जानें, टाटा एलपीटी 4225 Cowl Vs भारत बेंज 4228R ट्रकों में कौनसा है ज्यादा ताकतवर
भारत में कमर्शियल व्हीकल्स के निर्माण में सबसे अग्रणी ब्रांड टाटा मोटर्स है, वहीं भारत बेंज कंपनी भी अब इस क्षेत्र में काफी आगे निकल चुकी है। इन दोनों ही कंपनियों द्वारा निर्मित ट्रकों की एक लंबी सूची है। दोनों ब्रांड्स बेस्ट फीचर्स और हाई परफोर्मेंस वाले ट्रकों को निर्मित करती आई है। यही कारण है कि जितना भरोसा ग्राहकों का टाटा (TATA) के ट्रकों पर है उतना ही भारतबेंज (BharatBenz Trucks) के अपडेट ट्रक मॉडलों पर भी है। दोनों ही कंपनियां कभी क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करती। वैसे तो इनके ट्रकों के मॉडलों की तुलना करना काफी कठिन है, लेकिन यहां टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक और भारतबेंज 4228 आर ट्रक कंपेयरिंग की जा रही है। इनमें कुछ समानताएं और कई असमानताएं देखने को मिलती हैं। जैसे दोनों 42,000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आते हैं और दोनो ही 14 चक्का ट्रक हैं। इसी तरह टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक के इंजन की पावर 250 एचपी है तो भारतबेंज 4228 आर ट्रक के इंजन से 281 एचपी पावर मिलती है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आपको इन दोनो ट्रकों की स्पेसिफिकेशंस, इंजन, फीचर्स और इनकी कीमत के आधार पर तुलनात्मक रिव्यू पेश किया जा रहा है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।
इंजन परफोर्मेंस
टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक और भारतबेंज 4228 आर ट्रक इन दोनों में अलग-अलग टेक्नॉलॉजी वाले इंजन हैं। ये दोनो ही इंजन काफी पावरफुल होते हैं। टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक का इंजन 6 सिलेंडर और कमिंस आईएसबीई 6.7 ली. सीआरडीआई टीसीआईसी के साथ आता है। इससे 950 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है। इसमें बीएस 6 एमिशन नोर्म्स लागू है। वहीं यह इंजन बाधा रहित काम करता है। दूसरी ओर भारतबेंज 4228 आर ट्रक का इंजन 6 सिलेंडर के साथ ओ एम 926 टेक्नॉलॉजी का इंजन है। इससे 1100 एनएम का टार्क जनरेट होता है। यह इंजन दमदार और बेहतर प्रदर्शन वाला है।
क्या है इनके बीच खास अंतर ?
टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक और भारतबेंज 4228R ट्रक के बीच जो खास अंतर देखने को मिलता है वह इस प्रकार है-:
- टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक में 32,000 किलोग्राम की पेलोड केपेसिटी है, जबकि भारतबेंज 4238 आर ट्रक की पेलोड क्षमता 29,890 किलोग्राम है।
- टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक का व्हीलबेस 6,800 एमएम है, वहीं भारतबेंज 4228 आर ट्रक का व्हीलबेस 6,575 एमएम है।
- टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक में ड्राइवर की एडजस्टेबल सीट के अलावा एक अन्य यात्री की सीट दी गई है, जबकि भारतबेंज 4228 आर ट्रक में ड्राइवर सीट के अलावा 2 व्यक्तियों के लिए सीट देखने को मिलती है।
- टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक में 365 लीटर का फ्यूल टैंक आता है, जबकि भारतबेंज 4228 आर ट्रक के फ्यूल टैंक की केपेसिटी 310 लीटर है।
- टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक में 6 स्पीड गियर वाला गियरबॉक्स आता है, वहीं भारतबेंज 4228 आर ट्रक में 9 स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिलता है।
- टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक का स्टीयरिंग टिल्टेबल नहीं है, जबकि भारतबेंज 4228 आर ट्रक का स्टीयरिंग टिल्टेबल है।
- भारतबेंज 4228 आर ट्रक एबीएस ब्रेक सिस्टम के साथ आता है लेकिन टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक में एबीएस ब्रेक नहीं है।
ये हैं इनकी समानताएं
यहां टाटा एलपीटी 4225 काउल और भारतबेंज 4228 आर (BharatBenz 4228R) ट्रक की कुछ ऐसी स्पेसिफिकेशंस का जिक्र कर रहे हैं जो दोनों में एक जैसी हैं। ये इस प्रकार हैं-:
- टाटा एलपीटी 4225 काउल और भारतबेंज 4228 आर ट्रक की अधिकतम गति 80 KMPH है।
- इन दोनो ट्रकों में फॉग लाइट नहीं आती।
- दोनो में ड्राइवर सीट विद बेल्ट आती हैं और ये सीट एडजस्टेबल होती हैं।
- दोनों में ही पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं।
माइलेज में आगे कौनसा ट्रक?
टाटा एलपीटी 4225 काउल की माइलेज 3 - 4 kmpl है, जबकि भारतबेंज 4228 आर ट्रक 4 kmpl की शानदार माइलेज प्रदान करता है। इस तरह माइलेज में भारतबेंज 4228 आर ट्रक थोड़ा आगे लगता है।
टाटा एलपीटी 4225 Cowl Vs भारत बेंज 4228R कीमत कंपेयर
यदि हम भारत के इन दो पॉपुलर ट्रकों के प्राइस की तुलना करें, तो टाटा एलपीटी 4225 काउल की एक्स शोरूम प्राइस 38.57 लाख से 44.03 लाख रुपये है। जबकि भारतबेंज 4228 की एक्स शोरूम प्राइस 39.79 लाख रुपये से 44.21 लाख रुपये रखी गई है।
Faq-
सवाल-1. टाटा एलपीटी 4225 काउल और भारतबेंज 4228R ट्रक के बीच मुख्य क्या समानता है?
जवाब- ये दोनो ट्रक 42,000 केजी जीवीडब्ल्यू के हैं वहीं दोनों ही 14 चक्के में आते हैं।
सवाल-2. टाटा एलपीटी 4225 काउल के इंजन से कितनी पावर मिलती है?
जवाब- इसके इंजन से 250 एचपी पावर मिलती है।
सवाल-3. टाटा एलपीटी 4225 काउल और भारतबेंज 4228 आर ट्रक में किसकी पेलोड केपेसिटी ज्यादा है?
जवाब- इनमें टाटा एलपीटी 4225 काउल ट्रक की पेलोड केपेसिटी 32,000 किलोग्राम है, जो कि भारतबेंज 4228 आर ट्रक की पेलोड क्षमता 29,890 किलोग्राम से ज्यादा है।
सवाल-4 भारतबेंज 4228 आर ट्रक की माइलेज क्या है?
जवाब- भारतबेंज 4228 आर ट्रक में आपको 4 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है।
सवाल-5. टाटा एलपीटी 4225 काउल और भारतबेंज 4228 आर में सस्ता ट्रक कौनसा है?
जवाब- टाटा एलपीटी 4225 काउल की एक्स शोरूम प्राइस 38.57 - 44.03 लाख रुपये है, वहीं भारतबेंज 4228 आर ट्रक की एक्स शोरूम प्राइस 39.79 - 44.21 लाख रुपये है। इस आधार पर टाटा एलपीटी 4225 काउल कम प्राइस वाला ट्रक है।
सवाल-6. भारतबेंज 4228 आर ट्रक के फ्यूल टैंक की केपेसिटी क्या है?
जवाब- भारतबेंज 4228 आर ट्रक में 310 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है।
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT