Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
26 Jan 2023
Automobile

कंपेयरिंग: टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक v/s महिंद्रा जायो ट्रक

By News Date 26 Jan 2023

कंपेयरिंग: टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक v/s महिंद्रा जायो ट्रक

इन दोनो की तुलना से जानें, कौनसा ट्रक है ज्यादा बेस्ट

भारतीय ट्रक इंडस्ट्री में माल ढोने के लिए सबसे ज्यादा डिमांड पिकअप ट्रकों की रहती है। ये ट्रक छोटे शहरों में इंटरसिटी ट्रांसपोर्टेशन से लेकर महानगरों के अंदरूनी क्षेत्रों में अंतिम मील डिलीवरी के लिए बेस्ट कमर्शियल व्हीकल्स माने जाते हैं। भारत की शीर्ष सीवी निर्माता टाटा मोटर्स का 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक (पिकअप) मॉडल 2223 और महिंद्रा एंड महिंद्रा हाउस से आने वाला लेटेस्ट मॉडल महिंद्रा जायो ट्रक दोनों ही देश में खास लोकप्रिय बनें हुए हैं। यदि हम इनकी तुलना करें, तो ये दोनों मॉडल कई स्पेसिफिकेशंस में समानताएं रखते हैं, जबकि कई मायनों में ये अलग अलग हैं। यूं तो ये दोनों ही ट्रक बेहतर डिजायन और हाई क्वालिटी के साथ पेश किए गए हैं। ग्राहकों में इन दोनों कंपनियों के प्रति पूर्ण भरोसा है। यहां  तुलनात्मक तौर पर देखा जाए तो टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक का इंजन 100 एचपी और महिंद्रा जायो ट्रक इंजन 80 एचपी पावर प्रदान करता है। ये दोनो ट्रक मॉडल चार चक्के में आते हैं और एलसीवी सेगमेंट के अंतर्गत हैं। दोनों के फ्यूल टैंक केपेसिटी 60 लीटर है। वहीं इनकी शानदार माइलेज, ज्यादा लोड एरिया, बेस्ट पिकअप पावर, फ्यूल एफिसिएंसी, बेहतर इंजन क्षमता, आकर्षक फ्रंट लुकिंग आदि ऐसी विशेषताएं हैं जो ग्राहकों को अपनी ओर खींचती हैं।  ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में इनके प्रमुख स्पेसिफकेशंस, फीचर्स, माइलेज, कीमत आदि की फुल जानकारी के साथ कंपेयरिंग की जा रही है। इसे अवश्य पढें और शेयर करें।  

टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक OR महिंद्रा जायो ट्रक में खास अंतर

टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक और महिंद्रा जायो ट्रक में कई स्पेसिफिकेशंस के आधार पर अंतर है जो इस प्रकार है-:

इंजन परफोर्मेंस-:

टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक में 4 एसपीएसीआर बीएस-6 एमिशन नोर्म्स का इंजन आता है। यह इंजन 300 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन चार सिलेंडर्स के साथ है। वहीं  महिंद्रा जायो ट्रक में चार सिलेंडर्स के साथ एमडीआई टैक्नीक विद ईसीआर + एससीआर टेक्नीक का इंजन आता है। इसका इंजन 220 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इन दोनों के इंजन पावरफुल हैं।

जीवीडब्ल्यू

टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक का जीवीडब्ल्यू 4650 किलोग्राम है, जबकि महिंद्रा जायो ट्रक का जीवीडब्ल्यू 4990 किलोग्राम है।

पेलोड एरिया 

टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक में पेलोड केपेसिटी 2267 किलोग्राम आती है। इसका लोडिंग एरिया लार्जेस्ट है। वहीं दूसरी ओर महिंद्रा जायो ट्रक में 3220एमए  x 1920 एमएम का बिगर लोड बॉक्स आता है। कंपनी ने इसे बेस्ट इन क्लास पेलोड स्पॉन लोडिंग के साथ पेश किया है।  
स्टीयरिंग और गियरबॉक्स -:  टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक के अंतर्गत G-400- 5 फॉरवर्ड +1 रिवर्स गियर के साथ गियरबॉक्स मिलता है। इसका पावर स्टीयरिंग है और इसमें मैन्युअल सिंक्रोमेश, पीटीओपी टाइप ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। इसके अलावा महिंद्रा जायो ट्रक में पावर स्टीयरिंग के साथ 5 फॉरवर्ड +1 रिवर्स का गियरबॉक्स आता है। इसका ट्रांसमिशन मैन्युअल है।

व्हीलबेस

टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक का व्हीलबेस 2955 एमएम आता है जबकि  महिंद्रा जायो ट्रक का व्हीलबेस 2654 एमएम है। इस तरह देखा जाए तो व्हीलबेस  टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक का ज्यादा है।

ब्रेक सिस्टम और टायर साइज

टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक (लॉरी) में पार्किंग ब्रेक के अलावा हाइड्रोलिक ब्रेक आते हैं। इसके टायर साइज की बात करें तो इसके फ्रंट टायर 7.00 R 16 LT, 12 और इसी साइज में रियर टायर आते हैं। दूसरी ओर महिंद्रा जायो ट्रक में पार्किंग ब्रेक्स दिए गए हैं। इसके टायर 7.0 x 16  14 पीआर फ्रंट और रियर टायर आते हैं।

माइलेज और हाई स्पीड कंपेयर

टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक का माइलेज 10 kmpl है, जबकि महिंद्रा जायो ट्रक में 11 kmpl माइलेज देखने को मिलता है। दोनों ट्रकों की अधिकतम स्पीड 80 kpmh है।

अन्य खास फीचर्स

टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक और महिंद्रा जायो ट्रक के कई खास फीचर्स हैं। इनमें टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक में आपको डेक बॉडी के साथ केबिन मिलता है। यह ऑल स्टी एसएफसी केबिन है। वहीं महिंद्रा जायो ट्रक का केबिन बॉडी कस्टमाइजेबल है। यह डे केबिन के रूप में है। इन दोनो ट्रकों में स्टडर्ड सीट और ड्राइवर इंफो डिस्प्ले, मोबाइल चार्जर सर्किट,  बोतल होल्डर, म्यूजिक सिस्टम आदि सुविधाएं आती हैं।

इन ट्रकों की उपयोगिता

टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक का उपयोग आप फ्रूट एंड वेजिटेबल, गैस सिलेंडर्स, कोल्ड ड्रिंक्स, मिल्क केन, टेंट हाउस सामान, एफएमसीजी, डेयर प्रोडक्ट्स आदि के परिवहन के लिए कर सकते हैं। वहीं महिंद्रा जायो ट्रक ई- कॉमर्स पार्सल, कूरियर, एफएमसीजी, कंटेनर, पोल्ट्री, वाटर टैंक आदि के ट्रांसपोर्ट के लिए यूज किया जा सकता है।

कीमत कंपेयरिंग

टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक की एक्स शोरूम प्राइस 12.03 लाख रुपये से 12.78 लाख रुपये तक है। वहीं महिंद्रा जायो ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 9.98 लाख रुपये से 10.40 लाख रुपये है। कीमत की तुलना से देखा जाए तो महिंद्रा जायो ट्रक सस्ता आता है।

Faq-: टाटा 407 गोल्ड SFC 29 WB ट्रक OR महिंद्रा जायो ट्रक की तुलना के आधार पर पूछे जाने वाले सवाल:-

सवाल-1. टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक और महिंद्रा जायो ट्रक कितने चक्के के हैं?
जवाब- देश के ये दोनों पॉपुलर ट्रक चार चक्के में आते हैं।

सवाल-2. टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक और महिंद्रा जायो ट्रक की फ्यूल टैंक केपेसिटी क्या है?
जवाब- ये दोनों ही ट्रक 60 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी में आते हैं।

सवाल-3. टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक की जीवीडब्ल्यू क्या है?
जवाब- टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक का जीवीडब्ल्यू 2267 किलोग्राम है।

सवाल-4. महिंद्रा जायो ट्रक का व्हीलबेस कितना है।
जवाब- महिंद्रा जायो ट्रक को 2654 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

सवाल-5. टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक की माइलेज क्या है?
जवाब- यह ट्रक 10 kmpl का शानदार माइलेज प्रदान  करता है।

सवाल-6. टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक और महिंद्रा जायो ट्रक में कौनसा ट्रक सस्ता है?
जवाब- महिंद्रा जायो ट्रक टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 29 डब्ल्यूबी ट्रक की तुलना में सस्ता है। इसकी  एक्स शोरूम कीमत 9.98 लाख से 10.40 लाख रुपये है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us