Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
Montra Electric Eviator
राकेश खंडेलवाल
9 मई 2025

कोलकाता में टाटा मोटर्स ने शुरू की नई आधुनिक स्क्रैपिंग यूनिट

By राकेश खंडेलवाल News Date 09 May 2025

कोलकाता में टाटा मोटर्स ने शुरू की नई आधुनिक स्क्रैपिंग यूनिट

दोपहिया, तिपहिया, यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की होगी स्क्रैपिंग, सालाना 21 हजार यूनिट की क्षमता

भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने कोलकाता में अपनी आठवीं पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सुविधा (Re.Wi.Re - Recycle with Respect) का उद्घाटन किया। यह नई सुविधा हर साल करीब 21,000 पुराने वाहनों को सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल तरीके से रिसायकल करने की क्षमता रखती है। इस आधुनिक केंद्र का संचालन सेलाडेल सिनर्जीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा और यह विभिन्न ब्रांडों के दोपहिया, तिपहिया वाहन , यात्री और वाणिज्यिक वाहनों के स्क्रैपिंग में सक्षम है।

इस समारोह में पश्चिम बंगाल सरकार के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती, कोलकाता के मेयर एवं शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम (वर्चुअल माध्यम से), टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट राजेश कौल समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीकों का होगा इस्तेमाल

कोलकाता का वाहन स्क्रैपिंग केंद्र सुविधा पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस है। इस सुविधा में सेल-टाइप डिस्मेंटलिंग (दोपहिया, तिपहिया, वाणिज्यिक वाहन) और लाइन-टाइप डिस्मेंटलिंग (यात्री वाहन) की अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल होता है। इसमें टायर, बैटरी, ईंधन, तेल, तरल पदार्थ और गैसों जैसी सामग्रियों को अलग करने के लिए विशेष रूप से समर्पित स्टेशन स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक वाहन सावधानीपूर्वक दस्तावेज़ीकरण और डिस्मेंटलिंग प्रक्रिया से गुजरता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि सभी घटकों का निष्पादन देश की वाहन स्क्रैपेज नीति के अनुसार सुरक्षित और जिम्मेदारी से किया जाए।

देश के इन शहरों में चल रहे हैं टाटा के स्क्रैपिंग सेंटर

टाटा मोटर्स की देश के कई प्रमुख शहरों में वाहन स्क्रैपिंग यूनिट संचालित है। इन शहरों में जयपुर, भुवनेश्वर, सूरत, चंडीगढ़, दिल्ली एनसीआर, पुणे और गुवाहाटी शामिल हैं। कोलकाता की यह सुविधा पूर्वी भारत में तीसरी Re.Wi.Re यूनिट है।

स्क्रैपिंग यूनिट के उद्घाटन पर दिग्गजों की टिप्पणी

पश्चिम बंगाल सरकार के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा, “टाटा मोटर्स की यह पहल एक स्वच्छ, सुरक्षित और अधिक कुशल भविष्य की दिशा में एक सराहनीय कदम है। यह सुविधा नागरिकों को नए, ऊर्जा-कुशल वाहनों को अपनाने के लिए प्रेरित करेगी और परिवहन क्षेत्र में सर्कुलर इकोनॉमी के नए अवसर पैदा करेगी। हम टाटा मोटर्स, सेलाडेल सिनर्जीज़ और अन्य सभी भागीदारों के इस योगदान की सराहना करते हैं, जिन्होंने इस सुविधा को हमारे राज्य में लाने में भूमिका निभाई।”

इस उद्घाटन पर टिप्पणी करते हुए, कोलकाता के मेयर एवं शहरी विकास और नगरपालिका मामलों के मंत्री, फिरहाद हकीम ने कहा, “Re.Wi.Re सुविधा का शुभारंभ सतत विकास की दिशा में एक मील का पत्थर है। इससे न केवल राज्य के पर्यावरणीय बोझ को कम करने में सहायता मिलेगी, बल्कि स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे।”

टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट श्री राजेश कौल ने कहा, “हम टाटा मोटर्स में टिकाऊ मोबिलिटी समाधान और सर्कुलर इकोनॉमी को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित हैं। पश्चिम बंगाल में Re.Wi.Re की यह पहली और देश में आठवीं सुविधा हमारे स्क्रैपिंग इकोसिस्टम के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम है। वर्तमान में हमारे आठ आरवीएसएफ केंद्रों की सम्मिलित क्षमता प्रति वर्ष 1.3 लाख से अधिक वाहनों को नष्ट करने की है।”

अगर आप किसी भी कंपनी के ट्रक, मिनी ट्रक, पिकअप ट्रक, टैक्टर (ट्रेलर), टिपर और ट्रांजिट मिक्सर आदि कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं और आसान लोन की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें। यहां आपको कीमत, फीचर्स, वेरिएंट और स्पेशिफिकेशन्स की कंप्लीट जानकारी मिलेगी।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks