टाटा विंगर वेटनरी वैन का उपयोग पशु कल्याण के लिए होगा
टाटा मोटर्स भारत की शीर्ष कमर्शियल व्हीकल कंपनी है। यह विभिन्न वस्तुओं के ट्रांसपोर्ट के लिए वाणिज्यिक वाहनों के अलावा अब पशु कल्याण के लिए वेटनरी वैन का भी निर्माण कर रही है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने पश्चिम बंगाल सरकार को 218 विंगर वेटनरी वैन की आपूर्ति की है। यह वैन वेस्ट बंगाल के पशु संसाधन विकास विभाग की ओर से पशुधन के कल्याण के लिए उपयोग में ली जाएगी। टाटा मोटर्स की 218 विंगर वेटरनरी वैन की आपूर्ति के पीछे कंपनी का उद्देश्य पश्चिम बंगाल के पशुओं को बीमार होने या अन्य आवश्यक कारणों से सरकारी वेटरनरी हॉस्पिटल तक सुरक्षित पहुंचाना है। इसीलिए इस वैन को विशेष रूप से इन जरूरतों के अनुकूल डिजायन किया गया है। कंपनी ने अपना एक बयान जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है कि वेटनरी वाहनों को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य सरकार के पशु संसाधन विकास मंत्री स्वपन देबनाथ ने पश्चिम बंगाल सरकार के प्रतिनिधियों के साथ हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। वेटनरी वैन की आपूर्ति के लिए पश्चिम बंगाल की सरकार के निकाय के नियमों और शर्तों के अनुसार टाटा मोटर्स सबसे अधिक बोलीदाता के रूप में उभर कर सामने आई। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में टाटा विंगर वेटनरी वैन की आपूर्ति के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।
218 विंगर वेटनरी वैन डिलीवरी से खुश है टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स की ओर से पश्चिम बंगाल सरकार को 218 विंगर वेटनरी वैन की डिलीवरी पर कंपनी के प्रोडक्ट लाइन एसयूवी, पीयू, वैंस वाइस प्रेसीडेंट विनय पाठक ने कहा कि पशुओं की बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिए टाटा मोटर्स की दृढ प्रतिबद्धता के साथ हम पश्चिम बंगाल सरकार को 218 विंगर वेटनरी वैन डिलीवरी करके खुश हैं। टाटा विंगर के बहुमुखी प्लेटफॉर्म पर निर्मित, पशु चिकित्सा वैन को राज्य में सुचारू संचालन की सुविधा के लिए तैयार किया गया है।
जानें, 218 विंगर वेटनरी वैन के फीचर्स
टाटा विंगर की कई खासियतें हैं। इसमें 2.2 लीटर का इंजन है जो बेहतर टॉर्क जनरेट करता है। वहीं यह ईंधन की बचत करने वाली वैन है। इसमें ईसीओ सि्वच और गियर शिफ्ट एडवाइजर भी प्रदान किया गया है। इससे इसकी फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ती है।
टाटा मोटर्स का 155 साल का शानदार सफर
आपको बता दें कि भारत में टाटा मोटर्स 155 साल पुरानी सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी है। इसकी स्थापना 1868 में जमशेदजी टाटा ने की थी। प्रारंभ में यह एक लोकोमोटिव कंपनी हुआ करती थी। इसने रेल के इंजन से अपनी शुरूआत की। इसके बाद दूसरे विश्वयुद्ध में टाटा मोटर्स ने सेना के लिए टैंक भी बनाए। आज यह कंपनी सभी सेगमेंट के ट्रक, बस और कार बना रही है। अब टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारें भी बाजार में आने लगी गई हैं। वर्तमान में यह भारत के सबसे बड़े ओईएम में एक है। गौरतलब है कि टाटा मोटर्स ने पशु कल्याण के लिए 218 विंगर वैन का निर्माण कर इनकी आपूर्ति हाल ही पश्चिम बंगाल सरकार को की है।
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, टिपर, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT