154 किलोमीटर की शानदार रेंज के साथ अन्य कई खासियतें हैं टाटा ऐस ईवी में
ऑटोमोबाइल क्षेत्र के नंबर वन खिलाड़ी टाटा मोटर्स ने हाल ही अपने सबसे पॉपुलर मिनी इलेक्ट्रिक ट्रक टाटा ऐस इलेक्ट्रिक को नेपाल में लांच कर दिया है। नेपाल में इसने अपने अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर सिप्राडी ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ यह TATA ACE EV लांच की है। टाटा मोटर्स ने टाटा ऐस मिनी इलेक्ट्रिक वेरिएंट की नेपाल में डिलीवरी शुरू कर दी है। ऐस ईवी मिनी ट्रक का पहला बेड़ा काठमांडू पहुंच गया है। टाटा मोटर्स का यह ऐस ईवी 154 किलोमीटर प्रति चार्ज की शानदार रेंज प्रदान करता है। कंपनी के दावे के अनुसार टाटा ऐस ईवी उसका इवोजेन पावरट्रेन वाला पहला प्रोडक्ट है। यह मजबूत मोटर और लांग लाइफ वाली बैटरी कैपेसिटी के अलावा कई अन्य स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ निर्मित है। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में टाटा ऐस ईवी मिनी ट्रक की पूरी जानकारी के साथ कंपनी की खास उपलब्धियों पर प्रकाश डाला जा रहा है।
टाटा ऐस ईवी की ये हैं खासियतें
कंपनी की ओर से जारी बयान में टाटा ऐस सीरीज के ऐस ईवी के बारे में कहा गया है कि यह वाहन ट्रैकिंग एवं कुशल बेड़ा प्रबंधन के लिए सभी सुविधाओं से लैस है। इसमें टेलीमैटिक्स सिस्टम है। इसकी रेंज 154 km प्रति चार्ज है। वहीं ड्राइविंग रेंज को बढ़ाने के लिए इसमें एडवांस्ड बैटरी कूलिंग सिस्टम दिया गया है। बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के साथ यह सुरक्षित ड्राइव प्रदान करता है। इसमें आपको 130 NM का हाई टॉर्क मिलता है। यह 27 Kw कैपेसिटी की मोटर से संचालित है जो 36 hp पावर की मजबूत मोटर है। टाटा ऐस इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक में 22 प्रतिशत ग्रेडेबिलिटी मिलती है। वहीं नेपाल की जलवायु और आवश्यकताओं के अनुसार इसका डिजायन फिट है। यह इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक ऐस ईवी अंतिम मील डिलीवरी के लिए टाइम बाउंड सर्विस प्रदान करता है।
नेपाल के सीवी मार्केट में टाटा की मजबूत पकड़
टाटा मोटर्स की ओर से नेपाल में अपने एकमात्र अधिकृत वितरक सिप्राडी ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ टाटा की सबसे लोकप्रिय सीरीज ACE का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लांच किया है। कंपनी ने मई 2023 में इसे भारत में लांच किया गया था। अब टाटा ऐस ईवी मिनी ट्रक काठमाडू में धूम मचाएगा। इसकी पहली खेप नेपाल में ग्राहकों तक पहुंचा दी गई है। टाटा मोटर्स के इसे बड़े कदम से उसकी नेपाल के कमर्शियल मार्केट में मजबूत पकड़ हो गई है। वहीं नेपाल में टाटा ऐस ईवी की लांचिंग पर कंपनी ने कहा है कि यह विश्व बाजार में उसकी ईवी क्षेत्र में पहली शुरूआत है। इलेक्ट्रिक वेरिएंट से टाटा मोटर्स पर्यावरण को अनुकूल रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता निभा रही है। भारत के बाद अब नेपाल में भी स्वच्छ परिवहन की दिशा में प्रगति होगी।
भारत में टाटा ऐस ईवी की लांचिंग
टाटा मोटर्स का लोकप्रिय कार्गो टाटा ऐस (छोटा हाथी) भारत में लाखों लाेगों के लिए रोजगार का साधन बनी हुई है। कंपनी ने मई 2022 में भारत में टाटा ऐस इलेक्ट्रिक वेरिएंट लांच किया था। भारत में टाटा ऐस ईवी मिनी ट्रक की कीमत ₹ 9.21-9.22* लाख रुपए है। टाटा ऐस छोटा हाथी के 9 मॉडल बाजार में उपलब्ध है। जिनमें 3 पेट्रोल, 3 डीजल, 2 सीएनजी और 1 इलेक्ट्रिक वेरिएंट में आते हैं।
टाटा ऐस पेट्रोल
- टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स
- टाटा ऐस गोल्ड
- टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल
टाटा ऐस डीजल
टाटा ऐस सीएनजी
टाटा ऐस इलेक्ट्रिक
- टाटा ऐस ईवी
टाटा मोटर्स के ग्रीन मोबिलिटी में बढ़ते कदम अब विदेशों तक पहुंचे
भारतीय सीवी निर्माताओं में टाटा मोटर्स का नाम सबसे पहले आता है। यह कंपनी भी भारत की ईवी क्रांति में महत्वपूर्ण योगदान के लिए तत्पर है। टाटा ग्रुप इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण में कई शानदार कार मॉडल से लेकर ट्रक पेश कर चुका है। इसका टाटा अल्ट्रा टी-7 इलेक्ट्रिक ट्रक और टाटा ऐस ईवी काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। टाटा ऐस ईवी ने तो इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन सेगमेंट में लोकप्रियता के रिकाॅर्ड तोड़ दिए। टाटा मोटर्स के ग्रीन मोबिलिटी में बढ़ते कदम अब विदेशों तक पहुंच गए हैं।
ऐस ईवी कार्गो मोबिलिटी में मील का पत्थर
टाटा मोटर्स के टाटा ऐस ईवी मिनी ट्रक की नेपाल में की गई लांचिंग के दौरान टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रमुख अनुराग मेहरोत्रा ने कहा कि टाटा ऐस ईवी की शुरूआत नेपाल में शून्य उत्सर्जन कार्गो मोबिलिटी प्रदान करने की हमारी यात्रा में एक मील का पत्थर है। यह नेपाल के सीवी मार्केट में लक्ष्यों को शून्य से शिखर तक पहुंचा सकता है।
सिप्राडी ट्रेडिंग लिमिटेड ने जताई खुशी
टाटा मोटर्स द्वारा नेपाल में अपने इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक टाटा ऐस ईवी के लांचिंग समारोह में सिप्राडी ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष एसजेबी राणा ने कहा कि हमें टाटा मोटर्स के साथ ऐस ईवी लांच करते हुए खुशी हो रही है। यह नेपाल के पर्यावरण अनुकूल ट्रासपोर्टेशन के लिए एक नये युग की शुरूआत है। पिछले कई दशकों से टाटा मोटर्स और सिप्राडी ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड मिल कर काम कर रहे हैं। राणा ने टाटा मोटर्स के बेहतरीन उत्पादों की खुल मन से सराहना करते कहा कि यह कंपनी टिकाऊ भविष्य के लिए श्रेष्ठतम वाहनों का उत्पादन करती है। नेपाल के स्वच्छ और हरित वातावरण में टाटा मोटर्स का आगे भी योगदान मिलता रहेगा।
सम्बंधित खबर : टाटा के टॉप 5 मिनी टिपर : कम लागत में ज्यादा मुनाफा, कारोबार में जबरदस्त इजाफा
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT