जानिए वाहन स्क्रैप कराने पर क्या-क्या मिलेंगे फायदे
भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने गुवाहाटी में अपनी पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग फैसिलिटी (आरवीएसएफ) शुरू की है। रीसाइकिल विद रेस्पेक्ट' (Re.Wi.Re) नाम की इस अत्याधुनिक फैसिलिटी में सालाना 15,000 तक “एंड ऑफ लाइफ” वाहनों को स्क्रैप करने की क्षमता है। टाटा मोटर्स के साझेदार एक्सोम प्लैटिनम स्क्रैपर्स द्वारा संचालित यह फैसिलिटी सभी ब्रांड्स के पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों को स्क्रैप करने के लिए अत्याधुनिक टेक्नाेलॉजी से लैस है। अब टाटा मोटर्स के पास जयपुर, भुवनेश्वर, सूरत, चंडीगढ़, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र और पुणे के बाद गुवाहाटी में यह सातवीं फैसिलिटी है।
सालाना एक लाख वाहनों को नष्ट करने की सुविधा
टाटा मोटर्स ने गुवाहाटी में 7वीं फैसिलिटी शुरू करके सालाना 1 लाख वाहनों को स्क्रैप करने की क्षमता हासिल कर ली है। इस अवसर पर बोलते हुए, टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक, गिरीश वाघ ने कहा, "आज, गुवाहाटी में पूर्वोत्तर की पहली Re.Wi.Re सुविधा के शुभारंभ के साथ, टाटा मोटर्स इस क्षेत्र में जिम्मेदार वाहन स्क्रैपिंग को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। सात राज्यों में आरवीएसएफ के हमारे नेटवर्क के साथ, हम अब सालाना 100,000 से अधिक एंड ऑफ लाइफ वाहनों को नष्ट कर सकते हैं। हमें इस सुविधा के लिए एक्सोम प्लैटिनम स्क्रैपर्स के साथ साझेदारी करने पर गर्व है।"
पूरी तरह डिजिटल है प्रत्येक Re.Wi.Re फैसिलिटी
टाटा मोटर्स के सभी सात Re.Wi.Re फैसिलिटी पूरी तरह से डिजिटल है, इसके सभी कार्य निर्बाध रूप से पेपर लैस तरीके से कंप्लीट होते हैं। कमर्शियल और पैसेंजर दोनों वाहनों के लिए सेल-टाइप और लाइन-टाइप डिस्मेंटलिंग से लैस, टायर, बैटरी, फ्यूल, ऑयल, तरल पदार्थ और गैसों सहित विभिन्न घटकों के सुरक्षित डिस्मेंटलिंग के लिए समर्पित स्टेशन हैं। प्रत्येक वाहन सावधानीपूर्वक दस्तावेजीकरण और डिस्मेंटलिंग प्रोसेस से गुजरता है जिसे विशेष रूप से पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों की जिम्मेदार स्क्रैपिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो देश की वाहन स्क्रैपेज नीति के अनुसार सभी घटकों के सुरक्षित निपटान की गारंटी देता है।
वाहन स्क्रैप कराने पर मिलते हैं कई फायदे
भारत सरकार के नियमों के अनुसार पुराने वाहन स्क्रैप कराने पर वाहन मालिकों को कई तरीके से फायदे मिलते हैं। जो इस प्रकार है :
- वाहन मालिक अपने पुराने वाहन को स्क्रैप कराकर नए वाहन की एक्स-शोरूम कीमत पर महत्वपूर्ण छूट प्राप्त कर सकते हैं।
- स्क्रैपेज सेंटर से मिले जमा प्रमाणपत्र (certificate of deposit) को सबमिट कराने पर नए वाहन पर पंजीकरण शुल्क समाप्त हो जाता है।
- कुछ राज्य पुराने वाहन को स्क्रैप करने के बाद नया वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में छूट देते हैं।
- इसके अलावा, पुराने वाहनों को स्क्रैप करने से टेलपाइप उत्सर्जन कम होता है और स्वच्छ, अधिक ईंधन-कुशल मॉडल का रास्ता बनता है।
- यह प्रक्रिया ऑटोमोटिव, स्टील और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योगों के लिए कम लागत वाले कच्चे माल को पुनः प्राप्त करने में भी मदद करती है।
उद्घाटन अवसर पर मौजूद रहे प्रमुख लोग
गुवाहाटी में टाटा मोटर्स की फैसिलिटी के उद्घाटन अवसर पर राज्य के पहाड़ी क्षेत्र विकास, परिवहन, सहकारिता, स्वदेशी और जनजातीय आस्था एवं संस्कृति मंत्री जोगेन मोहन, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और सिंचाई मंत्री अशोक सिंघल, टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ और एक्सोम ऑटोमोबाइल्स के निदेशक डॉ. संजीव नारायण के साथ-साथ असम सरकार, टाटा मोटर्स और एक्सोम ऑटोमोबाइल्स के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
अगर आप किसी भी कंपनी के ट्रक, मिनी ट्रक, पिकअप ट्रक, टैक्टर (ट्रेलर), टिपर और ट्रांजिट मिक्सर आदि कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं और आसान लोन की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें। यहां आपको कीमत, फीचर्स, वेरिएंट और स्पेशिफिकेशन्स की कंप्लीट जानकारी मिलेगी।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT