जानें, टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन 10 सीटर: ज्यादा सीटर, ज्यादा मुनाफा
टाटा इंजीनियरिंग एंड लोकोमोटिव कंपनी लिमिटेड जिसे हम टाटा मोटर्स के नाम से भी पहचानते हैं। कंपनी ने हमेशा ही कम कीमत में अपने उपभोक्ताओं के लिए अधिक सुरक्षित और बेस्ट परफॉर्मेंस वाले वाहनों को निर्मित किया है। आज देश में कंपनी के पिकअप, मिनी ट्रक, ट्रक, ट्रेलर और ट्रांजिट मिक्सर बड़ी संख्या में उपयोग किए जा रहे हैं। भारतीय कमर्शियल व्हीकल मार्केट में टाटा मोटर्स की मैजिक सीरीज वाली वैन को काफी ज्यादा पंसद किया जाता है। आपको बता दें कि टाटा मैजिक सीरीज में आने वाली वैन आपको लेटेस्ट फीचर्स और अधिक माइलेज के साथ देखने को मिलती है। कंपनी ने अपनी इसी श्रेणी को आगे बढ़ाते हुए टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन को निर्मित किया है। अगर आप पैसेंजर व्हीकल से अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए टाटा मौजिक एक्सप्रेस वैन सही ऑप्शन हो सकती है। इसकी मदद से आप कारोबार में अधिक कमाई कर सकते हैं। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं।
टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन के स्पेसिफिकेशन्स
टाटा मोटर्स के इस वैन में आपको 2 सिलेंडर और 4 stroke DICOR BS6 Engine DOC + DPF & SCR System Turbo-charged, Inter-cooled, diesel इंजन मिलता है जो 44 हॉर्स पावर जनरेट करता है। कंपनी के इस वैन की अधिकतम टॉर्क 110 NM है। टाटा के इस वैन में आपको 30 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। कंपनी के इस वैन का कर्ब वेट 1200 किलोग्राम रखा गया है। टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन 1950 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है। कंपनी अपने इस वैन के साथ 21.84 kmpl का शानदार माइलेज देने का दावा करती है, जिससे आपको शुरूआत से ही अधिक मुनाफा होने लगता है। टाटा की मैजिक सीरीज वाली इस वैन की अधिकतम स्पीड 80 KMPH रखी गई है। टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन का ग्राउंड क्लीयरेंस 150 MM रखा गया है और इसका मिनिमम टर्निंग रेडियस 8600 MM है।
टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन का बॉडी लुक
टाटा मोटर्स ने अपने इस एक्सप्रेस वैन को काफी आकर्षक लुक में पेश किया है, पहली नजर में देखने वाले अधिकतर लोग इसे देखते ही पंसद कर लेते हैं। इसके फ्रंट में आपको एक मजबूती विंडशील्ड देखने को मिल जाती है जिसमें डबल वाइपर लगे हैं। इसके फ्रंट में ही आपको दो बड़ी-बड़ी हेडलाइट्स के साथ इंडिकेटर मिल जाते हैं। टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन को 3790 एमएम लंबाई, 1500 एमएम चौड़ाई और 1890 एमएम ऊंचाई के साथ 2100 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। टाटा की इस 4 चक्का वैन में 155 R13 Radial फ्रंट और रियर टायर दिए हैं। कंपनी की इस वैन में आपको ड्राइवर सीट के अलावा 9 पैसेंजर के लिए सीट्स देखने को मिल जाती है।
टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन के फीचर्स
टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन में आपको Mechanical ,variable ratio 380 mm diameter स्टीयरिंग के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। कंपनी के इस वैन में 190mm, Single plate dry friction क्लच दिया गया है। एक्सप्रेस वैन में Synchromesh ट्रांसमिशन दिया आता है। टाटा मोटर्स के इस एक्सप्रेस वैन में पार्किंग ब्रेक के साथ Front Disc and Rear Drum Brakes With ABS + EBD ब्रेक्स दिए गए हैं। टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन को Parabolic leaf spring फ्रंट सस्पेंशन और Semi-elliptical leaf रियर सस्पेंशन में निर्मित किया गया है। कंपनी के इस वैन में आपको थकान मुक्त ड्राइविंग, रिवर्स पार्क असिस्ट, इकॉनोमी मोड और USB चार्जर समेत कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।
टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन का प्राइस
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों के लिए कम कीमत में शानदार माइलेज और कमाल के फीचर्स वाले वाहनों को पेश करती आई है। कंपनी ने अपने सभी व्हीकल्स की तरह ही इस पैसेंजर व्हीकल का प्राइस भी किफायती रखा है। Tata Motors ने अपने इस टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन की एक्स शोरूम कीमत 7.34 लाख से 7.84 लाख रुपये रखी है। यदि आपने भी अपनी सुविधा के अनुसार इस वैन को पंसद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।
टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन के वेरिएंट और कीमत
टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन में आपको 1 वेरिएंट देखने को मिलता है।
वेरिएंट | जीवीडब्ल्यू (किलोग्राम) | कीमत |
---|---|---|
टाटा मैजिक एक्सप्रेस 10 सीटर | 1950 | ₹ 7.34 - 7.84 लाख |
टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन से जुड़े कुछ FAQ!
Q.1 टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन की कीमत क्या हैं?
Ans भारत में टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन का एक्स शोरूम प्राइस 7.34 लाख से 7.84 लाख रुपये रखा गया है।
Q.2 टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन की सीट क्षमता क्या है?
Ans टाटा मोटर्स के इस वैन में आपको ड्राइवर सीट के अलावा 9 पैसेंजर के लिए सीट्स देखने को मिल जाती है।
Q.3 टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन का माइलेज क्या हैं?
Ans कंपनी अपने इस एक्सप्रेस वैन के साथ 21.84 kmpl का शानदार माइलेज देने का दावा करती है।
Q.4 टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन का जीवीडब्ल्यू क्या हैं?
Ans टाटा मोटर्स के इस वैन का जीवीडब्ल्यू 1950 किलोग्राम है।
Q.5 टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन का व्हीलबेस साइज क्या हैं?
Ans टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन को 2100 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।
ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्ना, टाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT