Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
7 नवंबर 2022

टाटा एलपीटी 4225 काउल : 42 टन का दमदार लोडिंग कैपेसिटी बीएस 6 ट्रक

By News Date 07 Nov 2022

टाटा एलपीटी 4225 काउल : 42 टन का दमदार लोडिंग कैपेसिटी बीएस 6 ट्रक

जानें, टाटा एलपीटी 4225 काउल की कीमत, पेलोड लोडिंग कैपेसिटी, माइलेज और फीचर्स 

आप अगर अपने ट्रक व्यवसाय में और ज्यादा कमाई करने की इच्छा रखते हैं तो उन्नत तकनीक के साथ निर्मित टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक आपके लिए उत्तम रहेगा। यह ट्रक भारत की शीर्ष कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का श्रेष्ठ मॉडल है। 14 चक्का और 42 टन का यह ट्रक एचसीवी सेगमेंट में आता है। इसकी कीमत 37.63 लाख रुपये से शुरू होती है जो ग्राहकों की आसान पहुंच में है। इसमें कमिंस आईएसबीई 6.7 ए, बीएस -6 एमिशन नॉम्र्स के साथ शक्तिशाली इंजन है। यह काउल बॉडी वाला ट्रक सीमेंट, बालू रेत, गिट्टियां, स्टील, एग्रीकल्चर गुड्स, टैंकर्स, बल्कर्स एवं मार्केट लोडिंग के लिए बेहतर ट्रक है। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको इस ट्रक के स्पेक्स, फीचर्स, कीमत आदि की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़े और शेयर करें। 

टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक की अधिक जानकारी के लिए वीडियो बटन पर क्लिक करे 

टाटा एलपीटी 4225 की स्पेसिफिकेशंस 

टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक आधुनिकतम तकनीकी समाधानों के साथ निर्मित किया गया है। इसकी मुख्य  स्पेसिफिकेशंस इस प्रकार हैं। 

  • 6700 सीसी का शक्तिशाली इंजन होने के कारण यह ट्रक प्रभावी तरीके से काम करता है। 
  • इसके आईएसबीई 6.7 एल सीआरडीआई टीसीआईसी इंजन से 950 का टार्क उत्पन्न होता है जो काफी पावरफुल माना जाता है। 
  • यह ट्रक पार्किंग ब्रेक के साथ आता है। 
  • इसके ईंधन टैंक की क्षमता 365 लीटर की है। 
  • इसकी पेलोड क्षमता 32,000 केजी है, जिससे अधिक भार के कारण कमाई बढ़ती है। 
  • यह ट्रक 3 से 4 केएमपीएल की माइलेज प्रदान करता है जो इस सेगमेंट के ट्रकों के लिए बढिय़ा मानी जाती है। 
  • टाटा हाउस से आने के कारण यह ट्रक उच्च गुणवत्ता और ग्राहकों के लिए भरोसे वाला है। 

खास फीचर्स 

 टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक के प्रमुख फीचर्स इस प्रकार हैं-: 

1. इलेक्ट्रिक एंटी फ्यूल टैंक  थ्रेफ्ट 
 इस फीचर से ट्रक का फ्यूल टैंक एकदम सेफ रहता है। इससे डीजल चोरी नहीं किया जा सकता। 

2. इंजन ब्रेक- 
इससे ड्राइवर को विकट मोड पर  गाडी कंट्रोल करने में मदद मिलती है। संभावित दुर्घटना को टाला जा सकता है। 

3. थ्री मोड फ्यूल इकोनॉमी
गाडी को लोड के दौरान चलाना है तो उस मोड पर किया जा सकता है और यदि गाडी खाली है तो दूसरे मोड पर किया जा सकता है। इसी तरह गाडी को स्पीड  आदि के लिए यह ईंधन की बचत करने वाले फीचर्स हैं। 

4. गियरशिफ्ट एडवाइजर 
इससे ड्राइवर को ट्रक के ढलान या चढ़ाई के दौरान पहले से ही गियरशिफ्ट करने की एडवाइज मिल जाती है। 

5. लो रोलिंग रेसिस्टेंस टायर 
इस फीचर का इस्तेमाल करने से टायरों में अनावश्यक हीट होने से बचाया जा सकता है। इसे काम लेने से टायरों की सुरक्षा होती है। 

6. न्यू जनरेशन टेलीमैटिक्स 
टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक में यह टेक्नॉलॉजी फ्लीट ट्रिप और बिजनेस मैनेजमेंट में सहायक है।

7 . हिल स्टार्ट एड
यह एडवांस्ड फीचर ट्रक को पहाड़ी क्षेत्रों में आगे-पीछे करने में मदद करता है। इसमें क्लच या गियर का प्रयोग भी जरूरी नहीं है। 

8. एयरकंडीशनिंग 
इससे ड्राइवर के लिए लंबा सफर भी आरामदायक बन जाता है। यह प्रदूषण, डस्ट आदि से बचाव के अलावा मौसम के अनुकूल तापमान बनाए रखता है। 

9 ट्रक हब यूनिट: 
इससे मेेंटीनेंस की लागत की बचत होती है। हब की बिना ग्रीसिंग के भी लंबे सफर पर चल सकते हैं। 

10 रिवर्स पार्किंग असिसटेंस सिस्टम
यह फीचर गाडी को डेमेज होने से रोकता है, इससे बिजनेस में कुल  बचत में वृद्धि होती है। 
टाटा योद्धा 2.0

केबिन 
टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक का केबिन बॉडी ऑप्सन कस्टमाइजेबल केबिन है। यह चेचिस के साथ है और डे केबिन के रूप में है। केबिन वातानुकूलित है। 

ट्रांसमिशन 
टाटा  एलपीटी 4225 काउल ट्रक का ट्रांसमिशन मैन्युअल है। इसका क्लच 395 डाया पुश टाइप सिंगल प्लेट ड्राई फ्रिक्शन आर्गेनिक लाइनिंग है जबकि गियरबॉक्स टाटा जी 950, 6 फॉरवर्ड+ 1 रिवर्स वाला है। स्टीयरिंग पॉवर है। 

एक्सल 
इस ट्रक का फ्रंट एक्सल टाटा हैवी ड्यूटी 7 टी रिवर्स एलिट टाइप एवं रियर एक्सल टाटा सिंगल रिडक्शन आरए 110 एचडी एट आरडब्ल्यू एवं आर 910 आरआरडब्ल्यूडी है। 

व्हीलबेस 
टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक का व्हीलबेस 6800 एमएम है। 

टायर 
इस ट्रक के टायर 295 / 90 आर 20 रेडियल ट्यूब वाले टायर आते हैं। यह 14 चक्के वाला ट्रक है। 

कीमत 
टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 38.57 लाख से 44.03 लाख रुपये है। 
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckY

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

प्रतिक्रिया साझा करें
Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks