Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
10 Jun 2023
Automobile

टाटा एलपीटी 2818 काउल Vs महिंद्रा काउल 28 बीएस6 : जानें कौनसा है बेस्ट प्रॉफिटेबल ट्रक

By News Date 10 Jun 2023

टाटा एलपीटी 2818 काउल Vs महिंद्रा काउल 28 बीएस6 : जानें कौनसा है बेस्ट प्रॉफिटेबल ट्रक

टाटा एलपीटी 2818 काउल और महिंद्रा काउल 28 बीएस6 ट्रक की संपूर्ण तुलना

इंडियन कमर्शियल व्हीकल्स इंडस्ट्री में टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा उन बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियों में है, जो अपने उपभोक्ताओं के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले वाहनों को कम दाम में लॉन्च करती है। आज देश में इन दोनों ही कंपनियों के सबसे ज्यादा व्हीकल्स इस्तेमाल में लिए जा रहे हैं। टाटा मोटर्स और महिंद्रा कंपनी के उत्पादों के बीच हमेशा कड़ा मुकाबला देखा जाता है। दोनों ही कंपनियां जबरदस्त फीचर्स के साथ अपने वाहनों को निर्मित करती है और ग्राहकों के लिए कम कीमत में पेश करती है। टाटा और महिंद्रा के भारतीय कमर्शियल मार्केट में वैसे तो कई ट्रक मौजूद हैं, लेकिन इन दिनों देश में सबसे चर्चित टाटा एलपीटी 2818 काउल ट्रक और महिंद्रा काउल 28 बीएस6 ट्रक हैं। दोनों ही ट्रक 10 चक्के में आते हैं और इनका ग्रॉस व्हीकल वेट 28 टन है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम टाटा एलपीटी 2818 काउल ट्रक और महिंद्रा काउल 28 बीएस6 ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की तुलना करने जा रहे हैं।

टाटा एलपीटी 2818 काउल Vs महिंद्रा काउल 28 बीएस6 ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स

यदि हम भारत के इन दो पॉपुलर काउल ट्रकों के स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करें, तो टाटा एलपीटी 2818 काउल ट्रक में 6 सिलेंडर वाला CUMMINS ISBe 5.6 CRDI TCIC BS6 इंजन आता है, जो 180 हॉर्स पावर जनरेट करता है और इसकी अधिकतम टॉर्क 850 NM है। वहीं महिंद्रा काउल 28 बीएस6 ट्रक में 6 सिलेंडर वाला MPOWER 7.2L Fuel Smart BS6 इंजन दिया गया है, जो 280 हॉर्स पावर जनरेट करता है और इसकी अधिकतम टॉर्क 1050 NM है। टाटा मोटर्स के इस काउल ट्रक की पेलोड क्षमता 20,000 किलोग्राम है और इसका जीवीडब्ल्यू 28,000 किलोग्राम है। वहीं महिंद्रा काउल 28 बीएस6 ट्रक में भी आपको काफी अच्छी पेलोड कैपेसिटी देखने को मिल जाती है और यह ट्रक 28000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है। टाटा काउल ट्रक में 4 से 5 kmpl का माइलेज आता है और इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 365 लीटर है। वहीं महिंद्रा काउल ट्रक में भी काफी अच्छा माइलेज आता है और इसके ईंधन टैंक की क्षमता 415 लीटर है। दोनों ही काउल ट्रक आपको 80 KMPH की हाई स्पीड के साथ देखने को मिल जाते हैं। दोनों ही ट्रक काउल विद चेचिस में आते हैं। टाटा एलपीटी 2818 काउल ट्रक को 4880 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। वहीं महिंद्रा काउल 28 बीएस 6 ट्रक 5000 MM व्हीलबेस में आता है।

टाटा एलपीटी 2818 काउल Vs महिंद्रा काउल 28 बीएस6 ट्रक के फीचर्स

अगर हम इन दोनों काउल ट्रकों के फीचर्स का कम्पेरिजन करें, तो टाटा एलपीटी 2818 काउल ट्रक में Power स्टीयरिंग के साथ G950 6 Forward + 1 Reverse गियरबॉक्स आता है। वहीं महिंद्रा काउल 28 बीएस6 ट्रक में Hydraulic Power Assist Tilt & Telescopic स्टीयरिंग के साथ 6 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है। टाटा मोटर्स के इस ट्रक में 380 mm Dia Push type Single Plate Dry Friction Organic Lining क्लच आता है। वहीं महिंद्रा काउल 28 बीएस6 ट्रक में 395 mm dia – single plate, dry type क्लच दिया गया है। एलपीटी 2818 काउल ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ Air ब्रेक्स दिए गए हैं। वहीं काउल 28 बीएस6 ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ S-Cam Dual line with ABS ब्रेक्स आते हैं। टाटा एलपीटी 2818 काउल ट्रक में TATA Extra heavy duty 7T reverse elliot type फ्रंट एक्सल और TATA Single reduction RA110LD रियर एक्सल आता है। वहीं महिंद्रा काउल 28 बीएस6 ट्रक में Solo Banjo Type Single Reduction रियर एक्सल दिया गया है और इस ट्रक को Semi Elliptical Leaf Spring with Shock Absorber फ्रंट सस्पेंशन और CLS रियर सस्पेंशन में निर्मित किया गया है। दोनों ही ट्रक 10 चक्के में आते हैं और फ्रंट और रियर टायर 295/90R20 Radial Tube साइज में आते हैं।

टाटा एलपीटी 2818 काउल Vs महिंद्रा काउल 28 बीएस6 ट्रक का प्राइस

टाटा मोटर्स और महिंद्रा अपने ग्राहकों की सुविधा और सुरक्षा का खास ख्याल रखते है और कम से कम कीमत में ही अपने वाहनों को लॉन्च करते है। Tata Motors ने अपने टाटा एलपीटी 2818 काउल ट्रक का एक्स शोरूम कीमत 33.48 लाख से 37.48 लाख रुपये है। वहीं Mahindra & Mahindra ने अपने इस महिंद्रा काउल 28 बीएस6 ट्रक का प्राइस अभी सार्वजनिक नहीं किया है।

टाटा एलपीटी 2818 काउल Vs महिंद्रा काउल 28 बीएस6 ट्रक के वेरिएंट और प्राइस

टाटा एलपीटी 2818 काउल ट्रक में आपको 4 वेरिएंट्स देखने को मिल जाते है।

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू (किलोग्राम) कीमत
टाटा एलपीटी 2818 काउल /4880 28000 ₹ 33.48 - 34.48 लाख
टाटा एलपीटी 2818 काउल /6750 28000 ₹ 33.48 - 35.48 लाख
टाटा एलपीटी 2818 काउल /5905 28000 ₹ 33.48 - 36.48 लाख
टाटा एलपीटी 2818 काउल /5505 28000 ₹ 33.48 - 37.48 लाख

महिंद्रा काउल 28 बीएस6 ट्रक में आपको एक भी वेरिएंट देखने को नहीं मिलता है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शा, मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us