Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
03 Jun 2022
Automobile

टाटा मोटर्स ने मई 2022 में घरेलू बाजार में 31,414 वाणिज्यिक वाहन बेचे

By News Date 03 Jun 2022

टाटा मोटर्स ने मई 2022 में घरेलू बाजार में 31,414 वाणिज्यिक वाहन बेचे

टाटा मोटर्स ने 186 प्रतिशत ज्यादा वाहनों की बिक्री का रिकार्ड बनाया

टाटा मोटर्स ने मई 2022 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मई 2021 की तुलना में ज्यादा वाहन बेच कर कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी के अनुसार मई 2022 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कंपनी की बिक्री 76,210 इकाई रही जो कि मई 2021 के दौरा 26,661 इकाइयां थीं। इससे कंपनी ने 186 प्रतिशत ज्यादा वाहनों की बिक्री का रिकार्ड कायम किया। वहीं कुल घरेलू बिक्री में भी मई 2022 में टाटा मोटर्स ने तीन गुना से ज्यादा इजाफा किया है। मई 2021 में घरेलू बिक्री 24,552 इकाई थी जो मई 2022 में 74,755 हो गई। यहां हम ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको टाटा मोटर्स की वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिक्री के बारे में आंकड़ों सहित जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं। 


बता दें कि कंपनी ने मई 2022 में घरेलू बाजार में 31,414 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की। वहीं पिछले साल की इसी समान अवधि में घरेलू अवधि में सीवी की बिक्री 9371 इकाई थी। हालांकि सीवी निर्यात मई 2022 में 31 प्रतिशत घटकर 1,404 इकाई रह गया। इसी तरह टाटा मोटर्स की मई 2022 में पैसेंजर व्हीकल्स की कुल बिक्री 43,341 इकाई थी, जो मई 2021 में 15,181 इकाई थी। गौरतलब है कि टाटा मोटर्स, टाटा समूह का ही एक हिस्सा है जो कारों, उपयोगिता वाहनों, पिकअप, ट्रकों और बसों का एक वैश्विक ऑटोमोबाइल निर्माता है। 

वित्त वर्ष 2022 में समेकित घाटा हुआ कम 

यहां बता दें कि टाटा मोटर्स का साल दर साल बिजनेस सभी प्रकार के वाहनों की बिक्री बढऩे से खूब फला-फूला है लेकिन कंपनी के समेकित घाटे की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 1,032.84 करोड़ रुपये का समेकित घाटा दर्ज किया जबकि वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में यह घाटा 7,695.40 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान परिचालन से राजस्व 11.5 प्रतिशत साल दर साल घट कर 78,439 करोड़ रुपये हो गया। 

टाटा मोटर्स भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी 

यहां बता दें कि भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ही है। यह ग्रुप करीब 100 अरब डॉलर का है। इसके द्वारा कार, स्पोर्ट्स व्हीकल्स, ट्रक, बस और रिक्शा वाहनों का निर्माण किया जाता है। टाटा मोटर्स दुनिया के 175 देशों में व्यापार करती है। कंपनी में 40 हजार से भी ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं। अब तक यह कंपनी 90 लाख से अधिक वाहन बेच चुकी है। कंपनी के 6,600 सेल्स और सर्विस प्वाइंट हैं। टाटा मोटर्स की स्थापना 1954 में जमशेदजी टाटा ने की थी। इसने पहला डीजल ट्रक मर्सिडीज के साथ मिल कर बनाया था जबकि पहली बार 1961 में श्रीलंका को ट्रक एक्सपोर्ट किया था। वहीं 1969 तक टाटा मोटर्स ने दक्षिण कोरिया की देवू कमर्शल व्हीकल का अधिग्रहण किया जिससे कंपनी की मीडियम और हैवी ट्रक बनाने की क्षमता का विकास हुआ। वर्ष 2007 में टाटा मोटर्स ने जगुआर और लैंड रोवर कंपनी को खरीदा। अब टाटा मोटर्स समूह इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी कार से लेकर ट्रक और बसों का उत्पादन कर रहा है। 

टाटा मोटर्स के वाहनों की सेल बढऩा है जारी 

बता दें कि टाटा मोटर्स के वाहनों की कीमत बढऩे पर भी इसके वाहनों की बिक्री पर विपरीत असर नहीं पड़ा है। वाहन निर्माताओं का कहना है कि मई 2022 में घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री 4.5 लाख इकाई पार पहुंच गई जबकि सोनेट पेश किए जाने के बाद इसने 1.5 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया। कंपनी ने 26 मई 2022 से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बुकिंग आरंभ कर दी। इसके अलावा टाटा मोटर्स की कुल बिक्री मई 2022 में करीब तीन गुना होकर 76,210 इकाई पर पहुंच गई। एक वर्ष पहले यानि मई 2021 में कंपनी ने 26,661 वाहन बेचे थे। वहीं कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले महीने बढ़ कर 74,755 इकाई हो गई जो मई 2021 में 24,552 थी। इसी तरह घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी मई 2022 में बढ़ कर 31,414 इकाई हो गई।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us