टाटा पावर ने NAREDCO के साथ की साझेदारी
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने की मुहिम जिस तेजी से बढ़ रही है उसके अनुकूल अभी इन वाहनों को चार्ज करने के लिए आवश्यक इनफ्रास्ट्रैक्चर का विकास नहीं हो पा रहा है। हालांकि केंद्र और राज्य सरकारों की ईवी पॉलिसी के तहत इस पर लगातार काम चल रहा है। इधर देश की कई ऊर्जा उत्पादन करने वाली कंपनियों ने भी इलेक्ट्रिक क्रांति में अपना सहयोग देना आरंभ कर दिया है। यहां बता दें कि टाटा समूह की जानी-मानी टाटा पावर कंपनी जल्द ही महाराष्ट्र में 5,000 ईवी चार्जिंग प्वाइंटस् स्थापित करने जा रही है। इसके लिए टाटा पावर ने राष्ट्रीय रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। आइए, आपको ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट पर बताते हैं टाटा पावर द्वारा इस कंपनी के साथ साझेदारी से महाराष्ट्र के ईवी संचालकों को क्या मिलेगा लाभ?
ये है टाटा पावर ने किए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
यहां आपको बता दें कि देश की प्रमुख एनर्जी निर्माता कंपनी टाटा पावर ने महाराष्ट्र में 5,000 ईवी चार्जिंग प्वाइंट्स स्थापित करने के लिए NAREDCO राष्ट्रीय रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल के साथ हाल ही समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस अवसर पर कंपनी अधिकारियों ने इस साझेदारी की जानकारी दी। महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कंपनी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि चार्जर परिसर की प्रकृति के आधार पर सार्वजनिक और अद्र्ध सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों के रूप में उपलब्ध होंगे।
टाटा पावर के सीईओ और एमडी ने यह कहा
आपको बता दें कि टाटा पावर कंपनी के सीईओ और एमडी प्रवीर सिन्हा ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान कहा कि कंपनी राज्य भर में ईवी चार्जिंग के बुनियादी ढांचे के विस्तार में तेजी लाने के लिए टाटा पावर NAREDCO के साथ सहयोग को सक्षम बनाने का संकल्प लेती है। उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र सरकार के भी आभारी हैं। यह कदम एक कुशल इलेक्ट्रिक वाहन परिस्थितिकी तंत्र को अंतिम उपयोगकर्ता के करीब लाएगा। इससे हरित गतिशीलता के लिए तेजी से फैलाव होगा। वहीं सूचीबद्ध इकाई NAREDCO के सदस्य विकास के लिए ईवी चार्जिंग समाधान प्रदान करेंगे। इसमें आवश्यकता पडऩे पर चार्जर की स्थापना, रखरखाव और अपग्रेडेशन शामिल होगा।
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बढ़ाने पर निरंतर काम
बता दें कि NAREDCO के सदस्य डेवलपर्स की सम्पत्तियों के ईवी मालिकों को टाटा पावर के ईवी चार्ज मोबाइल ऐप के माध्यम से 24 x 7 वाहन चार्जिंग, निगरानी और ई भुगतान सुविधाओं तक पहुंच मिल पाएगी। टाटा पावर भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ाने पर लगातार काम कर रही है। वहीं कंपनी अपने यात्री वाहनों के सेगमेंट में से दो इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री कर रही है। इसमें टाटा नेक्शन ईवी और टाटा टिगर ईवी शामिल हैं। वहीं कंपनी अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार लांच करने की तैयारी कर रही है।
टाटा पावर का ईवी नेटवर्क देश भर में फैल रहा
यहां बता दें कि टाटा पावर ने देश भर में अब तक 1000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेेशनों का नेटवर्क शुरू कर दिया है। जल्द ही मुंबई में 5000 ईवी चार्जिंग प्वाइँटस भी स्थापित किए जाएंगे। टाटा पावर के ग्राहकों के लिए कार्यालयों, मॉल, होटलों, खुदरा दुकानों और सार्वजनिक पहुंच के स्थानों के लिए अभिनव एवं बिना बाधा के ईवी चार्जिंग अनुभव प्रदान करता है। इससे लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलता है वहीं रेंज की चिंता से मुक्ति मिलती है। टाटा पावर अब देश के करीब 200 शहरों में सक्रिय है। नेशनल हाइवे को भी ई चार्जिंग से जोडऩे की योजना टाटा पावर तैयार कर रहा है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT