Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
18 May 2022
Automobile

टाटा मोटर्स ने EXCON मेले में 9 ट्रक, टिपर वाहनों का किया प्रदर्शन

By News Date 18 May 2022

टाटा मोटर्स ने EXCON मेले में 9 ट्रक, टिपर वाहनों का किया प्रदर्शन

टाटा कमर्शियल ट्रकों का उद्देश्य उत्पादकता और लाभप्रदता को बढ़ावा देना 

भारत की शीर्ष कमर्शियल वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की ओर से हाल ही आयोजित दक्षिण पूर्व एशिया के सबसे बड़े निर्माण उपकरण प्रोद्योगिकी व्यापार मेले ‘EXCON’ में अपने उच्च प्रदर्शन वाले ट्रक, टिपर और विशेष एप्लिकेशन वाहनों का प्रदर्शन किया गया है। यहां बता दें कि कंपनी के स्ट्राइडिंग टुवर्डस टू नेशन बिल्डिंग थीम के तहत कुल नौ एम एंड एचसीवी (मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहन) ) शुरू किए गए हैं। टाटा का कहना है कि ट्रकों का उद्देश्य बेडे के मालिकों की उत्पादकता और लाभप्रदता को बढ़ावा देना है। टाटा कंपनी के ये मॉडल विभिन्न परिचालनों में अभिनव गतिशीलता समाधान पेश करते हैं। आइए, ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको टाटा मोटर्स द्वारा EXCON के 2022 संस्करण में प्रदर्शित किए गए 9 ट्रकों के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है। ट्रक जंक्शन पर इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें। 

जानें, ऐक्सकॉन 2022 में प्रदर्शित टाटा के इन ट्रकों की विशेषताएं 

यहां आपको बता दें कि टाटा मोटर्स की ओर से एक्सकॉन 2022 में प्रदर्शित किए गए कौन-कौन से ट्रक मॉडल रहे और इनकी क्या-क्या विशेषताएं हैं। सबसे पहले बताते हैं टाटा मोटर्स द्वारा एक्सकॉन 2022 में प्रदर्शित कमर्शियल ट्रकों के मॉडल। इनमें भूतल टिपर क्षेत्र के अंतर्गत सिग्ना 4825. टी.के., प्राइमा 2825 टी.के., सिग्ना 5530 एस शामिल हैं जबकि खदान क्षेत्र के लिए प्राइमा 3530 के., प्राइमा 2830 के एटीडी के साथ और तैयार मिक्स कंकरीट क्षेत्र उपयोग के लिए प्राइमा 2330 के रेप्टो, प्राइमा 2830 के रेप्टो और सिग्ना 2825 के रेप्टो शामिल हैं। टाटा कंपनी का दावा है कि भूतल टिपर्स जोन ट्रक तेज टर्न अराउंड के लिए बनाया गया है। वहीं स्वामित्व की कम कुल लागत के साथ ड्राइवर के लिए उच्च आराम एवं सुरक्षा प्रदान करते हैं। इनके अलावा दो माइनिंग और कंकरीट क्षेत्र के ट्रक उच्च प्रदर्शन और बहुमुखी कार्यों को अंजाम देने वाले वाहन हैं। रेडी मिक्स कंक्रीट जोन इवेंट में शुरू हुआ। रेप्टो  रियर इंजन पावर टेक ऑफ तकनीक से लैस है जिसका दावा है कि परिचालन लागत को 11 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। उपरोक्त एमएंड एचसीवी के अलावा टाटा मोटर्स ने टाटा योद्धा पिक-अप  और टाटा ऐस एचटी+ को भी प्रदर्शित किया है। 

एक्सकॉन में प्रदर्शन से खुश है टाटा कंपनी 

बता दें कि दक्षिण-पूर्व एशिया के सबसे बड़े निर्माण उत्पाद प्रोद्योगिकी व्यापार में टाटा मोटर्स ने कुल 9 वाणिज्यिक वाहनों का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को लेेकर कंपनी उत्साहित है। इस संबंध में टाटा मोटर्स की एमएंडएचसीवी उत्पाद लाइन के उपाध्यक्ष सीतापति ने कहा है कि हम एक्सकॉन 2022 के जैसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम में टाटा मोटर्स की बेहतरी और व्यापक वाणिज्यिक वाहन श्रृंखला का प्रदर्शन करते हुए  प्रसन्न हैं। भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। निर्माण और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के विकास पथ, टाटा मोटर्स कल की जरूरतों को आज पूरा करने का प्रयास करता है। 

वाहन समूह के मालिकों के लिए लाभप्रद साबित होगा 

यहां बता दें कि टाटा मोटर्स एक मोबिलिटी समाधान प्रदाता के रूप में भी अत्याधुनिक तकनीक प्रदान करता है। वाहन समूहों के मालिकों के लिए स्वामित्व की  लागत के साथ अधिकतम और उच्च लाभप्रदता की पेशकश करते हैं। एक्सकॉन 2022 में हमें हमारे व्यापक वाहन रखरखाव एवं बेडे प्रबंधन को पेश करने के लिए एक मंच भी प्रदान करता है। 

टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक ट्रक टाटा ऐस किया लांच

यहां बता दें कि टाटा मोटर्स वाणिज्यिक वाहनों के उत्पादन में कई नये सोपान प्राप्त कर चुका है। कंपनी ने इसी माह इलेक्ट्रिक ट्रक टाटा ऐस ईवी लांच किया है। इसकी कई विशेषताएं हैं। यह अधिकांश चढ़ाई को आसानी से पार कर सकता है। वहीं इसमें 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो गूगल मैपस को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें व्हीकल ट्रैकिंग का भी फीचर है। अन्य फीचर्स में जियोफेंसिंग और फ्लीट टेलीमैटिक्स शामिल है। इसके अलावा टाटा ऐस ईवी को टाटा मोटर्स के फास्ट चार्जिंग नेटवर्क का उपयोग करके 105 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने पर यह 154 किलोमीटर तक चल सकता है। 

टाटा मोटर्स ईवी क्षेत्र में करेगा 200 करोड़ का निवेश 

टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक क्षेत्र में 200 करोड़ डालर का निवेश करेगा। कंपनी के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा है कि टाटा मोटर्स भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग में विद्युतीकरण का नेतृत्व करना जारी रखेगा। इसके लिए वैश्विक बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति का लक्ष्य भी तय किया गया है। यह गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कार्य कर रहा है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us