्रक आपको कम कीमत में अच्छे फीचर्स, बेहतरीन माइलेज और दमदार इंजन के साथ में देखने को मिलता है। इस ट्रक में 6500 KG की पेलोड कैपेसिटी दी गई है। आज ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में हम आपको टाटा मोटर्स के टाटा 1109G एलपीटी ट्रक की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे है।

टाटा 1109G एलपीटी ट्रक की स्पेसिफिकेशन्स

टाटा मोटर्स के इस ट्रक में आपको 4 सिलेंडर और 3.8 एसजीआई एनए बीएस6, स्पार्क इग्निशन के साथ 114 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन देखने को मिलता है। इस ट्रक  (Truck) में अधिकतम 285 (न्यूटन मीटर) का टार्क है। टाटा के इस ट्रक की मदद से आप भारी से भारी सामान को आसानी से लाने लें जाने के लिए उपयोग में लें सकते है साथ ही ये आपकी मुश्किलों को दूर कर सफर को आसन और आराम दायक बनाता है। यदि हम इसके माइलेज की बात करें तो इस ट्रक में आपको 7.5 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता हैं। जो कम से कम फ्यूल में आपको मंजिल तक पहुंचाता हैं और आपका पैसा बचाता है। टाटा 1109जी एलपीटी ट्रक (Tata 1109g LPT Truck) का 11250 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है और इसे EGR + DOC + DPF + SCR + AMOX के साथ सभी उत्सर्जन मानदंडों को ध्यान में रखते हुए निर्मित किया गया है।

टाटा 1109जी एलपीटी ट्रक की बॉडी

टाटा मोटर्स का ये ट्रक 5217MM लंबाई, 2117MM चौड़ाई और 1822MM ऊंचाई के साथ 3800MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। इस ट्रक में आपको दो वाइपर के साथ में एक क्लियर और मजबूत विंडशील्ड देखने को मिलती है। 6 चक्के वाले इस ट्रक में 8.25X16-16PR फ्रंट टायर और 8.25X16-16PR रियर टायर है। इस टाटा ट्रक में आपको 300L & 430L water capacity Ltr. वाला एक बड़ा फ्यूल टैंक भी देखने को मिलता है। 

टाटा 1109जी एलपीटी ट्रक के फीचर्स

टाटा मोटर्स के इस ट्रक में आपको इसका Tilt and telescopic Power Steering स्टीयरिंग के साथ में 5-Speed गियर वाला गियरब़ॉक्स देखने को मिलता है। इस ट्रक को Adjustable ड्राइवर सीट और Multifunction इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ निर्मित किया गया है। टाटा मोटर्स के इस ट्रक में Reverse parking assistance भी दिया गया है। इसके अलावा पार्किंग ब्रेक के साथ Air Brakes ब्रेक आपको इस ट्रक में देखने को मिलते है। टाटा 1109जी एलपीटी ट्रक को Semi elliptical leaf spring with hydraulic double acting telescopic shock absorbers फ्रंट सस्पेंशन और Semi-elliptical Leaf spring रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। इस ट्रक में Single plate dry friction type - 280 dia क्लच देखने को मिलता है।

टाटा 1109जी एलपीटी ट्रक की कीमत

टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों की सुविधा के अनुसार ही अपने प्रोडक्ट्स की कीमत रखता आया है। कंपनी ने इस ट्रक का प्राइस भी किफायती रखा है। टाटा के इस टाटा 1109जी एलपीटी ट्रक 17.81 से 19.44 लाख रूपये (एक्स शोरूम कीमत) रखी गई है। यदि आपने भी इस ट्रक को खरीदने का मन बना लिया है तो आप इसे हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते है।

टाटा 1109जी एलपीटी ट्रक वेरिएंट और उनकी कीमत

टाटा मोटर्स के इस ट्रक में आपको 8 वेरिएंट्स देखने को मिलते है जो इस प्रकार है-
टाटा 1109जी एलपीटी 3800/कैब (Tata 1109g LPT 3800/CAB Truck)     : कीमत 17.81 - 18.40 लाख (एक्स शोरूम)
टाटा 1109जी एलपीटी 4920/एचएसडी (Tata 1109g LPT 4920/HSD)  : कीमत 17.81 - 18.50 लाख (एक्स शोरूम)
टाटा 1109जी एलपीटी 4920/रीफर्स (Tata 1109g LPT 4920/Reefers Truck) : कीमत 17.81 - 18.60 लाख (एक्स शोरूम)
टाटा 1109जी एलपीटी 3800/कंटेनर्स (Tata 1109g LPT 3800/Containers Truck) : कीमत 17.81 - 18.70 लाख (एक्स शोरूम)
टाटा 1109जी एलपीटी 3800/सीएलबी (Tata 1109g LPT 3800/CLB Truck) : कीमत 17.81 - 18.80 लाख (एक्स शोरूम)
टाटा 1109जी एलपीटी 3800/रीफर्स (Tata 1109g LPT 3800/Reefers Truck) : कीमत 17.81 - 18.90 लाख (एक्स शोरूम)
टाटा 1109जी एलपीटी 3800/एचएसडी (Tata 1109g LPT 3800/HSD Truck) : कीमत 17.81 - 19.00 लाख (एक्स शोरूम)
टाटा 1109जी एलपीटी 4920/कैब (ata 1109g LPT 4920/CAB Truck) : कीमत 17.81 - 19.10 लाख (एक्स शोरूम)

टाटा 1109जी एलपीटी ट्रक से जुड़े कुछ FAQ

Q.1 भारत में  टाटा 1109जी एलपीटी ट्रक की कीमत?
Ans टाटा मोटर्स के टाटा 1109जी एलपीटी ट्रक की भारत में 17.81 से 19.44 लाख रूपये (एक्स शोरूम कीमत) रखी गई है।

Q.2 टाटा 1109जी एलपीटी ट्रक के वरिएंट्स?
Ans. टाटा के इस ट्रक में आपको 8 वेरिएंट्स देखने को मिलते है जिनमें- टाटा 1109जी एलपीटी 3800/कैब, टाटा 1109जी एलपीटी 4920/एचएसडी, टाटा 1109जी एलपीटी 4920/रीफर्स, टाटा 1109जी एलपीटी 3800/कंटेनर्स, टाटा 1109जी एलपीटी 3800/सीएलबी, टाटा 1109जी एलपीटी 3800/रीफर्स, टाटा 1109जी एलपीटी 3800/एचएसडी और टाटा 1109जी एलपीटी 4920/कैब ट्रक शामिल है।

Q.3 टाटा 1109जी एलपीटी ट्रक की पेलोड क्षमता?
Ans. टाटा 1109जी एलपीटी ट्रक में आपको 6500 KG की पेलोड या लोड कैपेसिटी देखने को मिलती है।

Q.4 टाटा 1109जी एलपीटी ट्रक की इंजन क्षमता?
Ans. कंपनी के टाटा 1109जी एलपीटी ट्रक में आपको 4 सिलेंडर और 3.8 एसजीआई एनए बीएस6, स्पार्क इग्निशन के साथ 114 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन देखने को मिलता है, जिसकी अधिकतम 285NM टार्क है।

आपको बता दें ट्रक जंक्शन हमेशा ही भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपके पास उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स अपनी बेवसाइट के माध्यम से पहुंचाते है। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी सभी खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजाना पोस्ट की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आपने भी हमसे जुड़ने का मन बना लिया है तो आप हमसे हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks