टाटा एलपीटी 1512 ट्रक-ज्यादा पेलोड, ज्यादा प्रोफिट, ज्यादा माइलेज
भारत की टॉप कमर्शियल वाहन निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) दुनिया में सबसे ज्यादा भरोसे वाली कंपनी है। इसके प्रोडक्ट एडवांस्ड टेक्नॉलॉजी और उत्तम गुणवत्ता के साथ निर्मित किए जाते हैं। ट्रकों के निर्माण में यह कंपनी नये इनोवेशन करके इनके मॉडल्स को अपडेट करती रहती है। टाटा हाउस से आने वाला 6 चक्के (6 Wheeler) वाला टाटा 1512 एलपीटी ट्रक भी इन सभी मापदंडों पर खरा उतरता है। यह ट्रक (Truck)16 टन में आने वाला एक दमदार ट्रक है जिसकी पेलोड केपेसिटी 10,550 KG है। आईसीवी (ICV) सेगमेंट के अंतर्गत आने वाले इस शकि्तशाली ट्रक की माइलेज शानदार होने के कारण यह ईंधन की बचत करने वाला और ज्यादा पेलोड केपोसिटी के साथ ज्यादा प्रोफिट दिलाता है। आप भी यदि इस ट्रक को खरीदना चाहते हैं तो इसके स्पेसिफिकेशंस, कीमत, इंजन क्षमता एवं फीचर्स आदि की फुल जानकारी पाने के लिए हमारे साथ ट्रक जंक्शन पर बने रहें।
बॉडी निर्माण और इंजन केपेसिटी
टाटा मोटर्स के बेहतरीन ट्रक टाटा 1512 एलपीटी (Tata 1512 LPT) की बॉडी का निर्माण काफी मजबूती के साथ किया जाता है। बॉडी के ज्यादातर पार्ट स्टील से निर्मित होते हैं। यह गाडी तीन बॉडी साइज में आती है, 20 फीट, 22 फीट और 24 फीट। इनमें से आप कोई एक विकल्प चुन सकते हैं। यदि इसके लुक की बात करें तो ये टाटा मोटर्स का ट्रक गुड फ्रंट लुकिंग के साथ आता है। इसकी विंडशील्ड काफी चौड़ाई वाली है, जिसपर दो वाइपर लगे हैं। वहीं यहां तक चढ़ने के लिए मजबूत हैंडल और फुट स्टेप है। विंडशील्ड के ऊपर एक बड़ा मिरर है वहीं केबिन वाली विंडोज पर भी साइड मिरर दिए गए हैं। शानदार ग्रिल के साथ डबल बंपर है। हेलोजेन वाले हैडलैंप हैं। सुंदरन डिजायनयुक्त इंडीकेटर्स हैं। टाटा मोटर्स का लोगो और ब्रांडिंग लगी है। इसके अलावा बंपर पर रिफलेक्टर है, साइड में खिड़कियो और पीछे के बंपर पर भी रिफलेक्टर है। इससे वाहनों की सड़क पर सही सि्थति का पता चल जाता है। इस ट्रक के पीछे की साइड में आपको अच्छा लोड बॉडी एरिया मिल जाता है। ट्रक को जब बैक करना हो तो सेफ्टी के लिए रिवर्स सेंसर पार्किंग का यूज कर सकते हैं। इस ट्रक में सेफ्टी के लिए दोनो तरफ बॉडी सस्पेंशन के पास मजबूत ग्रिल दी गई है। टाटा 1512 एलपीटी ट्रक में 160 लीटर का फ्यूल टैंक है वहीं एडब्ल्यू टैंक भी दिया गया है। यह गाडी 4 सिलेंडर के साथ 3.3 लीटर एनजी बीएस 6 इन लाइन वाटर कूल्ड डायरेक्ट इंजेक्शन डीजल इंजन विद इंटरकूलर आती है। इस ट्रक में आपको 3300 सीसी का इंजन देखने को मिलता है जो 168 HP जेनरेट कर सकता है। इसके अलावा आपको बता दें टाटा 1512 एलपीटी ट्रक 390 एनएम का टॉर्क उत्पन्न कर सकता है। इससे कई कठिन कार्य पूरे किए जा सकते हैं। इसका व्हीलबेस 4200 एमएम का है और ग्राउंड क्लीयरेंस 225 है। इस ट्रक की ग्रेडेबिलिटी 21.8 प्रतिशत है।
टाटा 1512 एलपीटी ट्रक के स्पेसिफिकेशंस
टाटा 1512 एलपीटी ट्रक में काफी बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस हैं। यह ट्रक उच्च प्रदर्शन प्रदान करता है। यदि हम इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी इस ट्रक के साथ 6 kmpl का शानदार माइलेज देने का वादा करती है। टाटा मोटर्स का ये ट्रक के 6 चक्के में आता है जिसमें फ्रंट टायर 9 आर 20- 16 पीआर और रियर टायर 9 आर 20 – 16 पीआर साइज में हैं। इस ट्रक में पार्किंग ब्रेक के अलावा एयर ब्रेक भी हैं जो कि With Auto Slack Adjuster (Drum - Drum) and ABS हैं। यह ट्रक सिंगल प्लेट ड्राय फ्रक्सन टाइप 330 एमए डाया क्लच के साथ और जीबीएस- 40 गियरबॉक्स सिस्टम के अंतर्गत आता है। इसमें 5 स्पीड फॉरवार्ड और एक रियर गियर का गियरबॉक्स टिलएंड टेलीस्कोपिंग विद पावर स्टीयरिंग के साथ है। इसका पीछे का सस्पेंशन मजबूत कमानी पट्टे के साथ निर्मित है। फ्रंट सस्पेंशन पैराबोलिक लीफ सि्प्रंग हाइड्रोलिक डबल एक्शन शॉक एब्जॉर्बस और सेमी एलिप्टक लीफ सि्प्रंग रियर सस्पेंशन आता है।
केबिन और इंटीरियर्स फीचर्स जानदार
टाटा 1512 एलपीटी ट्रक का केबिन कस्टमाइजेबल बॉडी विकल्प के साथ आता है। यह डे केबिन के रूप में है। इसे पर्याप्त स्पेस के साथ पेश किया गया है। इसमें ड्राइवर सीट एडजस्टेबल है। इसे पूरी सेफ्टी का ध्यान रखते हुए डिजायन किया गया है। केबिन में आपको रिजनरेशन सि्वच्, मैग्जीन और वाटर बोतल स्पेस, मोबाइल चार्जर सर्किट, रिवर्स पार्किंग एसिसटेंस सिस्टम, टिल एंड टेलीस्कोपिंग और पावर स्टीयरिंग, साइड विंडो पर ऑटोमैटिक लॉक सिस्टम, वाइपर कंट्रोलर आदि कई आधुनिक सुविधाएं हैं।
टाटा एलपीटी 1512 कीमत और वांरटी
टाटा 1512 एलपीटी ट्रक की प्राइस (tata 1512 price) ग्राहकों के लिए इसकी अच्छी उपयोगिता और इसके इतने बढिया फीचर्स को देखते हुए अफोर्डेबल है। इस ट्रक की एक्स शोरूम प्राइस 22.46 लाख रुपये से 24.56 लाख रुपये तक है। वहीं ऑनरोड प्राइस(on road price) अलग-अलग शहरों में वहां के रोडटैक्स, पंजीयन एवं अन्य करों के साथ कम ज्यादा हो सकती है। इसके लिए आप हमारे ट्रक जंक्शन की वेबसाइट की विजिट कर सकते हैं। बता दें कि इस ट्रक के 10 वेरिएंट्स आते हैं। वहीं इसकी खरीद पर कंपनी की ओर से 3 साल या 3 लाख केएम तक चलने की वारंटी दी जाती है।
जानें, इस ट्रक की यूटिलिटी
आप यह ट्रक खरीदते हैं तो इसकी उपयोगिता भी जानना चाहेंगे। इस ट्रक को फल-सब्जी की ढुलाई सहित आप इसका उपयोग पार्सल एवं कूरियर, व्हाइट ग्रेन्स, इंडस्ट्रीयल सामान, एफएमसीजी, टेक्सटाइल्स आदि के ट्रांसपोर्ट के लिए आसानी से कर सकते हैं।
टाटा 1512 एलपीटी में है 6 पॉवर का दम
बता दें कि टाटा 1512 ट्रक को टाटा मोटर्स ने 6 पॉवर के साथ निर्मित है। यह ट्रक पॉवर ऑफ बिजनेस प्रोफिट, पॉवर ऑफ व्हीकल परफोर्मेंस, पॉवर ऑफ ड्राइिवंग कंफर्ट, पॉवर ऑफ कंवेंसिंग एंड कनेक्टिविटी, पॉवर ऑफ सेफ्टी एंड सिक्योरिटी और पॉवर ऑफ वेल्यू इन छह पॉवर्स के साथ आता है।
टाटा एलपीटी 1512 ट्रक के बारे में कुछ Faq-
सवाल-1. टाटा 1512 एलपीटी ट्रक कितने चक्के का ट्रक है?
जवाब- टाटा 1512 एलपीटी ट्रक में आपको 6 टायर्स देखने को मिलते है।
सवाल-2. टाटा 1512 एलपीटी ट्रक की जीवीडब्ल्यू कितनी है?
जवाब- टाटा मोटर्स के इस ट्रक का जीवीडब्ल्यू 16020 किलोग्राम है।
सवाल-3. टाटा 1512 एलपीटी ट्रक की पेलोड केपेसिटी क्या है?
जवाब- टाटा के इस ट्रक की पेलोड केपेसिटी 10,550 KG है।
सवाल-4. टाटा 1512 एलपीटी ट्रक का व्हीलबेस क्या है?
जवाब- टाटा 1512 एलपीटी ट्रक 4200 एमएम व्हीलबेस में आता है।
सवाल-5. टाटा 1512 एलपीटी ट्रक की माइलेज?
जवाब- टाटा मोटर्स के इस ट्रक में 6 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता है।
सवाल- 6. टाटा 1512 एलपीटी ट्रक के इंजन की पावर क्या है?
जवाब- . टाटा 1512 एलपीटी ट्रक के इंजन की पावर 168 एचपी है।
आपको बता दें ट्रक जंक्शन हमेशा ही भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपके पास उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स अपनी बेवसाइट के माध्यम से पहुंचाते है। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी सभी खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजाना पोस्ट की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आपने भी हमसे जुड़ने का मन बना लिया है तो आप हमसे हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT