Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
अनिल यादव
5 दिसंबर 2024

टाटा मोटर्स ने वाहन स्क्रैपिंग की सुविधा के लिए पुणे में शुरू किया नया प्लांट

By अनिल यादव News Date 05 Dec 2024

टाटा मोटर्स ने वाहन स्क्रैपिंग की सुविधा के लिए पुणे में शुरू किया नया प्लांट

सभी ब्रांड्स के पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों (सीवी) को स्क्रैप करने की सुविधा मिलेगी

टाटा मोटर्स ने भारत में एक और सबसे बड़ी वाहन स्क्रैपिंग की सुविधा का उद्घाटन किया है। टाटा मोटर्स और टाटा समूह की वैश्विक व्यापार और वितरण शाखा, टाटा इंटरनेशनल के सहयोग से पुणे में इस नए पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सुविधा प्लांट (RVSF) की शुरूआत  की गई है।  Re.Wi.Re-“रीसायकल विद रेस्पेक्ट” नाम की इस लेटेस्ट सुविधा में पर्यावरण के अनुकूल प्रक्रियाओं का समावेश है। इस प्लांट में वार्षिक तौर पर 21,000 खराब हो चुके वाहनों को स्क्रैप करने की क्षमता है। यह आरवीएसएफ टाटा इंटरनेशनल व्हीकल एप्लीकेशन (टीआईवीए) द्वारा संचालित है, जो टाटा इंटरनेशनल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और यह सभी ब्रांड्स के पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों (सीवी) को स्क्रैप करने के लिए सुसज्जित है।

कुशल और सुरक्षित वाहन रीसाइक्लिंग

री.वी.री सुविधा के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए, टाटा इंटरनेशनल व्हीकल एप्लीकेशन के सीईओ राजीव बत्रा ने कहा, "TIVA और टाटा मोटर्स ने भारत में वाहनों के लाइफ साइकिल के प्रति दृष्टिकोण को बदलने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सालाना 21,000 वाहनों को नष्ट करने की क्षमता के साथ, इस सुविधा को कुशल और सुरक्षित वाहन रीसाइक्लिंग की बढ़ती जरूरत को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। 

इन शहरों में पहले से सफलतापूर्वक चल रही  Re.Wi.Re. सुविधाएं

सीईओ राजीव बत्रा ने कहा,  “हम अपने समाज के लिए एक स्थायी और संगठित पारिस्थितिकी तंत्र को आकार देने में जीवन-काल के अंत में वाहन प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका को समझते हैं। यह पहल भारत के एक स्वच्छ और अधिक विनियमित वाहन-रीसाइक्लिंग ढांचे की ओर संक्रमण का समर्थन करती है। TIVA में, हम लगातार नई ऊंचाइयों को छूने के लिए खुद को आगे बढ़ाते हैं और जिन समुदायों की हम सेवा करते हैं, उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं।" री.वाई.आर. एक अत्याधुनिक सुविधा है, जो सभी ब्रांडों के यात्री और वाणिज्यिक वाहनों को स्क्रैप करने के मकसद से तैयार की गई है। इनका उद्देश्य पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को अपनाना है। जयपुर, भुवनेश्वर, सूरत, चंडीगढ़ और दिल्ली एनसीआर में पांच ऐसी  Re.Wi.Re. सुविधाएं पहले से ही सफलतापूर्वक चल रही हैं।

Re.Wi.Re सुविधा का कार्य

प्रत्येक री.वाई.आर. सुविधा पूरी तरह से डिजिटल रूप से संचालित है, इससे कागज की बर्बादी खत्म हो जाती है। ये अत्याधुनिक केंद्र दो विघटन विधियों का प्रयोग करके कमर्शियल और यात्री वाहनों को संभालते हैं।  सेल-टाइप और लाइन-टाइप समर्पित स्टेशन टायर, बैटरी, तेल, तरल पदार्थ और गैसों सहित अन्य घटकों को सुरक्षित रूप से हटाना सुनिश्चित करते हैं। प्रत्येक वाहन का सावधानीपूर्वक से डॉक्यूमेंटेशन किया जाता है और इसके बाद स्क्रैपिंग के लिए सख्त नियमों को पूरा करना जरुरी होता है, जो राष्ट्रीय वाहन स्क्रैपेज नीति के अनुसार सभी भागों के सुरक्षित निपटान की गारंटी देता है। Re.Wi.Re सुविधाएं एक क्रांतिकारी अवधारणा है, जो ऑटोमोटिव उद्योग के भीतर पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

वाहन को जीवन के अंतिम समय में मिलता है ज्यादा मूल्य

Re.Wi.Re सुविधा का उद्घाटन करते हुए, टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक, श्री गिरीश वाघ ने कहा, "टाटा मोटर्स मोबिलिटी के भविष्य को आकार देने में सबसे आगे है और अपने उत्पादों, सेवाओं और डिजिटल समाधानों के माध्यम से मूल्य प्रदान करके ग्राहकों को सफलता के लिए भागीदार बनाने पर ध्यान केंद्रित करता है। री.वाई.आर. एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था बनाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है, जो उन्नत रीसाइक्लिंग प्रक्रियाओं का लाभ उठाता है जो न केवल जीवन के अंत में वाहनों से अधिकतम मूल्य निकालते हैं बल्कि हमारे देश के स्थिरता लक्ष्यों में भी योगदान करते हैं। हम Re.Wi.Re के साथ एक नया अध्याय जोड़कर इस दीर्घकालिक संबंध को मजबूत करने के लिए खुश हैं।"

अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर कमर्शियल वाहनों जैसे मिनी ट्रक, ट्रक, टिपर, पिकअप,ट्रांजिट मिक्सर और ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा जैसे थ्री व्हीलर आदि वाहनों के फीचर्स और लोन आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top