Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
21 सितंबर 2023

टाटा ऐस एचटी प्लस मिनी ट्रक vs महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट मिनी ट्रक : जानें, कौन कराएगा ज्यादा कमाई

By News Date 21 Sep 2023

टाटा ऐस एचटी प्लस मिनी ट्रक vs महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट मिनी ट्रक : जानें, कौन कराएगा ज्यादा कमाई

900 किलोग्राम पेलोड कैपेसिटी में मिनी ट्रक : कम ईंधन खपत से होगी ज्यादा बचत

भारतीय ट्रांसपोर्ट कारोबार में ट्रक की अलग-अलग कैटेगरीज के वाहनों का उपयोग कार्गो परिवहन के लिए किया जाता है। इनमें मिनी ट्रकों की उपयोगिता सबसे ज्यादा है। मिनी ट्रक अंतिम मील तक कार्गो लाने-ले जाने में सक्षम होते हैं। ये पिकअप से अधिक भार वहन के लिए जाने जाते हैं। यदि आप भी ट्रांसपोर्ट कारोबार करते हैं या अभी शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मिनी ट्रक खरीदना जरूरी हो जाता है। इसका चयन करना तभी ज्यादा सरल होगा जब आपके सामने दो प्रमुख सीवी निर्माता कंपनियों के बेस्ट मिनी ट्रक प्रोडक्ट की संपूर्ण तुलना की जाए। यहां ट्रक जंक्शन पर टाटा हाउस से आने वाले टाटा ऐस एचटी प्लस मिनी ट्रक और महिंद्रा एंड महिंद्रा से आने वाले महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट मिनी ट्रक के बीच इनके स्पेसिफिकेशंस, कीमत और माइलेज आदि की फुल कंपेयरिंग की जा रही है।  इनमें  दोनों में कई समानताएं भी हैं जैसे ये चार चक्के के ट्रक हैं। इनकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 30 लीटर आती है। वहीं ये दोनो मिनी ट्रक ज्यादा पेलोड कैपेसिटी प्रदान करते हैं जो 900 किलोग्राम तक हैं।

इंजन परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन्स तुलना

टाटा ऐस एचटी प्लस मिनी ट्रक और महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट मिनी ट्रक के इंजन और स्पेसिफिकेशन्स की तुलना की जाए तो काफी अंतर देखने को मिलता है। टाटा ऐस एचटी प्लस मिनी ट्रक में आपको 2 Cylinder 800 CC Common Rail इंजन मिलता है। यह इंजन 85 Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इससे 35 hp पावर मिलती है। यह इंजन काफी दमदार है। इंजन बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स के साथ आता है। इसमें GBS 65-5/5.07 का गियरबॉक्स आता है। स्टीयरिंग मैकेनिकल है और ट्रांसमिशन मैन्युअल है। यह मिनी ट्रक 16 से 18 kmpl का माइलेज प्रदान कर सकता है। यह 1950 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू का मिनी ट्रक है।

वहीं दूसरी तरफ महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट मिनी ट्रक का इंजन Direct Injection Diesel तकनीक का है जो शक्तिशाली इंजन है। इससे 26 हॉर्स पावर मिलती और यह 55 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह मिनी ट्रक 4 Forward + 1 Reverse गियरबॉक्स के साथ आता है। इसकी माइलेज 23 से 30 किलोमीटर प्रति लीटर है जो काफी शानदार मानी जाती है। इससे ईंधन की बचत होती है और कुल प्रॉफिट में वृद्धि मिलती है। इसका स्टीयरिंग और ट्रांसमिशन मैन्युअल है। यह 1802 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है।

व्हीकल का नाम टाटा ऐस एचटी प्लस मिनी ट्रक महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट मिनी ट्रक
इंजन 2 Cylinder 800 CC Common Rail इंजन Direct Injection Diesel इंजन
पावर 35 हॉर्स पावर 26 हॉर्स पावर
टॉर्क 85 NM 55 NM
गियरबॉक्स GBS 65-5/5.07 4 Forward + 1 Reverse
माइलेज 16 से 18 kmpl 23 से 30 kmpl
पेलोड कैपेसिटी 900 किलोग्राम 900 किलोग्राम
कीमत 6.69 - 7.19 लाख रुपये 5.76 - 6.28 लाख रुपये

ब्रेक एवं सस्पेंशन की तुलना

टाटा ऐस सीरीज का एचटी प्लस मिनी ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ Front - Disk brakes; Rear - Drum brakes मिलते हैं। वहीं इसका फ्रंट सस्पेंशन  पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग एवं रियर सस्पेंशन Semi-elliptical leaf spring के साथ आता है। 
उधर महिंद्रा सुप्रो सीरीज का प्रॉफिट मिनी ट्रक में पार्किंग ब्रेक के अलावा Vaccuum Assisted hydraulic with auto adjuster Disc/Drum brakes मिलते हैं। इसमें फ्रंट सस्पेंशन और रियर सस्पेंशन 7 Leaf spring में आते हैं।

केबिन और अन्य फीचर्स कंपेयर

टाटा ऐस एचटी प्लस मिनी ट्रक का केबिन डेक बॉडी ऑप्शन में आता है। यह चेचिस के साथ है वहीं डे प्रकार का केबिन है। इसमें ड्राइवर के लिए पूरी तरह से आराम मिलता है। इसमें लेगरूम होने से ड्राइवर को थकान नहीं होती। इसकी सीटिंग कैपेसिटी ड्राइवर के अलावा एक अन्य पैसेंजर की है। ड्राइवर सीट एडजस्टेबल है और ड्राइवर इंफो डिस्प्ले सिस्टम भी इसमें मिलता है। यह मिनी ट्रक 2250 एमएम व्हीलबेस में आता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160 एमएम है। इसके फ्रंट टायर 155 R13 LT 8PR Radial Tubeless और रियर टायर 155 R13 LT 8PR Radial Tubeless आते हैं।

दूसरी ओर महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट मिनी ट्रक का केबिन भी डेक बॉडी विकल्प में आता है। यह डे टाइप का है। इसमें भी ड्राइवर के अलावा 1 पैसेंजर की सीट मिलती है। ड्राइवर सीट एडजस्टेबल है। वहीं ड्राइवर इंफोर्मेंशन डिस्प्ले सिस्टम भी इसमें आता है। इस ट्रक का व्हीलबेस 1950 एमएम है और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 एमएम है। इसके फ्रंट टायर 145 R12, 8 और रियर टायर 155 R13-8 साइज में आते हैं।

कीमत तुलना

टाटा ऐस एचटी प्लस मिनी ट्रक की कीमत 6.69 लाख से 7.19 लाख रुपये तक है। वहीं महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट मिनी ट्रक का प्राइस 5.76 लाख से 6.28 लाख रुपये रखा गया है।

ऐसे कर सकते हैं चयन

आपके सामने मिनी ट्रक के दो बेस्ट मॉडल हैं। इनमें यदि आप ज्यादा पेलोड के हिसाब से मिनी ट्रक का चयन करना चाहते हैं तो दोनों की समान पेलोड कैपेसिटी है। वहीं  माइलेज अच्छी चाहते हैं तो आपको महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट मिनी ट्रक खरीदना चाहिए। कम बजट में अच्छा मिनी ट्रक लेना चाहते हैं तो भी महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट मिनी ट्रक ही आपके लिए किफायती रहेगा।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top