टाटा मोटर्स की विंगर वैक्सीन वैन है सभी सुविधाओं और चिकित्सा उपकरणों से लैस
कोरोना महामारी के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण लगातार देश के विभिन्न हिस्सों में फैलता जा रहा है। इस संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकारें सभी आवश्यक कदम उठा रही हैं। किसी भी राष्ट्रीय आपदा से निपटने के लिए सरकारी मशीनरी ही पर्याप्त नहीं होती। ऐसे संकटों से लडऩे के लिए भारतीय उद्योग समूहों को भी आगे आना जरूरी है। यहां बता दें कि देश की शीर्ष वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने इसी तरह की पहल करते हुए विंगर वैक्सीन वैन का निर्माण कर इसे टीकाकरण अभियान के लिए डिलीवर कर दिया है। पिछले दिनों गुजरात के गांधीनगर में टाटा मोटर्स ने राजभवन से इस वैन को डिलीवर किया। इस अवसर पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने टाटा मोटर्स की इस विंगर वैक्सीन वैन को हरी झंडी दिखा कर इसे रवाना किया। आइए, जानते हैं टाटा मोटर्स की इस विंगर टीकाकरण वैन की क्या-क्या विशेषताएं हैं?
ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू टीकाकरण में मददगार
बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना सहित अन्य प्रकार के टीके लगाने के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस वाहन की आवश्यकता होती। सरकार के पास कई बार पर्याप्त संसाधनों का अभाव होता है। ऐसे में भामाशाहों की भी मदद ली जाती है। यदि देखा जाए तो टाटा मोटर्स कंपनी ने भी एक बड़े भामाशाह की भूमिका निभाई है। टाटा मोटर्स का अपने वाणिज्यिक वाहनों के कारण सबसे ज्यादा जुड़ाव भी ग्रामीण क्षेत्रों से है। इसीलिए भारत की इस अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी ने सरकारी टीकाकरण अभियान का समर्थन करने, जागरूकता बढ़ाने और ग्रामीण इलाकों में अधिक टीकाकरण के लिए हाल ही दो टाटा विंगर वैक्सीन वैन की डिलीवरी की घोषणा की है।
इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने इस वैन को हरी झंडी दिखाई वहीं कार्यक्रम के दौरान टाटा मोटर्स के साणंद प्लांट हैड, नीरज अग्रवाल सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे। अग्रवाल ने कहा कि यह विंगर वैक्सीन वैन सभी उन्नत सुविधाओं और आवश्यक चिकित्सा उपकरणों से लैस है। इसका ऑन ग्राउंड ऑपरेशन सरकारी स्वास्थ्य विभाग के समन्वय अधिकारियों और डॉक्टरों मे होगा।
जानें टाटा मोटर्स कंपनी के बारे में
टाटा मोटर्स वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियों में भारत की शीर्ष कंपनी है। यह सभी प्रकार के वाणिज्यिक और पैसेंजर वाहनों का निर्माण करती है। पिकअप, यूपीएस, ट्रक और बसों की एक व्यापक श्रृंखला टाटा मोटर्स की है। वहीं ई- मोबिलिटी समाधानों में भी इसकी लंबी रेंज है। इसके वाहन उच्च प्रदर्शन एवं गुणवत्तापूर्ण होते हैं। आकर्षक डिजायन और फीचर्स में टाटा का मुकाबला नहीं है। टाटा मोटर्स एक विशेष उत्पाद रणनीति तैयार कर अन्य कंपनियों के बीच तालमेल का लाभ उठा कर नीतिगत ढांचे को विकसित करने में सरकार के साथ सक्रिय भूमिका निभाते हुए स्थायी गतिशीलता के साथ बदलाव ला रही है। टाटा मोटर्स की यूके, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया में परिचालन के साथ 103 सहायक कंपनियों के एक मजबूत वैश्विक नेटवर्क है।
ग्राहकों की उभरती आकांक्षाओं के अनुकूल
बता दें कि टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करता है। यही वजह है कि कंपनी के नवाचार प्रयास अग्रणी प्रोद्योगिकी को विकसित करने पर केंद्रित हैं। टाटा मोटर्स भारत, यूके, यूएस, इटली और दक्षिणी कोरिया में स्थित अत्याधुनिक डिजायन और अनुसंधान एवं विकास केंद्रों द्वारा संचालित ग्राहकों की कल्पना को सक्रिय करने वाले उत्पाद लाने का प्रयास करती है।
टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की विशेषताएं
यहां बता दें कि टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों में टाटा के ट्रक सबसे लोकप्रिय हैं। यह एक से बढ़ कर एक नये ट्रक ब्रांड लांच करती है। यहां इस कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की विशेषताएं बताई जा रही हैं।
- टाटा मोटर्स के ट्रक हैवी ड्यूटी और लंबी उम्र के साथ आते हैं।
- वे ग्राहकों की अपेक्षाओं से अधिक काम कर रहे हैं।
- इन वाहनों की उत्कृष्ट गुणवत्ता और किफायती कीमत होती है।
- टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की पेलोड क्षमता अधिक होती है।
- टाटा वाहनों के डिजायन और फीचर्स ग्राहकों की आकांक्षा के अनुरूप बनाए जाते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT