Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
22 Sep 2022
Automobile

टाटा मोटर्स का नया सीएनजी टाटा टी.12 जी अल्ट्रा ट्रक, वादे का है पक्का

By News Date 22 Sep 2022

टाटा मोटर्स का नया सीएनजी टाटा टी.12 जी अल्ट्रा ट्रक, वादे का है पक्का

जानें, टाटा टी.12 जी अल्ट्रा दमदार ट्रक की कीमत, खास फीचर्स

ट्रक बिजनेस मार्केट में टाटा मोटर्स लीडर की भूमिका में है। टाटा मोटर्स ने हाल ही लगभग सभी श्रेणियों में ट्रकों की एक लंबी रेंज तैयार कर ली है। यह अपनी इस श्रृंखला को और अधिक मजबूत करने के लिए सीएनजी ट्रक पोर्टफोलियो को भी विस्तार दे रहा है। परंपरागत ईंधन की बढ़ती कीमतों और ट्रक बाजार में हो रहे मूलभूत परिवर्तनों के दौर में टाटा मोटर्स समूह सबसे आगे रहना पसंद करता है। इसी के तहत इस समूह ने हाल ही नया सीएनजी ट्रक टाटा टी. 12 जी. अल्ट्रा पेश किया है। एलसीवी, एमसीवी सेगमेंट में सीएनजी ट्रकों की मांग लगातार बढ़ रही है ऐसे में टाटा मोटर्स का यह नया सीएनजी ट्रक इस मांग को पूरा करने में समर्थ रहेगा। इसमें बहुत कुछ है, यह वादे का पक्का ट्रक है। आइए, आपको ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में 6 टायर वाले टाटा टी. 12 जी. अल्टा नये सीएनजी ट्रक की सभी स्पेसिफिकेशन्स और इसके फीचर्स आदि के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करते हैं।

टाटा सीएनजी पोर्टफोलियो का होगा विस्तार

टाटा मोटर्स के हाल ही पेश किए गए सीएनजी सेगमेंट के नये ट्रक टी. 12 जी. अल्ट्रा के कारण अब कंपनी के सीएनजी पोर्टफोलियो का विस्तार हो जाएगा। वहीं ट्रक बाजार में अपने ग्राहकों की मांग को महत्व देते हुए टाटा मोटर्स का यह नया मॉडल इंटरसिटी लॉजिस्टिक्स एवं आपूर्ति श्रृंखला की जरूरतों को पूरा करेगा। बता दें कि यह ट्रक 12 टन जीवीडब्ल्यू का है। यह सीएनजी ट्रक टाटा मोटर्स की एलपीटी रेंज की अधिक प्रीमियम केबिन एवं उन्नत सुविधाओं के समान माना जा रहा है। इसमें आईसीवी ट्रकों की प्रीमियम और स्टाइलिश एक्स्ट्रा अल्ट्रा रेंज मिलती है।

टाटा टी.12 जी. अल्ट्रा सीएनजी के खास फीचर्स

टाटा मोटर्स के नये सीएनजी ट्रक टी. 12 जी.अल्ट्रा में कई ऐसे फीचर्स हैं जो अन्य ट्रक मॉडल्स में कम मिलते हैं। यहां इसके मुख्य फीचर्स बताए जा रहे हैं जो इस प्रकार हैं :

  • इस ट्रक में लोकप्रिय अल्ट्रा केबिन है जो कि वॉक-थ्रू टाइप और विशाल केबिन के रूप में है।
  • केबिन कैश टेस्टेड होने के साथ झुकाव और दूरबीन की सुविधाओं से युक्त है।
  • केबिन में लोकेबल ग्लोव बॉक्स दिया गया है।
  • इसमें बोतल हॉल्डर, वॉयडेबल, आर्मरेस्ट, फ्यूल इकॉनॉमी मॉनिटरिंग हैं।
  • टाटा टी.12 जी. अल्ट्रा सीएनजी ट्रक में रिवर्स पार्क, असिस्टेंस सिस्टम, गियरशिफ्ट एडवाइजन, फास्ट यूएसबी चार्जर के साथ म्यूजिक सिस्टम है।
  • इसके साथ ही ईंधन को तेज और धीमी गति प्रदान करने की जानकारी के लिए डुअल फिलिंग नोजल है।

एसजीआई टीसीआईसी इंजन और अन्य फीचर्स

बता दें कि टाटा टी. जी 12, अल्ट्रा सीएनजी ट्रक का इंजन रिलायबल और कुशल 3.8 लीटर एसजीआई टीसीआईसी इंजन है। यह 420 एनएम के टॉर्क पर 125 एचपी की पावर उत्पन्न करता है। वहीं जीबी 550 गियरबॉक्स स्मूथ ड्राइविंग में मदद करता है। यह अधिक माइलेज देने में समर्थ है। सुरक्षा इस ट्रक की पहली प्राथमिकता है। इसमें एक ऑटो शट-ऑफ वॉल्व, हाई प्रैशर फिल्टर, ईंधन भरने वाला इंटरलॉक डिवाइस, चिकनाईयुक्त इलेक्ट्रिक फेन सहित बेहतर सुरक्षा और ट्रक की पूरी लाइफ के लिए स्वॉगलॉक फिटिंग है।

सस्पेंशन एवं ब्रेक्स

टाटा टी. जी.12 अल्ट्रा सीएनजी ट्रक का फ्रंट सस्पेंशन पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग के साथ  हाईड्रोलिक ड्यूल एक्टिंग टेलीस्कोपिंग शॉक एबजॉर्बर्स सस्पेंशन है। वहीं रियर सस्पेंशन सेमी एलिपिटीकल लीफ स्प्रिंग के साथ है। इस ट्रक में ऑटो स्लैक एडजस्टर के साथ ड्यूल सर्किट फुल एयर एस कैम ब्रेक हैं। इसके अलावा 330 एमएम सिंगल प्लेट ड्राई फ्रिक्शन टाइप क्लच है।

टायर साइज

टाटा के नये सीएनजी ट्रक टी. जी.12 अल्ट्रा के छह टायर आते हैं। ये 245/ 70 आर 17.5 ट्यूब रेडियल टायर हैं।

सेफ्टी और कंफर्ट की सुविधाएं

इस ट्रक में आसान ड्राइविंग के लिए झुकाव एवं दूरबीन सहित पावर स्टीयरिंग है। इसके रेडियल ट्यूबलेस टायर बेहतर माइलेज प्रदान करने और सडक़ पर मजबूत पकड़ में मदद करते हैं। यह ट्रक अधिक पेलोड ले जाने में सक्षम है। यह ट्रक समूह की लेटेस्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए टाटा मोटर्स की नई पीढ़ी के टेलीमैटिक्स सिस्टम से सुसज्जित हैं।

टाटा टी. 12जी. अल्ट्रा सीएनजी है उपयोगिताएं 

टाटा टी. 12 जी अल्ट्रा सीएनजी ट्रक की कई उपयोगिताएं हैं। यह ट्रक मार्केट लोड, ई- कॉमर्स, औद्योगिक सामान, सफेद सामान, पार्सल और कूरियर एवं रीफर आदि के लिए उपयोगी है वहीं इसमें ड्रॉप डाउन डेक, हाईडेक, कंटेनर, रीपर बॉडी विकल्प 20 फीट और 24 फीट कार्गो लोड बॉडी साइज में है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us