Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
फाडा रिपोर्ट 2025 : जून में 73,367 कमर्शियल वाहनों की बिक्री, टाटा ने बेचे सबसे ज्यादा वाहन Transport News : कमर्शियल वाहनों के लिए टैक्स सिस्टम में बदलाव, जानें नया नियम FADA रिपोर्ट : जून 2025 में थ्री व्हीलर बिक्री 1,00,625 यूनिट पहुंची, बजाज और महिंद्रा सबसे आगे TrucksUp ने लॉन्च की Safety 360 सेवा, अब डिजिटल ऑनबोर्डिंग होगी पहले से ज्यादा सुरक्षित पुरानी गाड़ियां अब नहीं होगी सीज! फ्यूल न देने का फैसला वापस अब सिर्फ 3 घंटे में दिल्ली से जयपुर की यात्रा, खुल गया नया एक्सप्रेसवे वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट जून 2025 : 1.7% की ग्रोथ, 5449 यूनिट बेची अशोक लेलैंड CV सेल्स रिपोर्ट : जून 2025 में घरेलू और निर्यात बाजार में 12,161 यूनिट की बिक्री
20 फरवरी 2023

टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक : 16 चक्का ट्रक में 38 टन पेलोड का दम, आपको रखें नंबर वन

By News Date 20 Feb 2023

टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक : 16 चक्का ट्रक में 38 टन पेलोड का दम, आपको रखें नंबर वन

टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और बेहतरीन फीचर्स वाले वाहनों के लिए टाटा मोटर्स पहचानी जाती है। कंपनी अपने उपभोक्ताओं की सुविधा और उनकी सुरक्षा का खास ख्याल रखकर किफायती कीमतों में अपने वाहनों का निर्माण करती है। टाटा मोटर्स के देश में मिनी ट्रक, पिकअप, ट्रक और ट्राजिंट मिक्सर का बड़ी संख्या में उपयोग किया जा रहा है क्योंकि कंपनी अपने वाहनों की मजबूती के साथ इनके शानदार माइलेज की भी गारंटी देती है। भारत में टाटा के ट्रकों का इस्तेमाल फ्रूट्स एंड वेजिटेबल, FMCG, बेवरेज, ऑटो पार्टस, इंडस्ट्रियल गुड्स, सीमेंट, मार्केट लोड, LPG सिलेंडर, पोल्ट्री, डेयरी, व्हाइट गुड्स, टैक्सटाइल, कंस्ट्रक्शन मैटेरियल और कूरियर एंड ई-कॉमर्स में किया जा रहा है। यदि आपको भी एक दमदार ट्रक की तलाश है, तो आपके लिए कंपनी का टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी का यह ट्रक 38 टन पेलोड और शानदार माइलेज के साथ आपको देखने को मिल जाता है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं। 

टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स

टाटा मोटर्स के इस ट्रक में 6 सिलेंडर और Cummins ISBe 6.7L BS6 इंजन दिया गया है, जो 250 हॉर्स पावर जनरेट करता है। इस ट्रक की अधिकतम टॉर्क 950 एनएम है जो इसे कई अनुप्रयोगों के लिए पर्याप्त बनाती है। टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक की पेलोड क्षमता 38000 किलोग्राम है और जीवीडब्ल्यू 47500 किलोग्राम है। कंपनी के इस ट्रक में 365 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। वहीं टाटा कंपनी अपने इस ट्रक के साथ 3.5 kmpl का शानदार माइलेज देने का दावा करती है। इस टाटा ट्रक की अधिकतम स्पीड 80 KMPH है। टाटा के इस ट्रक को अधिकतम ग्रेडेबिलिटी और अच्छे टर्निंग रेडियस के साथ निर्मित किया गया है ताकि चढ़ाई वाले रास्तों पर चलने और तेज व धीमी गति के साथ घुमाव आने पर इससे किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक का बॉडी लुक

टाटा मोटर्स ने अपने इस ट्रक को काफी बेहतरीन लुक में पेश किया है, पहली नजर में देखने वाला व्यक्ति इन्हें पसंद कर लेता हैं। इस ट्रक के फ्रंट में आपको एक बड़ी और मजबूत विंडशील्ड देखने को मिल जाती है जिसमें डबल वाइपर लगे हैं। टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक को 6800 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। टाटा के इस ट्रक में 16 चक्के आते हैं जिनमें 295/90R20 फ्रंट और रियर टायर है। कंपनी अपने इस ट्रक के साथ Day and Sleeper केबिन देती है, जिसमें आपको लम्बे सफर के दौरान आराम करने के लिए काफी अच्छा स्पेस मिल जाता है। टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा 1 पैसेंजर सीट में आता है।

टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक के फीचर्स

टाटा के इस ट्रक में Power स्टीयरिंग के साथ G1150 9F (1C) +1R Manual Synchromesh गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। कंपनी के इस ट्रक में 30 mm Dia Push type Single Plate Dry FrictionOrganic Lining क्लच दिया गया है। टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक Manual ट्रांसमिशन में आने वाला ट्रक है। इस ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ Air ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। ये ट्रक TATA heavy duty 7T reverse elliot type फ्रंट एक्सल और TATA Single reduction RA110HD रियर एक्सल के साथ में आता है। टाटा के इस ट्रक में आपको ड्राइवर इनफोर्मेशन डिस्प्ले भी देखने को मिलती है।

टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक का प्राइस

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में टाटा मोटर्स ने हमेशा ही अपने ग्राहकों की सुविधा के अनुसार कम से कम प्राइस में अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने इस ट्रक का प्राइस भी किफायती रखा है। Tata Motors ने अपने टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 49.62 लाख से 56.62 लाख रुपये रखी है। अगर आपने भी इस ट्रक को पसंद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।

टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक के वेरिएंट और कीमत

टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक में आपको 1 वेरिएंट देखने को मिलता है।

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू (किलोग्राम) कीमत
टाटा सिग्ना 4825.टी कैब/6800 47500 ₹ 49.62 - 56.62 लाख

टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक की कीमत क्या है?
Ans भारत में टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 49.62 लाख से 56.62 लाख रुपये रखी गई है।

Q.2 टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक का माइलेज क्या है?
Ans टाटा मोटर्स अपने इस ट्रक के साथ 3.5 kmpl का शानदार माइलेज देने का दावा करती है।

Q.3 टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक की पेलोड क्षमता क्या है?
Ans टाटा के इस ट्रक की पेलोड कैपेसिटी 38000 किलोग्राम है।

Q.4 टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक का जीवीडब्ल्यू कितना है?
Ans टाटा के इस ट्रक का जीवीडब्ल्यू 47500 किलोग्राम है।

Q.5 टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक का व्हीलबेस साइज क्या है?
Ans टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक को 6800 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

Q.6 टाटा सिग्ना 4825.टी कितने चक्का का ट्रक है?
Ans टाटा के इस ट्रक में 16 चक्के देखने को मिलते हैं।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, टिपर, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks