दक्षिण एशिया के लिए व्हीकल स्क्रैपिंग हब बनेगा भारत
भारत की जानी मानी ऑटोमोबाइल निर्माता टाटा मोटर्स ने जयपुर राजस्थान में अपनी पहली रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी Re.Wi.Re को लॉन्च किया है। Re.Wi.Re (सम्मान के साथ रीसायकल) का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया था। कंपनी के अनुसार, यह अत्याधुनिक संयंत्र प्रति वर्ष 15,000 वाहनों को सुरक्षित और टिकाऊ तरीके से नष्ट कर विश्व स्तरीय पर्यावरण अनुकूल प्रक्रियाओं का पालन करेगी। प्रदूषण फैलाने वाले और पुराने वाहनों को हटाने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत व्हीकल स्क्रैपेज अनिवार्य है। इसका परिचालन टाटा मोटर्स के पार्टनर गंगानगर वाहन उद्योग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, इस व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी में पेपरलेस प्रक्रिया है जोकि पूरी तरह से डिजिटल है। यहां टायर, बैटरी, ईंधन, तेल, तरल पदार्थ और गैस जैसे घटकों के सुरक्षित निपटान के लिए समर्पित स्टेशन है। आपको बता दें Re.Wi.Re फैसिलिटी सभी ब्रांड्स के पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स की जरूरतों के हिसाब से तैयार की जाती है, ताकि डिसमेंटलिंग पॉल्यूशन सुनिश्चित किया जा सके।
दक्षिण एशिया के लिए व्हीकल स्क्रैपिंग हब बनेगा भारत
टाटा मोटर्स के पहले व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी को लॉन्च करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, “नेशनल व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी (National Vehicle Scrappage Policy) को पुराने, बेकार और प्रदूषक वाहनों को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने की योजना के उद्देश्य के साथ पेश किया गया था। इससे एक इकोसिस्टम के साथ सर्कुलर इकोनॉमी को बढ़ावा मिलता है और ग्रीन व ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट वाले व्हीकल में उन्हें बदलकर भारत में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लक्ष्य के साथ लागू किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि, मैं टाटा मोटर्स को इस गुणवत्तापूर्ण फैसिलिटी की स्थापना के लिए बधाई देता हूं, वैश्विक मानकों के अनुरूप है। हम भारत को पूरे दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए व्हीकल स्क्रैपिंग हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं और इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए हमें भारत में इस तरह के अत्याधुनिक स्क्रैपिंग और रीसाइक्लिंग यूनिट्स की जरूरत है।
स्क्रैपेज फैसिलिटीज से ग्राहकों को होगा लाभ और होंगे रोजगार पैदा
Re.Wi.Re की लॉन्चिंग पर टाटा मोटर्स के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर गिरीश वाघ ने कहा है कि, टाटा मोटर्स में हम मोबिलिटी को हरित और टिकाऊ बनाने के लिए इसके हर पहलू पर गहराई से ध्यान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी के उद्घाटन के साथ पुरानी गाड़ियों की स्क्रैप में एक नई शुरुआत हुई है। ग्लोबल स्टैंडर्ड्स और ऑप्टिमाइज्ड रिसाइक्लिंग प्रोसेस के साथ हम भविष्य में उपयोग के लिए स्क्रैप से अधिकतम मूल्य प्राप्त करने और समग्र बेहतरी के लिए कचरे को कम करने का इरादा रखते हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि, नेशनल वाहन स्क्रैप पॉलिसी National Vehicle Scrappage Policy को सक्षम बनाने में श्री गडकरी जी के दूरदर्शी प्रयासों की सराहना करते हैं और अपने भागीदारों के सहयोग से देश भर में Re.Wi.Re फैसिलिटी स्थापित करने की आशा करते हैं। यह स्क्रैपेज फैसिलिटीज ग्राहकों को लाभ पहुंचाएगी, उत्पन्न आर्थिक मूल्य साझा करेंगी और देश के हर हिस्से में पर्यावरण के अनुकूल तरीके से वाहनों को स्क्रैप करने की आवश्यकता को पूरा करने के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्ना, टाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT