Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
18 सितंबर 2023

टाटा एलपीटी 1916 काउल ट्रक : 18.5 टन का वंडरफुल ट्रक

By News Date 18 Sep 2023

टाटा एलपीटी 1916 काउल ट्रक : 18.5 टन का वंडरफुल ट्रक

मिलेगा कम लागत में अधिक प्रॉफिट जानें, कैसे?

भारत में ट्रकों की अलग-अलग श्रेणियां हैं, इनमें काउल ट्रक भी एक है। काउल ट्रक वे होते हैं जिनमें वाहन के चेचिस के चारों ओर उचित केबिन/ कोच नहीं निर्मित किया जाता। ये ट्रक विशेष वाणिज्यिक उपयोगिताओं के लिए होते हैं और अधिक भार वहन की इनकी पेलोड कैपेसिटी होने से ये आपके ट्रक कारोबार में तेजी से वृद्धि करते हैं। काउल ट्रक बनाने में भारत की नंबर वन कमर्शियल व्हीकल निर्माता टाटा मोटर्स को विशेष महारत हासिल है। इसके काउल ट्रक बेहतर गुणवत्ता और आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित होते हैं। टाटा हाउस से आने वाले टाटा एलपीटी 1916 काउल ट्रक बेहतरीन मॉडल है। यह ट्रक 18,500 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है। इसकी पेलोड कैपेसिटी उच्च है। इसका दमदार इंजन 160  एचपी पावर प्रदान करता है। 6 चक्के के इस काउल ट्रक को खरीदने के बाद आपको ट्रांसपोर्टेशन में जो प्रॉफिट होगा वह उम्मीदों से कहीं अधिक मिलेगा। यहां ट्रक जंक्शन पर टाटा एलपीटी 1916 काउल ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, माइलेज, कीमत आदि के बारे में पूरी जानकारी के साथ यह आर्टिकल पेश किया जा रहा है। इसे अवश्य पढें और शेयर करें।

इंजन परफॉर्मेंस और अन्य स्पेसिफिकेशन्स

टाटा एलपीटी 1916 काउल ट्रक इंजन शक्तिशाली है। यह बीएस 6 फेज 2 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार आता है। इसमें 4 सिलेंडर प्रयुक्त किए गए हैं। इससे 475 Nm टार्क जनरेट होता है। इसकी इंजन कैपेसिटी 3300 cc है।  इसे 380 mm, ,Hydraulically actuated with pneumatic assistance क्लच के साथ जोड़ा गया है। इससे यह इंजन हाई आउटपुट प्रदान करने में सक्षम है। इस ट्रक में आपको 365 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक मिलता है। वहीं इसका गियरबॉक्स G 750-6 टाइप का आता है।

व्हीकल का नाम टाटा एलपीटी 1916 काउल ट्रक
इंजन टॉर्क 475 nm
पावर 160 hp
जीवीडब्ल्यू 18,500 किलोग्राम
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 365 लीटर
गियरबॉक्स G 750-6
कीमत 25.35 लाख से 26.35 लाख रुपये

इसके मुख्य फीचर्स

टाटा एलपीटी सीरीज का 1916 काउल ट्रक में कई यूनिक टाइप फीचर्स आते हैं जो इस ट्रक को और अधिक उपयोगी एवं सुविधाजनक  बनाते हैं। यह ट्रक गियरशिफ्ट एडवाइजर, मल्टी ड्राइव मोड, हिल स्टार्ट असिस्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा इसमें ई- विस्कोस फैन, इलेक्ट्रानिक टर्बो चार्जर आदि कई आधुनिक फीचर्स हैं। इसमें ऑटो एडजस्टर के साथ एयर ब्रेक हैं।

व्हीलबेस और टायर

टाटा एलपीटी 1916 काउल ट्रक का व्हीलबेस अच्छा आता है। वैसे यह ट्रक 4920, 5300, 5560 और 6800 मिलीमीटर व्हीलबेस के विकल्पों के साथ आता है। यह 6 व्हीलर काउल ट्रक है। इसके टायर कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किए जाते हैं। ये टायर कठिन और खराब रास्तों पर भी बेहतर प्रदर्शन करते चलते हैं।

कीमत

टाटा एलपीटी 1916 काउल ट्रक की प्राइस 25.35 लाख से 26.35 लाख रुपये है। यह कीमत इसके शानदार फीचर्स और तकनीकी सॉल्यूशंस के स्पेसिफिकेशंस आदि को देखते हुए किफायती ही कही जा सकती है। आप इसकी ऑन रोड प्राइस ट्रक जंक्शन पर विजिट कर आसानी से पता कर सकते हैं।

टाटा एलपीटी 1916 काउल ट्रक के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

Q.1- टाटा एलपीटी 1916 काउल ट्रक की इंजन पावर क्या है?

Ans- टाटा एलपीटी 1916 काउल ट्रक की इंजन पावर 160 एचपी है।

Q.2- टाटा एलपीटी 1916 काउल ट्रक की जीवीडब्ल्यू क्या है?

Ans- यह ट्रक 18,500 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है।

Q.3- टाटा एलपीटी 1916 काउल ट्रक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी क्या है?

Ans- इस काउल ट्रक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 365 लीटर है।

Q.4- टाटा एलपीटी 1916 काउल ट्रक की कीमत क्या है?

Ans- यह ट्रक  25.35 लाख से 26.35 लाख रुपये तक की कीमत पर उपलब्ध है।

Q.5- टाटा एलपीटी 1916 काउल ट्रक कितने व्हीलर का है?

Ans- यह ट्रक 6 व्हीलर में आता है। इसके टायर काफी मजबूत और स्मूथ आते हैं।

सम्बंधित खबर टाटा मोटर्स का ट्रक उत्सव शुरू, टाटा LPT 1916 ट्रक किया पेश

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top