Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
06 Dec 2022
Automobile

टाटा प्राइमा एफएल 5530 एस बीएस 6 v/s महिंद्रा ब्लाजो x 55 ट्रेलर

By News Date 06 Dec 2022

टाटा प्राइमा एफएल 5530 एस बीएस 6 v/s  महिंद्रा ब्लाजो x 55 ट्रेलर

जाने, इन टाटा प्राइमा एफएल 5530 एस BS6 v/s  महिंद्रा ब्लाजो x 55 ट्रेलर्स में कौन कितना ताकतवर

भारत में कमर्शियल वाहनों के निर्माण में टाटा मोटर्स(Tata Motors) का नाम सबसे पहले आता है वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा(Mahindra) भी इस क्षेत्र में अग्रणी कंपनी  है। ये दोनो ही कंपनियां हल्के और मध्यम कमर्शियल व्हीकल्स के साथ हैवी ड्यूटी वाले ट्रक एवं ट्रेलर आदि भारी वाहनों का निर्माण करती हैं। टाटा और महिंद्रा के कमर्शियल वाहन इन कंपनियों की बेहतर तकनीकी समाधानों के साथ आते हैं। यहां टाटा हाउस से आने वाले ट्रेलर टाटा प्राइमा एफएल 5530.एस बीएस 6 और महिंद्रा हाउस के नये मॉडल महिंद्रा ब्लाजो x 55 ट्रेलर के बीच मुकाबले की बात की जा रही है। ये दोनो ही ट्रेलर 22-22 चक्के के हैं। इन दोनों की जीवीडब्ल्यू 55-55 टन है। टाटा प्राइमा एफएल 5530 की इंजन पावर 300 एचपी और महिंद्रा ब्लाजो x 77 ट्रेलर की 280 एचपी की है। दोनो ही ट्रेलर में कोई ना कोई ऐसी खूबियां है जो ग्राहकों को लुभाती हैं। इन ट्रेलर्स(Traliers) को फ्लीट संचालक अपने बेड़े में शामिल करने के लिए तैयार रहते हैं। आप भी इनमें से किसी एक का चयन कर खरीद सकते हैं। ये ट्रेलर कम मेंटीनेंस लागत और ईंधन की बचत करने वाले हैं। इनका उपयोग खनन और निर्माण सामग्री, भारी इंजीनियरिंग सामान आदि की ढुलाई के लिए किया जाता है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आपको इन दोनो ट्रेलर्स की तुलना इनके फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, कीमत आदि के आधार पर की जा रही है।

 जानें, इन दोनों ट्रेलर्स की स्पसिफिकेशंस

टाटा प्राइमा एफएल 5530.एस बीएस 6 और महिंद्रा हाउस के नये मॉडल महिंद्रा ब्लाजो(Mahindra Blazo) x 55 ट्रेलर की तुलना के लिए सबसे पहले इनकी स्पेसिफेशंस  के बारे  में जानना बहुत जरूरी है। यहां इनकी ये विशेषताएं बताई  जा रही हैं- :

