टाटा 710 एलपीटी ट्रक जानें कीमत, पेलोड और शानदार फीचर्स सहित फुल जानकारी
कमर्शियल वाहनों में टाटा मोटर्स के ट्रकों की अपनी अलग ही पहचान है। यह ट्रक इंटरमीडिएट वाणिज्यिक वाहनों में ज्यादा पेलोड और शानदार माइलेज के लिए जाने जाते है। आईसीवी सेगमेंट के इस ट्रक का उपयोग पार्सल एवं कुरियर, पाइप, व्हाइट गुड्स, एलपीजी सिलेंडर एवं टेक्सटाइल्स के ट्रांसपोर्टेशन के लिए किया जाता है। चार चक्के वाले इस ट्रक का जीवीडब्ल्यू 7490 Kg है और पेलोड क्षमता 4670 Kg है। आकर्षक फीचर्स और शानदार माइलेज के कारण इस ट्रक का वाणिज्यिक वाहनों में अद्वितीय स्थान है। टाटा 710 एलपीटी ट्रक आईसीवी सेगमेंट के अंतर्गत आता है साथ ही लोडिंग एरिया लंबा होने से ज्यादा माल लोड किया जा सकता है। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में इसके सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, कीमत आदि की पूरी जानकारी दी जा रही है।
टाटा 710 एलपीटी के मुख्य स्पेसिपिकेशंस
बता दें कि टाटा 710 एलपीटी ट्रक उच्च प्रदर्शन प्रदान करने वाला एक शक्तिशाली वाणिज्यिक वाहन है। इसकी प्रमुख स्पेसिफिकेशंस इस प्रकार हैं।
- इसकी शानदार माइलेज 9 Kmpl है, इससे ईंधन की बचत होती है।
- कंपनी ने इस ट्रक को बीएस 6 मानक इंजन विकल्प के साथ पेश किया है।
- इसमें लंबी लोड बॉडी के कारण अधिक भार वहन की क्षमता है।
- इस ट्रक में एयर ब्रेक एवं पार्किंग ब्रेक आते हैं।
- इसकी कीमत ग्राहकों की आसान पहुु़ंच और किफायत प्रदान करने वाली है।
- इसकी ग्रेडेबिलिटी 27 प्रतिशत है।
फ्रंट लुकिंग
टाटा 710 एलपीटी ट्रक की विंडशील्ड एकदम आकर्षक दिखती है। यह पर्याप्त लंबाई और चौड़ाई में है। विंडशील्ड के नीचे वाले हिस्से पर सफेद बार्डर है। वहीं हैडलाइट्स के साथ फॉगलाइट्स भी हैं। मजबूत इंडीकेटर्स हैं सेफ्टी कार्नर के साथ हैं। मजबूत बंपर पर टाटा 710 एलपीटी का लोगो लगा है। वहीं मध्य में टाटा मोटर्स का लोगो है।
केबिन
टाटा 710 एलपीटी ट्रक बॉडी केबिन के साथ आता है। यह चेचिस के साथ है वहीं यह ट्रक डे केबिन के साथ निर्मित है। इसमें 5 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स गियरबॉक्स मिलता है। वहीं ट्रांसमिशन मैन्युअल है। स्टीयरिंग टिल एंड टेलीस्कोपिंग पावर स्टीयरिंग है। ड्राइवर सीट कंफर्ट और एडजस्टेबल है। इसके अलावा एक अन्य सीट भी कंपर्टेबल है। केबिन में मोबाइल चार्जर बॉक्स, यूटिलिटी बॉक्स आदि सुविधाएं हैं।
इंजन
टाटा 710 एलपीटी ट्रक का इंजन सिलेंडर के साथ 4 एसपीसीआर इंजन के साथ है जो 101.38 HP की शक्ति प्रदान करता है। वहीं यह ट्रक 300 NM का टार्क उत्पन्न करता है। इससे कई प्रकार के कठिन कार्य पूरे किए जा सकते हैं।
डायमेंशन
टाटा 710 एलपीटी का व्हीलबेस 38,00 एमएम है। इसकी लंबाई 6260 एमएम एवं चौड़ाई 3,000 एमएम है। इसे कंपनी ने बेहतरीन तरीके से डिजायन किया है। इसके डायमेंशन को देख कर ग्राहक प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकते और तुरंत इस ट्रक को खरीदना चाहते हैं।
सस्पेंशन
टाटा 710 एलपीटी ट्रक का फ्रंट सस्पेंशन सेमी एलिप्टिकल मल्टी लीफ स्प्रिंग एवं 2 एनओ हाईड्रोलिक डबल एक्टिंग शॉक एब्जॉर्बर एक्जिीयरली स्प्रिंग रियर सस्पेंशन के साथ आता है।
टायर साइज
टाटा 710 एलपीटी ट्रक 8.25 & 16-16 पीआर फं्रट टायर एवं 8.25 & 16 - 16 पीआर रियर टायर के साथ आता है।
कीमत
टाटा 710 एलपीटी ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 13.96 लाख से 14.69 लाख रुपये है। यह कीमत कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उचित रूप से तय की है।
वेरिएंट
इस ट्रक के दो वेरिएंट हैं। इनमें पहला टाटा 710 एलपीटी 3000 / कैब एवं दूसरा टाटा 710 एलपीटी 3000/ एचडी है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT