Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
22 अप्रैल 2022

टाटा मोटर्स ने की बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि, 86,718 यूनिट बेची

By News Date 22 Apr 2022

टाटा मोटर्स ने की बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि, 86,718 यूनिट बेची

टाटा मोटर्स की मार्च 2022 के हिसाब से साल दर साल बिक्री में बढ़ोत्तरी

मार्च 2022 टाटा मोटर्स  (Tata Motors) के लिए खासी उपलब्धियों से भरपूर रहा। इस महीने मार्च 2021 के मुकाबले टाटा मोटर्स के वाहनों की जबर्दस्त डिमांड रही और बंपर सेल हुई। बता दें कि टाटा मोटर्स की मार्च 2022 में कुल घरेलू बिक्री की मात्रा में वार्षिक आधार पर 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई जिससे 86,718 इकाइयों की बिक्री हुई जबकि मार्च 2021 में यह बिक्री 66,462 इकाई थी। इसके अलावा मार्च 2021 की तुलना में मार्च 2022 में कुल घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 21 प्रतिशत बढ़ कर 44,425 इकाई हो गई। यही नहीं  टाटा मोटर्स के अन्य प्रकार के वाहनों की बिक्री में भी साल दर साल के हिसाब से अच्छी बढ़ोतरी हुई है। इस बिक्री के पीछे सरकार की ओर से  बुनियादी ढांचे पर अधिक खर्च किया जाना, सेमिकंडक्टर की कमी को आसान बनाने सहित कई प्रमुख कारण हैं। आइए, जानते हैं ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट पर कैसे टाटा मोटर्स के व्हीकल्स की संपूर्ण सेल बढ़ी? इससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी पर क्या असर पड़ा? 

टाटा मोटर्स के वाहनों की बढ़ी बिक्री पर प्रबंधन ने यह कहा 

बता दें कि टाटा मोटर्स की बिक्री 2022 में अप्रत्याशित तरीके से बढ़ी है। इसके संदर्भ में कंपनी के प्रबंधन का कहना है कि केंद्रीय और राज्य सरकारों द्वारा सडक़ निर्माण, खनन और बेहतर ढांचे के खर्च में वृद्धि की वजह से कमर्शियल वाहनों में भी वृद्धि हुई। सीवी सेगमेंट में रिकवरी के शुरुआती संकेत देखने को मिल रहे थे। कंपनी को आगे भी उम्मीद है कि घरेलू एमएचसीवी और आईएलसीवी की मांग भी बढ़ेगी। इसके लिए कंपनी सतर्क है और ईंधन, मुद्रास्फीति एवं सेमीकंडक्टर की कमी पर कंपनी की कड़ी नजर है। इस बीच सेमीकंडक्टर आपूर्ति को आसान बनाने से भी यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री को बढ़ावा मिला। वहीं ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाईनेंशियल सर्विसेज को उम्मीद है कि सीवी चक्र में गति जारी रहेगी। फर्म ने यह भी कहा है कि हम मांग में सुधार, मजबूत प्रतिस्पर्धी स्थिति, मार्जिन ड्राइवरों और बैलेंस शीट की ताकत के मामले में उच्च दृश्यता वाली कंपनियों को पसंद करते हैं। 

टाटा मोटर्स के वाहनों की बिक्री वृद्धि के आंकड़े पर एक नजर 

यहां बता दें कि टाटा मोटर्स के सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री में मार्च 2022 में वृद्धि हुई है। यदि कुल घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की बात करें तो मार्च 2021 की तुलना में इन वाहनों की बिक्री में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई जिससे इकाइयों की संख्या 44, 425 हो गई। वहीं घरेलू वाहनों की बिक्री 43 प्रतिशत बढ़कर 42,293 इकाई हो गई। पीवीआईसीई की बिक्री मार्च 2021 की तुलना में 34 प्रतिशत बढ़ी और इकाइयों की संख्या 38,936 हो गई। इसी तरह यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में जबर्दस्त उछाल रहा। यह 376 प्रतिशत से बढ़कर 3,357 इकाई हो गई।

बिक्री बढऩे से टाटा मोटर्स के शेयर रेटिंग उछली 

जैसा कि टाटा मोटर्स के सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री में मार्च 2022 में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई है उसके चलते कंपनी के शेयर के भावों में भी उछाल रहा। ब्रोकरेज फर्म ने टाटा मोटर्स पर 515 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ बाय रेटिंग दी है। इससे पहले भी कई मौकों पर इस शेयर ने 380 से 400 रुपये तक के स्तर पर सपोर्ट लिया है। इसके अलावा अक्टूबर 2021 में और मार्च 2022 की शुरूआत में महत्वपूर्ण डिलीवरी वॉल्यूम गतिविधि को देखते हुए ये स्तर बहुत महत्वपूर्ण लगते हैं। ऐसे में इन स्तरों पर बने रहने तक स्टॉक में सकारात्मक रुझान बना रह सकता है। ऐसी विश्लेषकों की रिपोर्ट में कहा गया है।   

आने वाले समय में स्टॉक में तेजी की संभावना 

टाटा मोटर्स के वाहनों की साल दर साल बिक्री में वृद्धि  का असर आने वाले दिनों में स्टॉक में तेजी का कारण बनेगा। विशेषज्ञों के अनुसार टाटा मोटर्स ने पिछले तीन महीनों में एसएंडपी बीएसई सेेंसेक्स में 0.19 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में पिछले तीन महीनों में 7 प्रतिशत की गिरावट के साथ बाजार में प्रदर्शन किया है लेकिन बेंचमार्क इंडेक्स में 11 प्रतिशत की तेजी के मुकाबले गत एक महीने में ही यह 9 प्रतिशत बढ़ा है। यह शेयर 17 नवंबर 2021 को 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। 

सीवी की खुदरा बिक्री में टाटा मोटर्स रही अव्वल 

यहां बता दें कि फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन इंडिया की ओर से जारी की गई कमर्शियल व्हीकल्स सेल्स रिपोर्ट में में टाटा मोटर्स को वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री के लिए मार्च 2022 में पहला स्थान दिया गया है। भारत की इस शीर्ष वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी ने सीवी की खुदरा बिक्री से 43.50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 14.50 प्रतिशत की वृद्धि रही इसके अलावा महिंद्रा, अशोक लेलैंड, वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड कंपनी ने भी खुदरा बिक्री में अच्छी बढ़त हासिल की। मार्च 2022 में टाटा मोटर्स ने 33,900 वाणिज्यिक वाहन बेचे। 

दूसरी तिमाही में 2,51,689 इकाइयों की बिक्री 

बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स की विशेष उपलब्धि रही है। इस कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में वाहनों की थोक बिक्री 24 प्रतिशत बढऩे की शानदार ग्रोथ हासिल की है। कंपनी कहा है कि जगुआर, लैंड रोवर सहित इस समूह की वैश्विक थोक बिक्री वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 2 लाख 51 हजार 689 इकाई रही। maवहीं कंपनी के सभी वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू रेंज की वैश्विक थोक बिक्री चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 89 ,055 इकाई रही। यह वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में हुई बिक्री से 57 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष की तिमाही में सभी यात्री वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 11 प्रतिशत ज्यादा यानि 1,62634 इकाई रही। 

कमर्शियल वाहनों के निर्माण में सबसे आगे टाटा मोटर्स 

टाटा मोटर्स कंपनी यूं तो सभी श्रेणी के कमर्शियल वाहनों के निर्माण के लिए जानी जाती है लेकिन वाणिज्यिक वाहनों के निर्माण में भी यह सबसे आगे है।  इस कंपनी की स्थापना सन् 1954 में हुई थी। इसके ट्रक, ट्रेलर, पिकअप, थ्री व्हीलर, ट्रांजिट मिक्सर आदि वाहनों की लंबी श्रृंखला है। यहां तक कि रिक्शा सेगमेंट में भी इस कंपनी की खासी पैठ बन चुकी है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

प्रतिक्रिया साझा करें
Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks