जानें, टाटा सिग्ना 4825 टीके टिपर की कीमत, माइलेज, पेलोड केपेसिटी और जीवीडब्ल्यू पूरी जानकारी
यदि आप ट्रक बिजनेस के तहत फ्लीट (बेड़े) का संचालन करते हैं तो इसमें टाटा मोटर्स का 4825 टीके टिपर अवश्य शामिल कर लें। 16 चक्कों का यह टिपर बीएस 6 एमिशन नोम्र्स इंजन विकल्प के साथ आता है। यह टिपर जबर्दस्त ताकत के साथ 38 टन तक का भारी लोड आसानी से ढ़ो सकता है। वहीं एचसीवी सेगमेंट के इस टिपर की जीवीडब्ल्यू 47.5 टन है। कठिन और ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी रास्तों का राजा टाटा सिग्ना 4825 टीके टिपर खनन सामग्री, सीमेंट, गिट्टियां, टैंकर्स, लॉजिस्टिक्स सामान सहित कई तरह के भारी लोडिंग के लिए उपयुक्त वाणिज्यिक वाहन है। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको इस टिपर के फीचर्स, स्पेक्स, माइलेज, कीमत आदि सहित पूरा रिव्यू पेश किया जा रहा है।
टाटा सिग्ना 4825 टीके टिपर पूरी जानकारी इस वीडियो पर क्लिक करे
बॉडी साइज एवं शेप
इस टिपर में दो प्रकार की बॉडी आती है। पहली 29 क्यूबि मीटर बॉक्स बॉडी और दूसरी 18 क्यूबिक मीटर की बॉक्स बॉडी। यह बॉडी एयरो डायनोमिक शेप में आती है।
बड़ी विंडशील्ड और तीन पार्ट वाला बंपर
टाटा सिग्ना 4825 टीके टिपर के फ्रंट में बड़ी विंडशील्ड आती है। फ्रंट लुकिंग काफी आकर्षक डिजायन में निर्मित की गई है। विंडशील्ड पर दो वाइपर, एक ब्लाइंड स्पॉट मिरर सामने एवं तीन मिरर साइड में दिए गए हैं। वहीं तीन पार्ट में जो मजबूत शानदार बंपर है उसके दोनो ओर हैडलाइट्स, इंडीकेटर्स दिए गए हैं। बंपर के बीच में ग्रिल है जो एयर पास्ड होने के कारण इंजन को गर्म होने से बचाती है।
इंजन केपेसिटी
टाटा सिग्ना 4825 टीके टिपर के इंजन की बात की जाए तो इसमें 250 एचपी के साथ कमिंस आईएबीई 6.7 बीएस 6 इंजन मिलता है। 6700 सीसी के इस इंजन में गजब की केपेसिटी है। यह 950 एनएम का टॉर्क बनाता है, जिससे कई कठिन कार्य संभव है।
कंफर्टेबल सिग्ना केबिन
टाटा सिग्ना 4825 टीके टिपर बॉडी का केबिन कंफर्टेबल सिग्ना केबल है। यह टिल एंड टेलीस्कोपिंग स्टीयरिंग सिस्टम के साथ है। इस केबिन को बॉक्स बॉडी विकल्प के साथ पेश किया गया है। केबिन विद चेचिस है। वहीं केबिन का प्रकार डे और स्लीपर केबिन के रूप में है। केबिन में ड्राइवर की कंफर्ट और एडजस्टेबल सीट के अलावा 2 अन्य व्यक्तियों की आरामदायक सीट हैं। केबिन तक चढऩे के लिए 3 फुटस्टेप दिए गए हैं। वहीं केबिन के अंदर एरो कार्नर वाला डैशबोर्ड मिलता है जिसकी खासियत यह है कि इससे ड्राइवर को सभी कंट्रोल स्विच पास ही मिल जाते हैं। डिजीटल क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा मोबाल चार्जर बोर्ड, एसी बटन, म्यूजिक सिस्टम, डाक्यूमेंट बॉक्स आदि सुविधाएं हैं।
टाटा सिग्ना 4825 टीके टिपर के मुख्य स्पेक्स
इस टिपर के खास स्पेक्स इस प्रकार हैं-:
- यह टिपर शक्तिशाली इंजन के कारण बाधारहित काम करता है।
- इसे कंपनी ने लेटेस्ट टेक्नालॉजी के साथ विशेष रूप से डिजायन किया है।
- इस टिपर की माइलेज 3 केएमपीएल है जो इस केटेगिरी के लिए शानदार मानी जाती है।
- यह 6750 एमएम व्हीलबेस के साथ आता है। इसकी लोड बॉडी 29 एम क्यूबिक में आती है।
- इस टिपर में 300 लीटर के साथ फ्यूल टैंक केपेसिटी है।
- टाटा सिग्ना 4825 टीके टिपर का फ्रंट एक्सल फोरगेड बीम रिवर्स एलिएट टाइप और रियर एक्सल सिंगल रिडक्शन हैवी ड्यूटी रियर एक्सल विद डिफरेंटियल लॉक के साथ आता है।
गियरबॉक्स
इस टिपर में क्रॉलर टाइप स्टीयरिंग के साथ जी 1150 -9 स्पीड और एक रिवर्स के साथ गियरबॉक्स आता है। वहीं पावर स्टीयरिंग है।
सस्पेंशन
टाटा सिग्ना 4825 टीके टिपर के लिफ्ट एक्सल फ्रंट में पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग / सेमी एलिप्टिक लीफ स्प्रिंग एयर सस्पेंशन और लिफ्ट एक्सल रियर सेमी एलिप्टिकल लीफ स्प्रिंग/ बोगी सस्पेंशन एयर सस्पेंशन के साथ आता है।
टायर साइज एवं ब्रेक्स
टाटा सिग्ना 4825 टीके टिपर 11 आर 20 रेडियल फ्रंट टायर्स और 11 आर 20 रेडियल रियर टायर्स के साथ आता है। इसमें सर्विस ब्रेक आईसीजीटी ब्रेक सिस्टम के साथ आते हैं। इसके अलावा डिस्क एवं पार्किंग ब्रेक भी हैं।
कीमत
इस टिपर की एक्स शोरूम कीमत 45.32 लाख रुपये से 57.11 लाख रुपये तक है। यह कीमत ग्राहकों की मांग और इनकी सुविधा के अनुसार उचित रूप से तय की गई है।
वेरिएंट
इस टिपर के दो वेरिएंट्स हैं - टाटा सिग्ना 4825 टीके कैब/ 6750/29 एम क्यूब , टाटा सिग्ना 4825 टीके कैब/ 6750/18 एम क्यूब बॉक्स।
वारंटी
कंपनी की ओर से टाटा सिग्ना 4825 टीके टिपर पर 6 लाख केएम तक चलने या 6 साल की वारंटी दी गई है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckY