Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
13 May 2022
Automobile

टाटा समूह की भारत और विदेशों में बैटरी कंपनी शुरू करने की तैयारी

By News Date 13 May 2022

टाटा समूह की भारत और विदेशों में बैटरी कंपनी शुरू करने की तैयारी

टाटा समूह इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी निर्माण करेगा 

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता और इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में लीडर टाटा मोटर्स ने निर्णय लिया है कि वह इलेक्ट्रिक क्रांति को सफल बनाने के लिए देश और विदेश में अपनी बैटरी कंपनी शुरू करेगी। बता दें कि इसके लिए टाटा मोटर्स ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। इसकी घोषणा करते हुए सीआईआई बिजनेस समिट 2022 में बोलते हुए कंपनी के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा समूह भविष्य के लिए तैयार होने के लिए बड़े पैमाने पर परिवर्तन कर रहा है है और जल्द ही कार्बन तटस्थ बनने की दिशा में समूह स्तर के लक्ष्य की घोषणा करेगा। हम अपने मुख्य व्यवसायों को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए बदल रहे हैं। एक ऐसा संक्रमण जहां हम व्यवसाय के मूल में डिजिटल डेटा एआई और स्थिरता को मजबूती से एकीकृत या एम्बेड कर रहे हैं। यहां आपको ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि टाटा समूह की बैटरी निर्माण योजना क्या है, इसके क्या लाभ मिलेंगे? 

टाटा समूह का मौजूदा व्यवसाय परिवर्तन के दौर से गुजर रहा

आपको बता दें कि टाटा समूह का मौजूदा व्यवसाय परिवर्तन दौर से गुजर रहा है, समूह ने कई नये क्षेत्रों में भी प्रवेश किया है। समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने टाटा सुपर ऐप के उदाहरण का हवाला देते हुए कहा कि एक ओमनी  चैनल के अतिरिक्त पारिस्थितिकी संतुलन के लिए यह समूह जल्द ही विनिर्माण इलेक्ट्रिोनिक्स कंपनी का निर्माण करेगा। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही कार्बन तटस्थ बनने की दिशा में काम करेंगे। साथ ही हम उस विशाल प्रभाव को संबोधित करेंगे जो हम समुदायों पर बना सकते हैं। वाणिज्यिक वाहनों में हम देख रहे हैं वैकल्पिक ऊर्जा, हम हाइड्रोजन ईंधन को देख रहे हैं। इस तरह से हम जगुआर लैंड रोवर में भी यही काम कर रहे हैं। इनका कहना है कि टाटा समूह बिजली कंपनी टाटा पावर ना केवल उपयोगिता पैमाने पर नवीनकरण है बल्कि उपभोक्ताओं के लिए भी नवीनीकरण की ओर बढ़ रही है। 

जानें, क्या है टाटा मोटर्स की यह योजना 

भारत में वाणिज्यिक वाहन निर्माण में अग्रणी कंपनी टाटा मोटर्स अब इलेक्ट्रिक वाहनों के अधिक उत्पादन का लक्ष्य लेकर देश और विदेश में ईवी बैटरी का भी निर्माण करेगी। कंपनी की यह योजना 2025 तक शुरू होने की संभावना है। वहीं जगुआर लैंडरोवर का लग्जरी ब्रांड भी 2025 तक पूरा हो जाएगा। कार निर्माता टाटा मोटर्स 2030 तक अपने पूरे लाइनअप के ई मॉडल लांच करेगा। बता दें कि कंपनी ने बैटरी ब्ल्यू प्रिंट रिन्युएबल एनर्जी, हाइड्रोजन, स्टोरज सॉल्यूशंस के लिए भी निवेश करने की योजना बना रही है। 

टाटा मोटर्स ऐस ईवी मिनी ट्रक 

आपको बता दें कि टाटा समूह का ऐस ईवी मिनी ट्रक इसी माह लांच किया गया है। इसके लिए कंपनी को 39 हजार अग्रिम ऑर्डर मिल गए। बाजार में आने से पहले इतनी लोकप्रियता शायद ही किसी इलेक्ट्रिक वाहन को मिली हो। अब टाटा के इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से उठ रही है। टाटा ऐस ईवी मिनी ट्रक की विशेषता यह है कि एक एक बार चार्ज करने पर करीब 154 किलोमीटर चलता है। वहीं इस मॉडल में 36 हॉर्सपावर की मोटर है। इस संबंध में कंपनी के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा है कि विशेष रूप से वाणज्यिक वाहनों में कंपनी ने बसें भी सफलतापूर्वक बाजार में उतारी हैं। 

टाटा मोटर्स ईवी क्षेत्र में करेगा बड़ा निवेश 

यहां बता दें कि टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण क्षेत्र में अब पूरी तरह से खिलाड़ी ही नहीं अपितु नेतृत्वकर्ता की भूमिका में आ रहा है। यह इस क्षेत्र में 2 अरब अमरीकी डॉलर का निवेश करेगा। कंपनी का कहना है कि वह विद्युतीकरण के क्षेत्र में नेतृत्व करना जारी रखेगी। वहीं कमर्शियल वाहनों का उत्पादन तेजी से करेगी। इसी वित्त वर्ष में कंपनी ने 80,000 इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री और आपूर्ति को लेेकर कंपनी उत्साहित है। कंपनी का मानना है कि ई कॉमर्स तेजी के साथ बढ़ रहा है और गुड्स के कोने-कोने तक डिस्ट्रीब्यूशंस के लिए मांग बढ़ रही है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us