टाटा प्राइमा एफएल 5530 एस बीएस 6 

टाटा प्राइमा एफएल 5530 एस बीएस 6 एक शकि्तशाली ट्रेलर है। इसका इंजन 6 सिलेंडर के साथ कमिंस आईएस बीई 6.7 लीटर में आता है । यह 6700 सीसी का इंजन है। इससे 1100 एनएम का टारटार्क जनरेट होता है जो कि महिंद्रा ब्लाजो 55 से ज्यादा है। यह ट्रेलर शानदार फ्रंट लुकिंग के साथ पेश किया गया है। बड़ी विंडशील्ड पर टाटा का लोगो है। दो वाइपर, एक फ्रंट मिरर, दो साइड मिरर हैुं। कंपोजीट हैडलाइट्  और मजबूत बंपर एवं इंडीकेटर्स इसमे दिए गए हैं।  इसकी पेलोड क्षमता 40,000 केजी है। यह ट्रेलर 2.25 से 3.25 केएमपीएल की शानदार माइलेज प्रदान कर ईंधन की बचत करने वाला ट्रेलर है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 557 लीटर की है। वहीं यह ट्रेलर 229 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है।  इसका व्हीलबेस 3890 एमएम है, कंपनी ने इसे बेहतरीन डिजायन के साथ लांच किया है। इसमें 430 एमएम डायमीटर सिंगल प्लेट ड्राइ फ्रेक्शन टाइप आर्गेनिक के रूप में आती है। टाटा प्राइमा एफएल 5530 एस बीएस 6 ट्रेलर में फ्रंट एक्सल टाटा हैवी ड्यूटी 7टी रिजर्व एलिप्ट और रियर एक्सल टाटा सिंगल रिडक्शन 21टी आरए 109 एसआरटी टेंडम एक्सल टाइप आता है। कंपनी के दावे के अनुसार यह ट्रेलर 6 पावर वाला है। इनमें इलेकि्ट्रक एंटी फ्यूल थ्रेफ्ट सिस्टम, इंजन ब्रेक, 3 मोड फ्यूल इकोनॉमी, गियरशिफ्ट एडवाइजर, लॉरोलिंग रजिस्टेंस टायर्र एवं न्यू जनरेशन  टेलीटिक्स सिस्टम है।

महिंद्रा ब्लाजो x  55 ट्रेलर

इस ट्रेलर  की फ्रंट लुकिंग काफी आकर्षक ढंग से डिजायन की गई है। इसमें दो वाइपर के साथ बड़ी विंडशील्ड है। इसके ऊपर सामने से आते वाहनों की अच्छी विजुबिलिटी के लिए बड़ा मिरर है। वहीं मजबूत  बंपर है। इसमें दो कंपो जिट हैडलाइट्स और साइड इंडीगेटर्स मिलते हैं।
महिंद्रा ब्लाजो एक्स 55 ट्रेलर में स्पेसिफिकेशंस के तहत इंजन की बात करें तो इसमें एम पावर 7.2 लीटर फ्यूल स्मार्ट इंजन आता है। यह इंजन काफी शकि्तशाली है। इसमें भी बीएस 6 एमिशन नोर्म्स का विकल्प दिया गया है। इंजन की क्षमता 7200 सीसी की है। इसमें 1050 एनएम का टार्क उत्पन्न होता है जो कि टाटा प्राइमा ए बीएस 6 से थोड़ा कम है लेकिन इसका इंजन ताकतवर है। यह बाधारहित काम करता है।इस  ट्रेलर में टेंडम  ब्लाजो टाइप सिंगल रिडक्शन  रियर  एक्सल है।   इस ट्रेलर की माइलेज भी टाटा प्राइमा एस बीएस 6 के समान ही 2.25 से 3.25 केएमपीएल है। इससे टाटा ईंधन की बचत होती है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 250 एम एम है। व्हीलबेस 4100 एमएम है जो कि टाटा प्राइमा एस बीएस 6 से अधिक है।
यह ट्रेलर मोर सेफ्टी, मोर कंफर्ट, मोर प्रोफिट वाला ट्रेलर है।

स्टीयरिंग, गियरबॉक्स एवं ब्रेक्स

टाटा प्राइमा एफएल 5530.एस बीएस 6 एवं महिंद्रा ब्लाजो एक्स 55 ट्रेलर की तुलना इनके स्टीयरिंग, गियरबॉक्स और ब्रेक्स सिस्टम के आधार पर की जाए तो इन दोनो ही ट्रेलर्स में पावर स्टीयरिंग है। वहीं टाटा प्राइमा एफएल 5530 एस बीएस 6 में टाटा जी 1150 बी फारवर्ड 9 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ 1 रिवर्स गियर है। वहीं  महिंद्रा ब्लाजो एक्स 55 ट्रेलर में जेडएफ -9 स्पीड का गियरबॉक्स आता है। टाटा प्राइमा एफएल 5530.एस बीएस 6 में पार्किंग एवं एयर ब्रेक्स हैं वहीं महिंद्रा ब्लाजो x55 ट्रेलर में पार्किंग और एयर ब्रेक के अलावा एबीएस ब्रेक सिस्टम भी है।

सस्पेंशन एवं अन्य  फीचर्स

टाटा प्राइमा एफएल 5530.एस बीएस 6 और महिंद्रा ब्लाजो 55 ट्रेलर में कई स्पेशल फीचर्स भी दिए गए हैं। टाटा प्राइमा एफएल 5530. एस बीएस 6 ट्रेलर में पैराबोलिक लीफ फ्रंट और बोलिक सस्पेंशन बैल क्रेंक सस्पेंशन है। इसका केबिन प्राइमा स्लीपर एवं डे केबिन के टाइप  में आता है। इसके अलावा महिंद्रा ब्लाजो x 55 ट्रेलर का फ्रंट सस्पेंशन पैराबो लिक लीफ सि्प्रंग् विद शॉक एब्जार्बर एवं रियर सस्पेंशन बैल क्रंक टाइप ऑप्सनल इंवर्टेड लीफ बोलिक में है। इसके टायर 11 आर 20 16 पीआर/ 11x 20 फ्रंट  और 11 आर 20 16 पीआर / 11 x 20  रियर टायर साइज है। दूसरी ओर टाटा प्राइमा एस बीएस 6 ट्रेलर के टायर 295/ 90 आर जेडओ रेडियल ट्यूब टायर हैं।

प्राइस अफोर्डेबल

टाटा प्राइमा एफएल 5530 एस बीएस 6 और महिंद्रा ब्लाजो 55 ट्रेलर की प्राइस ग्राहकों के लिए इनकी ढेर सारी विशेषताओं को देखते हुए अफोर्डेबल ही है। टाटा प्राइमा एफएल 5530.एस की कीमत 38.41 लाख से 43.60 लाख एक्स शोरूम है जो कि महिंद्रा ब्लाजो x 55 की प्राइस 37.35 लाख- 41.45 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा है। आप अगर इन दोनों बेस्ट ट्रेलर में से किसी एक को खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट करना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां आपको इनके अलावा भी और ट्रकों की कंपलीट जानकारी मिलती है।

वेरिएंट्स

टाटा प्राइमा एफएल 5530.एस बीएस 6 का एक वेरिएंट है-टाटा प्राइमा एफएल 5530 एस बीएस 6 3890 बीएस 6 जबकि महिंद्रा ब्लाजो 55 ट्रेलर के दो वेरिएंट्स हैं- महिंद्रा ब्लाजो x 55 4100/ कैब और महिंद्रा ब्लाजो x 55 4050/ कैब।  
 
टाटा प्राइमा एफएल 5530 एस BS6 v/s महिंद्रा ब्लाजो x 55 ट्रेलर्स से जुड़े कुछ FAQ! 

सवाल-1 टाटा प्राइमा एफएल 5530.एस बीएस6 ट्रेलर की जीवीडब्ल्यू क्या है?

जवाब- इस ट्रेलर की जीवीडब्ल्यू 55 टन है।

सवाल-2. टाटा प्राइमा एफएल 5530 एस बीएस 6 के इंजन की पावर बताएं?

जवाब- इसके इंजन की पावर 300 एचपी की है।

सवाल-3 . महिंद्रा ब्लाजो X 55 ट्रेलर के इंजन का टार्क कितना है?

जवाब- इस ट्रेलर का टॉर्क 1050 एनएम है।

सवाल-4 महिंद्रा ब्लाजो 55 ट्रेलर की एक्स शोरूम कीमत क्या है?

जवाब- इसकी एक्स शोरूम प्राइस 37.35 लाख से 41.45 लाख रुपये है।

सवाल- 5. टाटा प्राइमा एफएल 5530 एस बीएस 6 ट्रेलर की एक्स शोरूम प्राइस बताएं?
जवाब- इसकी एक्स शोरूम कीमत 38.41 लाख से 43.60 लाख  रुपये है।

सवाल-6 टाटा प्राइमा एफएल 5530 एस बीएस 6 ट्रेलर में कैसे ब्रेक आते हैं?
जवाब- इसमें एयर और पार्किंग ब्रेक आते हैं।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी पिकअप या हैवी कमर्शियल व्हीकल्स(HCV) के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते है तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us