Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
पीएम ई-ड्राइव स्कीम लांच - दो साल में 28 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी सब्सिडी भारतीय ऑटो उद्योग सेक्टर 2047 तक 134 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचेगा होंडा पावर पैक एनर्जी और भागो मोबिलिटी के बीच साझेदारी, इलेक्ट्रिक कार्गो को मिलेगा फायदा दो साल में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें पेट्रोल और डीजल वाहनों के बराबर होगी फाड़ा 3 व्हीलर सेल्स रिपोर्ट : अगस्त 2024 में 1,05,478 यूनिट्स बेचे सरकार की 2030 तक 33% ट्रकों को एलएनजी से चलाने की योजना, जानिए प्लान फाडा कमर्शियल व्हीकल रिटेल सेल्स रिपोर्ट : अगस्त 2024 में 73,253 यूनिट्स की बिक्री महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी ने पेश किया ‘ई-जीओ’ 4 व्हीलर, लॉचिंग 3 अक्टूबर
सौरजेश कुमार
1 अगस्त 2024

टाटा मोटर्स सीवी सेल्स रिपोर्ट 2024 : जुलाई में 27,042 यूनिट की बिक्री

By सौरजेश कुमार News Date 01 Aug 2024

टाटा मोटर्स सीवी सेल्स रिपोर्ट 2024 : जुलाई में 27,042 यूनिट की बिक्री

जानें क्या रहा जुलाई 2024 में टाटा कमर्शियल वाहनों की बिक्री का आंकड़ा

टाटा मोटर्स की जुलाई 2024 की सेल्स रिपोर्ट जारी हो चुकी है। इस बिक्री रिपोर्ट के आधार पर कंपनी ने मात्र एक सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं अन्य सभी सेगमेंट में कंपनी की सेल अच्छी नहीं रही। कंपनी ने कुल सीवी बिक्री में इस बार 18% की गिरावट दर्ज की है। पहले कंपनी ने जहां जुलाई 2023 में 32944 यूनिट कमर्शियल वाहनों की सेल की। वहीं जुलाई 2024 में कंपनी की बिक्री 18% कम होकर मात्र 27,042 यूनिट रह गई। कंपनी ने एक मात्र पैसेंजर करियर सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस सेगमेंट में कंपनी ने 3% का सकारात्मक ग्रोथ दर्ज किया है।

श्रेणी वाइज टाटा मोटर्स कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट जुलाई 2024 

जुलाई 2024 में टाटा मोटर्स कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री रिपोर्ट इस प्रकार है : 

श्रेणी जुलाई 2024 जुलाई 2023 ग्रोथ %
एचसीवी  6493 8502 -24%
आईएलएमसीवी  4341 4899 -11%
पैसेंजर कैरियर 4424 4292 3%
एससीवी कार्गो एवं पिकअप 10,178 13,523 -25%
कुल घरेलू सीवी  25,436 31,216 -19%
सीवी एक्सपोर्ट्स 1606 1728 -7%
कुल सीवी 27,042 32,944 -18%

एचसीवी श्रेणी (भारी वाणिज्यिक वाहन)

जुलाई 2024 में टाटा मोटर्स ने एचसीवी यानी हैवी कमर्शियल व्हीकल्स कैटेगरी में बड़ी गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने पिछले साल के जुलाई महीने के मुकाबले 24% कम बिक्री की है। कंपनी ने वर्ष 2024 के जुलाई महीने में 6493 यूनिट भारी कमर्शियल वाहनों की बिक्री की। वहीं कंपनी ने जुलाई 2023 में 8,502 यूनिट भारी सीवी की बिक्री की।

आईएलएमसीवी श्रेणी (इंटरमीडिएट, हल्के और मध्यम वाणिज्यिक वाहन)

जुलाई 2024 में टाटा मोटर्स के ILMCV (इंटरमीडिएट, लाइट और मीडियम कमर्शियल व्हीकल्स) सेगमेंट में कंपनी ने 11% की बिक्री गिरावट दर्ज की है, वहीं कंपनी ने वर्ष 2024 के जुलाई महीने में जहां 4,341 यूनिट आईएलएमसीवी वाहन बेची। वहीं  इस सेगमेंट में कंपनी के साल 2023 के जुलाई महीने में बिक्री 4899 यूनिट रही थी।

पैसेंजर कैरियर (पीसी) श्रेणी

जुलाई 2024 में टाटा ने पैसेंजर कैरियर सेगमेंट में 3% की ग्रोथ दर्ज की है। यह एक मात्र सेगमेंट है जिसमें कंपनी ने सकारात्मक प्रदर्शन किया है। कंपनी ने साल 2024 के जुलाई महीने में जहां 4424 यूनिट पैसेंजर कैरियर वाहनों की बिक्री की। वहीं कंपनी ने साल 2023 के जुलाई महीने में 4292 यूनिट पैसेंजर वाहनों की बिक्री की थी।

एससीवी कार्गो और पिकअप

छोटे वाणिज्यिक वाहन, कार्गो और पिकअप सेगमेंट में टाटा ने 25% की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने एससीवी कार्गो और पिकअप श्रेणी में पिछले साल के जुलाई महीने के मुकाबले 3345 यूनिट कम कमर्शियल वाहन बेचे हैं। बता दें कि कंपनी साल 2024 के जुलाई महीने में जहां 10,178 यूनिट सीवी वाहनों की बिक्री की। वहीं कंपनी ने इस सेगमेंट में जुलाई 2023 में 13,523 यूनिट कमर्शियल वाहनों की बिक्री की। 

सीवी एक्सपोर्ट्स 

कमर्शियल वाहनों की निर्यात बिक्री में टाटा मोटर्स का गिरावट भरा प्रदर्शन रहा है। कंपनी ने निर्यात के मामले में भी 7% की गिरावट दर्ज की। साल 2024 के जुलाई महीने में कंपनी ने 1,606 यूनिट्स कमर्शियल वाहनों की बिक्री की। वहीं कंपनी ने जुलाई 2023 में 1728 यूनिट कमर्शियल वाहनों का निर्यात किया था।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us