जानें, टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस मिनी ट्रक क्यों है बेहद खास
टाटा ऐस गोल्ड सीरीज का मिनी ट्रक भारत में बेहद लोकप्रिय हुआ है। टाटा का ये मिनी ट्रक डीजल ईंधन विकल्प के साथ मार्केट में उतारा गया है। टाटा ऐस गोल्ड मॉडल की तुलना में टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस काफी बेहतरीन पिकअप प्रदान करता है। यही वजह है कि छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए यह मॉडल काफी बेहतरीन विकल्प है। यह मिनी ट्रक 700 सीसी का जबरदस्त इंजन कैपेसिटी के साथ आता है। यह व्हीकल बेहद किफायती और अच्छी माइलेज प्रदान करता है। अगर आप अपने बिजनेस को बढ़ाने और नए बिजनेस की शुरुआत करने के लिए किफायती कार्गो व्हीकल की तलाश में हैं तो टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस मॉडल शानदार है।
ट्रक जंक्शन के इस पोस्ट में हम टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस मिनी ट्रक के बारे में, ट्रक की विशेषता, फीचर्स और इससे जुड़ी अन्य जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
ये है इस मॉडल की खासियत
बता दें कि मौजूदा टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस को सर्वोत्तम तकनीक के साथ फिर से डिजाइन किया गया है, ताकि हमारे ग्राहकों को ज्यादा अपटाइम और बेहतरीन माइलेज मिल सके। साथ ही इस मॉडल की वजह से उनकी आमदनी भी बढ़ सके। टाटा ऐस गोल्ड डीजल की तुलना में टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस में ढेर सारे प्लस पॉइंट हैं।
6.03 लाख रुपए (एक्स शो रूम कीमत) कीमत में Tata Ace Gold Diesel+ 14.7Kw की हाई पावर कैपेसिटी और 45NM का पिकअप के साथ आता है। साथ ही इसमें 27.5% की ग्रेडेबिलिटी भी मिल जाती है, जिससे वाहन पर कंट्रोल और चढ़ाई पर वाहन चलाना आसान हो जाता है। इसमें एक सिंपल 2- सिलेंडर इंजन है। यह मजबूत लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन के साथ आता है।
अप-टाइम, माइलेज और आमदनी
Tata Ace Gold Diesel+ मॉडल को BS6 तकनीक के साथ डिजाइन किया गया है, जिससे इसका परफॉरमेंस काफी बेहतर हो जाता है। साथ ही इससे व्यापारियों का मुनाफा भी बढ़ता है। इस वाहन से तीन चीजें बेहतर हो जाती है, पहला अप टाइम, दूसरा माइलेज और तीसरी आमदनी।
अपटाइम की बात करें तो Tata Ace Gold Diesel + की अपटाइम काफी अच्छी है, जिससे इस वाहन को लंबे समय तक काम में लिया जा सकता है। आराम से इस वाहन के जरिए आप अपने फेरों (ट्रिप) की संख्या बढ़ा सकते हैं। दूसरी खास बात है इसकी माइलेज। इसकी तकनीक वाहन में ईंधन की बचत सुनिश्चित करती है। ग्राहक को 22-23 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है जिससे वाहन चलाने की लागत (रनिंग कॉस्ट) में कमी आती है। वहीं आमदनी की बात करें तो टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस ऑपरेटिंग लागत काफी कम है। ज्यादा माइलेज की वजह से Tata Ace Gold Diesel + के ग्राहक की आमदनी में बढ़ोतरी होती है।
ये सुविधाएं भी मिलेगी
बता दें कि 2 वर्ष/72000 किमी की वारंटी के साथ यह वाहन आता है। Tata Ace Gold Diesel+ लाखों भारतीय व्यापारियों की जरूरतों को पूरा करता है। साथ ही यह अपनी श्रेणी में सबसे कम परिचालन लागत और उच्च आमदनी की क्षमता के साथ आता है। टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस मिनी ट्रक छोटे व्यापारियों के लिए बेहद खास है। यह मिनी ट्रक 750 किलोग्राम की बेहतरीन पेलोड क्षमता के साथ आता है जो भारत के मुश्किल ट्रैक पर आसानी से सफर करने में सक्षम है।
पावर, जीवीडब्ल्यू और व्हीलबेस
यह टाटा ऐस का ये मॉडल 20 एचपी पावर क्षमता के साथ आता है, जिससे यह आसानी से पूरी पेलोड को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा पाता है। इस मिनी ट्रक की GVW यानी ग्रॉस व्हीकल वेट की बात करें तो यह 1675 किलोग्राम है। वहीं इसका व्हीलबेस 2100 एमएम है, जिससे यह सड़क पर अपनी मजबूत पकड़ बना पाता है।
इंजन, फ्यूल टैंक, पेलोड और माइलेज
यह टाटा मिनी ट्रक 2 सिलेंडर 700सीसी डीआई इंजन के साथ आता है, जो बेहद अत्याधुनिक है। यह 30 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आता है, वहीं इसकी माइलेज 22 किलोमीटर प्रति घंटा है जिससे यह वाहन एक बार फ्यूल भरने पर लगभग 600 से 660 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है।
टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस मिनी ट्रक ही क्यों?
टाटा ऐस गोल्ड डीजल की तुलना में टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस ज्यादा फैसिलिटी, अप टाइम और माइलेज प्रदान करता है। गौरतलब है कि मिनी ट्रक, छोटे एवं मध्यम व्यापार को सपोर्ट करने में अपनी अहम भूमिका निभाता है और यह कम और मध्यम दूरी के कार्गो परिवहन में बेहद सहायक है। बेहद किफायती मिनी ट्रक होने की वजह से यह व्हीकल छोटे व्यापारियों के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ है। टाटा का यह मिनी ट्रक बेहद मजबूत और क्वालिटी पार्ट्स के साथ आता है जिसकी वजह से इस कंपनी के मिनी ट्रक का रखरखाव लागत भी कम से कम आता है। अच्छी माइलेज की वजह से यह काफी इकोनॉमिकल भी हो जाता है।
कीमत और लोन
इस व्हीकल की कीमत मात्र 6.03 लाख रुपए से शुरू होती है और इसका अधिकतम एक्सशोरूम कीमत 6.53 लाख रुपए तक हो सकती है। आप चाहें तो इस मिनी ट्रक को फाइनेंस पर भी ले जा सकते हैं। अगर आप इस व्हीकल को फाइनेंस करना चाहते हैं तो लगभग 1.20 लाख रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा और 11,467 रुपए की आसान मासिक किश्तों में आप यह वाहन अपने घर ले जा सकते हैं।
अगर आप यह वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस के पेज पर जाकर आप इंक्वायरी दर्ज कर सकते हैं। आपको इस वाहन पर चल रहे लेटेस्ट ऑफर और नजदीकी डीलर की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT