Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
18 Nov 2022
Automobile

टाटा एलपीटी 4825 : 250 एचपी वाला दमदार ट्रक

By News Date 18 Nov 2022

टाटा एलपीटी 4825 : 250 एचपी वाला दमदार ट्रक

जानें, टाटा एलपीटी 4825 पेलोड कैपेसिटी वाले जबरदस्त ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, न्यू फीचर्स और कीमत!

टाटा इंजिनीयरिंग ऐंड लोकोमोटिव कंपनी लिमिटेड जिसे दुनियाभर में टाटा मोटर्स के नाम से जाना जाता है, आज हमारे देश की ही नहीं बल्कि विश्व की एक जानी मानी कंपनी बन गई है। टाटा मोटर्स ने ये मुकाम अपने उपभोक्ताओं की उम्मीदों को पुरा करते हुए हासील किया है। देशभर में ऐसा कोई गांव या शहर नहीं होगा जहां टाटा मोटर्स के वहान मौजूद ना हों। छोटे गांवों से लेकर बड़े शहरों तक में यदि कमर्शियल व्हीकल के ब्रिकी की बात आए तो इसमें सबसे पहला नाम टाटा मोटर्स का ही आता है। टाटा अपने हेवी कमर्शियल व्हीकल को उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुसार अपग्रेड करता आया है अब इसी श्रेणी में कंपनी ने टाटा एलपीटी 4825 को निर्मित किया है। ये ट्रक कम कीमत में अच्छे फीचर्स, बेहतरीन माइलेज और दमदार इंजन के साथ में आता है। टाटा मोटर्स के इस ट्रक में 38000KG की पेलोड कैपेसिटी और 950NM (न्यूटन मीटर) का टार्क जेनरेट करने की क्षमता मौजूद है। आज ट्रक जंक्शन आपको इस न्यूज आर्टिकल के माध्यम से Tata Motors के टाटा एलपीटी 4825 की स्पेसिफिकेशन्स, लेटेस्ट फीचर्स और इसमें इस्तेमाल किए जाने वाला दमदार इंजान व इसकी कीमत से जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहा है।

टाटा एलपीटी 4825 की स्पेसिफिकेशन्स

टाटा मोटर्स के इस ट्रक में आपको 6 सिलेंडर और कमिंस आईएसबीई 6.7ली सीआरडीआई टीसीआईसी के साथ में 250 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला दमदार इंजन देखने को मिलता है। इस हेवी कमर्शियल व्हीकल की श्रेणी वाले ट्रक 950NM टार्क उत्पन्न करता है जो कई बड़ी चीजों को लाने ले जाने के लिए ट्रांसपोट में होने वाली सभी मुश्किलों को दूर कर सफर को आसन और आराम दायक बनाता है। वहीं अगर हम इस ट्रक के माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 3.5Kmpl का माइलेज देखने को मिलता है जो कम से कम फ्यूल में आपका पैसा बचाने का काम करता है। टाटा एलपीटी 4825 में आपको पेलोड 38000KG देखने को मिलता है और इसे EGR + DOC + DPF + SCR + AMOX के साथ सभी उत्सर्जन मानदंडों को ध्यान में रखकर ही निर्मित किया गया है।

टाटा एलपीटी 4825 ट्रक का बॉडी लुक

टाटा मोटर्स के इस ट्रक में आपको 4825 ट्रक MM लंबाई, के साथ में 6800 MM व्हीलबेस भी देखने को मिलता है। इसके ट्रक में आपको वाइपर के साथ में क्लियर और मजबूत विंडशील्ड दिया जाता है और एयर पास करने के लिए एक बढ़िया क्वालिटी का ग्रील मौजूद है। कंपनी के इस ट्रक में आपको 16 टायर 20inch वाले फ्रंट टाय 295/90R20 और रियर टायर 295/90R20 देखने को मिलते है। यदि गाढ़ी के फ्रेम की बात की जाए तो इसमें आपको 285mm X 65mm X 8.5mm लेडर टाइप हेवी ड्यूटी फ्रेम देखने को मिलता है।

टाटा एलपीटी 4825 के फीचर्स

टाटा एलपीटी 4825 ट्रक में आपको एक बड़ा 365 लीटर का फ्यूल टैंक जिसके साथ में एंटी थेफ्ट फ्यूल सिस्टम देखने को मिलता है और इस ट्रक के जी.वी.डब्ल्यू की बात करें तो इसमें आपको 47500KG का GVW दिया जा रहा है। 16 चक्के वाले इस ट्रक में आपको पार्किंग ब्रेक के साथ में टाटा हैवी ड्यूटी 7T रिवर्स इलियट टाइप फ्रंट एक्सल और टाटा सिंगल रिडक्शन RA110HD रियर एक्सल का ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाता है। वहीं इस ट्रक को अच्छी ग्रेडेबिलिटी प्रदान की गई है ताकि ये उबाड़ खाबड़ जगहों से लेकर खड़ी चढ़ाई पर अपनी ग्रिप बनाने में सक्षम रहें। टाटा मोटर्स के इस ट्रक में आपको काफी बड़ा पॉवर स्टेरिंग के साथ में स्टीयरिंग व्हील अच्छी ग्रिप के साथ में देखने को मिलता है। टाटा एलपीटी में आपको एनालोग और डिजीटल दोनों में ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा रहा है और ट्रक में आपको 9 गियर देखने को मिलते है जिसमें 8 फार्वड के और 1 रिवर्स गियर दिया जाता है। टाटा के इस ट्रक में 430 डायमीटर पुश टाइप सिंगल प्लेट ड्राई फ्रिक्शन ऑर्गेनिक लाइनिंग वाला क्लच मौजूद है।

टाटा एलपीटी 4825 ट्रक की कीमत 

टाटा के इस जबरदस्त माइलेज वाले ट्रक की यदि कीमत की बात कि जाए तों कंपनी ने हमेशा की तरह अपने इस कमर्शियल व्हीकल की कीमत भी कम रखी है। टाटा एलपीटी 4825 ट्रक का कंपनी ने 42.53 लाख रुपये एक्स शोरुम पाइज रखा है, ये कीमत कंपनी ने अपने ग्रहकों को व्यापार करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए इतनी कम कीमत रखी है। यदि आप भी टाटा मोटर्स के इस जबरदस्त ट्रक को खरीदना चाहते है तो आप हमारी ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से भी इसे आसानी से खरीद सकते है।
 
ट्रक जंक्शन आपके बीच हमेशा ही कमर्शियल वाहनों से जुड़ी जानकारियां आपके लिए लाता रहता है। यदि भारतीय बाजार में कोई नये मॉडल का ट्रक लॉन्च होता है तो सबसे पहले हम आप तक उसकी सभी विशेषताएं पहुंचाते है। भारत में रिलीज होने वाले ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट की खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर प्रतिदीन प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। अगर आपने भी हमसे जुड़ना का मन बना लिया है तो आप हमसे इस बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckY

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us