टाटा इंट्रा वी 50 बीएस 6 पिकअप : जानें जीवीडब्ल्यू, पेलोड कैपेसिटी और पॉवरफुल इंजन की कीमत पूरी जानकारी
क्या आप अपने ट्रक व्यवसाय में विस्तार के लिए एक और कमर्शियल वाहन जोडऩा चाहते हैं? यदि हां, तो एससीवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स कंपनी से आने वाणिज्यिक वाहन टाटा इंट्रा वी 50 पिकअप बीएस 6 आपके लिए एकदम सही और बेहतर विकल्प हो सकता है। चार चक्के वाला यह वाहन 2940 केजी जीवीडब्ल्यू और 1500 पेलोड क्षमता का है। टाटा इंट्रा वी 50 का उपयोग एग्रीकल्चर, फूड्स, डेयरी प्रोडक्ट, ई-कॉमर्स पार्सल सहित मार्केट लोडिंग के लिए आसानी से किया जा सकता है। इसकी किफायती कीमत और बढिय़ा माइलेज सहित इसके शानदार फीचर्स, पॉवरफुल इंजन, कीमत आदि की पूरी जानकारी ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको दी जा रही है।
फ्रंट लुकिंग शानदार
बता दें कि टाटा इंट्रा वी 50 बीएस 6 पिकअप की फ्रंट लुकिंग काफी आकर्षक है। इसकी विंडशील्ड पर आपको दो वाइपर मिलते हैं। वहीं हैडलाइट, इंडीकेटर्स और फॉगलाइट् है। इसके साथ ही मजबूत बंपर है। इसमें तीन पार्किंग सेंशर हैं।
टाटा इंट्रा वी 50 के मुख्य स्पेसिफिकेशंस
इस पिकअप की मुख्य स्पेसिफिकेशंस इस प्रकार हैं-:
- यह वाहन टाटा हाउस से आने के कारण उच्च गुणवत्ता और श्रेष्ष्ठ प्रदर्शन करता है।
- यह पिकअप 17.22 केएमपीएल की शानदार माइलेज प्रदान कर ईंधन की बचत करता है।
- इस पिकअप के स्लोगन सब कुछ उठाए, हर दिन जिताए के आधार यह हर प्रकार का लोड ले जाने में सक्षम है। इसकी ग्रेडेबिलिटी 35 प्रतिशत है।
- इसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक आते हैं।
- इसमें गियरशिफ्ट एडवाइजर सिस्टम है, इससे ड्राइवर को रोड के ताजा हालातों के बारे में तुरंत पता चल जाता है।
- इसकी लोड बॉडी काफी मजबूत और टिकाऊ होती है।
टाटा इंट्रा वी 50 बीएस 6 पिकअप इंजन कैपेसिटी
इस वाहन में 4 सिलेंडर के साथ 1496 सेमी 3 डीआई इंजन, 79 एचपी की पावर मिलती है। इसके अलावा बीएस 6 एमिशन नॉम्र्स इंजन है। इसमें 220 एनएम का टार्क उत्पन्न होता है। यह उच्च प्रदर्शन प्रदान करता है वहीं कई प्रभावी कार्य करने में आसानी होती है।
इंट्रा वी 50 केबिन बॉडी विकल्प
टाटा इंट्रा वी 50 का केबिन बॉडी विकल्प के साथ निर्मित है। केबिन पूरी तरह वाक थ्रू है। इसके अंदर हैडरूम और लैगरूम में पर्याप्ट स्पेस मिलता है। इसमें ड्राइवर की कंफर्ट और एडजस्टेबल सीट के अलावा एक अन्य सीट है। इस पिकअप में जी-5 220 5 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स का गियरबॉक्स है। वहीं हाइड्रोलिक पॉवर एसिस्टेड स्टीयरिंग है। केबिन में बोटल बॉक्स, डिजीटल इनफोर्मेटिव क्लस्टर, म्यूजिक सिस्टम, चार्जर शॉकिट, सनमाइजर आदि आधुनिकतम सुविधाएं दी गई हैं।
व्हीलबेस
टाटा इंट्रा वी 50 बीएस 6 पिकअप का व्हीलबेस 26,00 एमएम है। यह 4734 एमएम लंबाई, 1694 चौड़ाई और 2008 एमएम ऊंचाई के साथ निर्मित है।
ब्रेक सस्पेंशन
टाटा इंट्रा वी 50 बीएस 6 पिकअप का फ्रंट सस्पेंशन पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग 2 लीव्स एवं रियर सस्पेंशन मल्टीलीफ सेमी एलिप्टिक टू स्टेज लीफ स्प्रिंग-10 लीव्स के साथ आता है।
इंट्रा वी 50 टायर साइज
इस पिकअप में 215/ 75 आर 15 8 पीआर फ्रंट टायर और रियर टायर आते हैं। ये टायर विद ट्यूब में आते हैं।
इंट्रा वी 50 Bs6 की कीमत 2022
टाटा इंट्रा वी 50 बीएस 6 पिकअप की कीमत 8.87 लाख रुपये से 8.92 लाख रुपये एक्स शोरूम है। यह कीमत ग्राहकों की उचित सुविधा और मांग को ध्यान मे रख कर तय की गई है।
जानें, टाटा मोटर्स कंपनी के बारे में
बता दें कि टाटा मोटर्स भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी है। इसका पुराना नाम टेल्को था। प्रारंभ में यह कंपनी रेल के इंजनों का निर्माण करती थी। टाटा मोटर्स की स्थापना 1945 में की गई थी। इसके बाद एलसीवी, एससीवी, एमएचसीवी, एचसीवी और आईसीवी सेगमेंट में यह हल्के और भारी वाणिज्यिक वाहनों का निर्माण करने लगी। सेना के लिए भी यह एडवांस्ड टेक्नॉलॉजी और लेटेस्ट सुरक्षा उपकरणों के साथ वाहन तैयार करती है। मुख्यालय जमशेदपुर में है। इसके अलावा महाराष्ट्र के पुणे और उत्तरप्रदेश के लखनऊ शहर में इसकी बड़ी उत्पादन इकाइयां हैं। इसने ब्रिटेन के ब्रांड जगुआर और लैंड रोवर को भी खरीद लिया है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckY