39 हजार ग्राहकों को अक्टूबर महीने मिलेगी न्यू एलसीवी टाटा ऐस ईवी डिलीवरी
भारत की सबसे अग्रणी कमर्शियल व्हीकल्स निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इसी महीने अपने नये एलसीवी टाटा Ace EV की ग्राहक डिलीवरी शुरू कर देगी। मई 2022 में लांच किए गए इस लाइट कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन के लिए कंपनी ने एमेजॅन, बिग बॉस्केट, सिटी लिंक, डीओटी, फ्लिपकार्ट, लेट्स ट्रांसपोर्ट्र, MoEVing और Yelo EV आदि एग्रीगेटर्स से 39,000 ऑर्डर बुक किए हैं। कंपनी का कहना है कि टाटा Ace EV की कीमत की घोषणा जल्द की जाएगी। वहीं कंपनी के अनुसार टाटा ऐस ईवी इसी के समान डीजल एलसीवी के स्वामित्व की कुल लागत को कम करने में सफलता अर्जित करेगी यानि इसकी लागत कम होगी। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में टाटा ऐस इलेक्ट्रिक की इसी माह होने वाली ग्राहक डिलीवरी, इसकी बैटरी चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार, वाहन के परीक्षण आदि की पूरी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ बने रहें।
ग्राहक स्तर पर टाटा Ace EV का परीक्षण जारी
टाटा मोटर्स ग्रुप के नये एलसीवी टाटा ऐस ईवी की ग्राहक डिलीवरी करने से पहले कंपनी इसका पूरी तरह से परीक्षण कर रही है। यह परीक्षण ग्राहक स्तर पर भी किया जा रहा है। टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा है कि ऐस ईवी का ग्राहको के स्तर पर परीक्षण किया जा रहा है, विशेष रूप से ई- कॉमर्स खिलाड़ी, उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। हम अक्टूबर में इसकी ग्राहक डिलीवरी शुरू कर देंगे। वहीं कंपनी के एसयूवी और पीयू उत्पाद लाइन के वाइस प्रेसीडेंट विनय पाठक का कहना है कि Ace EV को 2022 के अंत तक 9 शहरों में और लांच किया जाएगा। इसके परीक्षण के लिए बंद लूपों का प्रयोग किया जा रहा है। इन लूपों के अंदर सर्विस स्टेशन स्थापित किए गए हैं और यह सुनिश्चित किया गया है कि उस क्षेत्र में चार्जिंग इकोसिस्टम उपलब्ध हो। उन लूपों के भीतर, हम अपने ग्राहकों को अधिकतम अपटाइम की गारंटी देंगे।
टाटा ऐस ईवी का पुणे में परीक्षण हुआ पूरा
टाटा ऐस ईवी के परीक्षण के अंतर्गत कंपनी ने अब तक पुणे में यह कार्य पूरा कर लिया है। वहीं दिल्ली और गुरूग्राम में इसका काम शुरू हो गया है। पाठक ने कहा कि हम अक्टूबर के अंत तक 9 शहरों में ग्राहकों के साथ वाहन रखना शुरू कर देंगे।
अभी जिन वाहनों का एक्सपेरीमेंट चल रहा है वे वाहन कंपनी के ही हैं हालांकि यह परीक्षण ग्राहकों के साथ चल रहा है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए जो सॉल्यूशंस तैयार किए हैं। उसकी सभी ने सराहना की है। ग्राहक एक बार इस ऐस ईवी को खरीद लेंगे तो उन्हे कंपनी की सेवाओं के बारे में भी पता चल जाएगा। वहीं इसे कैसे चार्ज किया जाएगा? इसके बारे में भी नेटवर्क सेवाओं की जानकारी मिलेगी।
टाटा Ace EV की ड्राइविंग रेंज 150km
बता दें कि टाटा ऐस ईवी की ड्राइविंग रेंज 150km है और 21 kwh का बैटरी पैकअप है। कई अध्ययनों में यह भी पाया गया है कि 90% से अधिक अंतिम मील के कार्गो एलसीवी प्रतिदिन 100 केएम से कम ही चल पाते हैं जबकि टाटा ऐस ईवी की ड्राइविंग रेंज 150km है जो शहरों में लास्ट मील डिलीवरी की सभी शर्तों को पूरी करती है। वैसे इलेक्ट्रिक कार्गो एलसीवी को बंद लूप में चलाना पड़ता है, ऐसा करने से इसका इस्तेमाल करने वाले को मुनाफा ही होगा। वहीं टाटा मोटर्स कंपनी के अनुसार ऐस ईवी बैटरी लिथियम ऑयरन फॉस्फेट के साथ आती है। यह थर्मली रूप से ज्यादा स्टेबल माना जाता है। इसमें लिक्विड-कूल्ड बैटरी पैक और दुर्घटना की स्थिति में बैटरी कट-ऑफ जैसी सुरक्षा की सुविधाएं हैं।
अन्य स्टार्टअप्स से तैयार किया लर्निंग सेट
टाटा मोटर्स ने ना सिर्फ ईवी स्टार्टअप बल्कि इसके विपरीत स्टार्टअप्स से एक लर्निंग सेट भी विकसित किया है। यह पिछले कुछ वर्षों में अपने उत्पादों को अंतिम मील डिलीवरी स्पेस में चला रहे हैं। इस संबंध में कंपनी के एसयूवी और पीयू उत्पाद लाइन के वाइस प्रेसीडेंट विनय पाठक ने कहा है कि ना केवल ईवी स्टार्टअप से बल्कि कंपनी ने उन ग्राहकों से भी सीखा है जो इन ईवी स्टार्टअप के एलसीवी एवं थ्री व्हीलर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं कंपनी ने छोटे और बड़े एग्रीगेटर्स के साथ मिल कर काम किया है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT