शीर्ष कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने उम्मीद जताई
देश की शीर्ष कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने उम्मीद जताई है कि इसी वित्त वर्ष में वाणिज्यिक उद्योग को दो अंकों की वृद्धि मिल सकती है। टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में दोहरे अंकों में वाणिज्यिक वाहन उद्योग में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। वाणिज्यिक वाहन श्रेणी की 10 लाख से अधिक इकाइयों के उद्योग की मात्रा के साथ टाटा मोटर्स ने 2018-19 में अपनी चरम प्रगति को देखा था। इसके बाद दो अगले वित्तीय वर्षों में यह मंदी के दौर में चला गया। पिछले वित्तीय वर्ष से फिर उद्योग ने गति पकडऩा शुरू किया है। यह सच है कि पेलोड के मामले में उच्चतम वॉल्यूम तक पहुंचने में अधिक समय लग सकता है मगर इससे उच्च पेलोड वाले कमर्शियल वाहनों की बढ़ती मांग शिखर पर पहुंच सकती है। वहीं इनका यह भी कहना है कि पिछले साल से अर्थव्यवस्था पूरी तरह से पटरी पर आ चुकी है और बेहतर प्रदर्शन हो रह हैं। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको टाटा मोटर्स सहित पूरे कमर्शियल वाहन उद्योग की भावी वृद्धि को लेकर पूरी जानकारी दी जा रही है।
टाटा मोटर्स का बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य
आपको बता दें कि टाटा मोटर्स का वाणिज्यिक बाजार इसके सीवी की मजबूत मांग के साथ ही 26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बढ़ गया। टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा है कि हमने उद्योग से बेहतर प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि पिछले साल अर्थव्यवस्था ने फिर से अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। हमारा लक्ष्य पिछले साल की तरह उद्योग जगत में बेहतर प्रदर्शन का है।
सीवी उद्योग में वृद्धि के ये हो सकते हैं अहम कारण
टाटा मोटर्स को कमर्शियल वाहन उद्योग में वृद्धि की जो उम्मीद बनी हुई है उसके पीछे कई कारण माने जा रहे हैं। कंपनी के कुछ दिक्कतें अवश्य हैं लेकिन आने वाले दिनों में ये सब दूर होंगी। चाहे वह ईंधन की हो या मुद्रास्फीति अथवा ब्याज दरें बढऩे की। इसके साथ ही पिछले कुछ महीनों मे जो माल भाड़ा दरों में वृद्धि हुई है उससे मांग में मजबूती आ रही है। यह मांग और आपूर्ति का एक कार्य है। लोग आएंगे और वाहन खरीदेंगे। यह वित्त वर्ष अच्छा रहने की पूरी उम्मीद है।
स्टील कीमतों में वृद्धि के कारण मार्जिन सुधार पर जोर
यह सच है कि कमर्शियल वाहन उद्योग स्टील पर ही टिका है। स्टील की कीमत में वृद्धि से लागत संरचना पर असर पड़ सकता है लेकिन टाटा मोटर्स कंपनी का मानना है कि कीमतों में वृद्धि के माध्यम से लागत में वृद्धि को पारित करने की कोशिश जारी है। टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ का कहना है कि हमने पिछले साल लगभग हर तिमाही में कीमतों में वृद्धि की लेकिन शेष प्रभाव को नकारने के लिए हम व्यापक मार्जिन सुधार कार्यक्रम पर काम कर रहे हैं।
कोविड के बाद सीवी उद्योग वापस पटरी पर आ गया
सीवी उद्योग को कोविड के कठिन दौर में दो सालों तक तगड़ा झटका लगा था। इस संबंध में टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा है कि वित्त वर्ष 2019 और 2020 वाणिज्यिक वाहन उद्योग के लिए डाउनटाइम था लेकिन अब यह उद्योग वापस आता दिखाई दे रहा है और आने वाले समय में शिखर पर पहुंच सकता है। उन्होंने कहा है कि सरकार बुनियादी ढांचे पर बजट पारित कर रही है। शहरों में आवास संबंधी कार्य तेजी से चल रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी मांग बढेगी। कुल मिला कर सीवी की विकास की कहानी बरकरार है। यह उद्योग बढ़ रहा है।
पीवी उद्योग के लिए भी कई विकल्प
टाटा मोटर्स की बिजनेस रणनीति व्यापक है। कंपनी का मानना है कि जिस तरह से कमर्शियल व्हीकल मार्केट को बनाए रखने के लिए इलेक्ट्रिक फस्र्ट प्रोडक्ट स्टे्रटेजी पर काम हो रहा है उसी प्रकार पीवी उद्योग में भी भावी मांग को देखते हुए कई विकल्पों पर काम शुरू कर दिया गया है। कंपनी के सीटीओ राजेंद्र पेटकर ने कहा है कि पीवी उद्योग के अलग संक्रमण की उम्मीद करते हुए कंपनी सभी विकल्प खुल रखना चाहती है।
टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक सीवी क्षेत्र में करेगा बड़ा निवेश
यहां बता दें कि टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कमर्शियल व्हीकल उत्पादन के लिए बड़ा निवेश करेगा। इसके लिए कंपनी ने 500 से 700 मिलियन डॉलर यानि 3800 से 5350 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है। टाटा मोटर्स अपने वाणिज्यिक वाहन पोर्टफोलियो के एक हिस्से के विद्युतीकरण की तैयारी में जुट गई है। कंपनी के अनुसार इलेक्ट्रिक सेगमेंट की प्रस्तावित बड़ी योजना को सफल बनाने के लिए आधा दर्जन ई कॉमर्स एवं मोबिलिटी प्रदाताओं के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर सकती है। गौरतलब है कि टाटा मोटर्स ने हाल ही ऐस इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक भी लांच किया है। टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लिए देश भर में चलाए जा रहे आंदोलन का नेतृत्व करने को तैयार है। इस संबंध में एस. चंद्रशेखरन ने कहा है कि टाटा मोटर्स भारत के ईवी आंदोलन का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है और उसने इसके लिए स्वयं को प्रस्तुत किया है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT