Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
11 जुलाई 2023

टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 : 40 टन पेलोड कैपेसिटी के साथ 55 टन का महाबली ट्रेलर

By News Date 11 Jul 2023

टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 : 40 टन पेलोड कैपेसिटी के साथ 55 टन का महाबली ट्रेलर

टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2: इस दमदार ट्रेलर में हैं गजब के स्पेसिफिकेशंस और लेटेस्ट फीचर्स

भारत में ट्रेलर कैटेगरी के ट्रकों की खास उपयोगिता के कारण भारी डिमांड रहती है। ट्रेलर का इस्तेमाल भारी-भरकम मशीनों, इंडस्ट्रीयल सामान, लोहा, सीमेंट, रोड़ी, पत्थर, अन्य निर्माण सामग्री आदि के परिवहन के लिए ज्यादा किया जाता है। ट्रेलर आपके ट्रक व्यवसाय में तेजी से वृद्धि करने वाला मोस्ट यूटिलिटी कमर्शियल वाहन है। यदि आप ट्रक ट्रांसपोर्ट व्यवसाय करते हैं तो आपके लिए ट्रेलर खरीदना ज्यादा प्रॉफिटेबल होगा। भारतीय सीवी मार्केट में ट्रेलर्स की कमी नहीं है। एक से बढ़कर एक विभिन्न ब्रांडों के ट्रेलर अलग-अलग कैटेगरी और सेगमेंट में आपको उपलब्ध हो जाएंगे लेकिन टाटा मोटर्स द्वारा निर्मित ट्रेलर की जो गुणवत्ता और स्टेबिलिटी आती है, वैसी अन्य ब्रांड्स के ट्रेलर में मिलना थोड़ा कठिन है।

टाटा मोटर्स का टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर लेटेस्ट मॉडल है। इसमें एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है। वहीं इसमें एक्स्ट्रा गियर सिस्टम मिलता है जो इस ट्रेलर को कैसे भी दुर्गम रास्तों पर ड्राइव करने में सहायक है। यह ट्रेलर 55 टन जीवीडब्ल्यू और 40 टन पेलोड कैपेसिटी के साथ आता है। इसके दमदार इंजन में 300 hp पावर मिलती है। इस तरह से यह ट्रेलर एक महाबली ट्रेलर है। इसी के साथ इसमें ईधन बचत की खूबी है जो प्रॉफिटेबल है। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत, माइलेज आदि के बारे में फुल जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं। इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर और लाइक करें।

इंजन: विश्व स्तरीय इंजन का दम


टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर का इंजन Cummins ISBe 6.7L टेक्नोलॉजी से निर्मित है, जो बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स के साथ पेश किया गया है। इसमें 6 सिलेंडर इस्तेमाल किए जाते हैं। इसकी इंजन कैपेसिटी 6700 cc है। यह इंजन 1100 nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर में TATA G1150 8F +1C + 1R मैन्युअल टाइप गियरबॉक्स आता है। इसमें पावर स्टीयरिंग दिया गया है और ट्रांसमिशन मैन्युअल सिंक्रोमैश आता है।

कंपोनेंट  टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर
इंजन Cummins ISBe 6.7L
पावर 300 HP
टॉर्क 1100 NM
गियरबॉक्स TATA G1150 8F +1C + 1R

 
कैब/ काउल केबिन: ड्राइवर को नहीं होती थकान


टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर का केबिन कैब/ काउल सिग्ना स्लीपर केबिन के रूप में आता है। वहीं यह केबिन टिल्टेबल भी है। यह डेक बॉडी विकल्प के साथ है। इसमें ड्राइवर के अलावा 2 अन्य पैसेंजर की कंफर्टेबल सीट आती है। वहीं यह केबिन टिल्टेबल भी है। केबिन में पर्याप्त स्पेस मिलता है जिससे ड्राइवर को थकान महसूस नहीं हो पाती। ड्राइवर सीट एडजस्टेबल आती है। वहीं ड्राइवर इंफो सिस्टम इसमें दिया गया है। इसके अलावा आपको इस ट्रेलर में इलेक्ट्रोनिक एंटी फ्यूल टैंक, इंजन ब्रेक, 3 मोड फ्यूल इकोनॉमी स्विच, गियरशिफ्ट एडवाइजर, लॉ रोलिंग रेजिस्टेंस टायर, न्यू जनरेशन टेलीमैटिक्स, हिल स्टार्ट एसिस्ट आदि शानदार फीचर्स आते हैं।

कंपोनेंट

टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर

केबिन कैब/ काउल सिग्ना स्लीपर केबिन
सीटिंग कैपेसिटी ड्राइवर के अलावा 2 अन्य पैसेंजर

ब्रेक्स और सस्पेंशन

टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर में आपको New iCGT ब्रेक्स और पार्किंग ब्रेक मिलते हैं। इसी तरह इसमें क्लच सिस्टम 430 mm Dia Push type Single क्लच के रूप में है। इस ट्रेलर को फ्रंट सस्पेंशन Parabolic Leaf Spring और रियर सस्पेंशन Semi-elliptical multi leaf spring के साथ पेश किया गया है।

कंपोनेंट टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर
ब्रेक्स New iCGT और  पार्किंग ब्रेक
फ्रंट सस्पेंशन Parabolic Leaf Spring
रियर सस्पेंशन Semi-elliptical multi leaf spring


माइलेज और फ्यूल टैंक कैपेसिटी

टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर की माइलेज आपको 2.25 से 3.25 kmpl की मिलती है, जो एक ट्रेलर की अच्छी माइलेज मानी जाती है। वहीं इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 365 लीटर है। इससे ड्राइवर बेफिक्र होकर लंबे रूट तक गाडी चला सकते हैं। बेहतर माइलेज और ज्यादा फ्यूल टैंक क्षमता के कारण इस ट्रेलर से आपको ईंधन की अधिक बचत मिलती है। इससे बिजनेस ग्रोथ होगी जो हर कोई ट्रक मालिक चाहता है।

कंपोनेंट टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर
माइलेज 2.25  से 3.25 kmpl
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 365 लीटर

 
व्हीलबेस और टायर

इस महाबली ट्रेलर का 3320 mm व्हीलबेस आता है। इससे इस ट्रेलर की ड्राइविंग में अच्छा बेलेंस ड्राइवर के लिए मिल जाता है। कंपनी के इस 6 चक्का ट्रेलर में 295/90R20 Radial Tube फ्रंट और रियर टायर दिए गए है। इसके अलावा इस ट्रेलर में ऑप्शनल के तौर ट्यूबलैस टायर भी आते हैं।

कंपोनेंट टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर
व्हीलबेस 3320 mm
फ्रंट टायर 295/90R20 Radial Tube
रियर टायर 295/90R20 Radial Tube

 
रीजनेबल प्राइस
 

टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर के इतने सारे लेटेस्ट स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बावजूद इसकी कीमत  ग्राहकों की जरूरतों और इनकी पॉकिट एप्रोच के अनुसार ही कंपनी ने तय की है। यह ट्रेलर 38.80 लाख से 45.80 लाख रुपये की प्राइस रेंज के बीच आता है। इसकी ऑनरोड कीमत जानने के लिए आप हमारे ट्रक जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट करें। यहां एक क्लिक में आपको हर कैटेगिरी के नये और यूज्ड ट्रक मॉडल्स के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल -

Q.1 टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर की जीवीडब्ल्यू क्या है?

Ans टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर की जीवीडब्ल्यू 55 टन आती है।

Q.2 टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर की पेलोड कैपेसिटी क्या है?

Ans इसकी पेलोड कैपेसिटी 40 टन रखी गई है।

Q.3 टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर का इंजन की पावर क्या है?

Ans यह ट्रेलर 300 hp इंजन पावर के साथ आता है।

Q.4 टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर की कीमत क्या है?

Ans यह ट्रेलर 38.80 लाख से 45.80 लाख रुपये के प्राइस रेंज के बीच आता है।

Q.5 टाटा सिग्ना 5530.एस 4x2 ट्रेलर का व्हीलबेस क्या है?

Ans इसका व्हीलबेस 3320 mm आता है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

प्रतिक्रिया साझा करें
Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks