Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
TrucksUp ने लॉन्च की Safety 360 सेवा, अब डिजिटल ऑनबोर्डिंग होगी पहले से ज्यादा सुरक्षित पुरानी गाड़ियां अब नहीं होगी सीज! फ्यूल न देने का फैसला वापस अब सिर्फ 3 घंटे में दिल्ली से जयपुर की यात्रा, खुल गया नया एक्सप्रेसवे वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट जून 2025 : 1.7% की ग्रोथ, 5449 यूनिट बेची अशोक लेलैंड CV सेल्स रिपोर्ट : जून 2025 में घरेलू और निर्यात बाजार में 12,161 यूनिट की बिक्री BharatBenz की नई HX और Torq Shift Series लॉन्च, अब माइनिंग और कंस्ट्रक्शन के लिए मिलेंगे ज्यादा ताकतवर ट्रक मैजेंटा मोबिलिटी ने MOVER के साथ मिलाया हाथ, लास्ट-माइल डिलीवरी के लिए 250 EV होंगे तैनात टाटा मोटर्स ने जून 2025 में 30238 कमर्शियल वाहन बेचे
4 नवंबर 2022

टाटा टी. 12 अल्ट्रा और महिंद्रा फुरियो 7 कार्गों में कौनसा ट्रक है ज्यादा दमदार

By News Date 04 Nov 2022

टाटा टी. 12 अल्ट्रा और महिंद्रा फुरियो 7 कार्गों में कौनसा ट्रक है ज्यादा दमदार

टाटा टी. 12 अल्ट्रा और महिंद्रा फुरियो 7 कार्गों जानें, फीचर्स, कीमत और माइलेज की जानकारी 

देश की प्रमुख कमर्शियल वाहन निर्माताओं में टाटा मोटर्स और महिंद्रा फुरिओ 7 कार्गो दोनो ही कंपनियों नाम से जाना जाता है ये दोनों ही पॉपुलर ट्रक है ट्रक बिजनेस में बेहतर ट्रक का चयन तो करना हो तो आपको जांच-परख कर ही फैसला लेना होगा। आपके सामने टाटा टी.12 अल्ट्रा और महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो ट्रक का मुकाबला है। इनमें टाटा टी. 12 अल्ट्रा इंटरमीडिएट कमर्शियल व्हीकल सेगमेेंट में  6 चक्के वाला ट्रक इसकी जीवीडब्ल्यू 11.90 टन में पेलोड क्षमता 7455 kg है। महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो भी आईसीवी सेगमेंट में आता है। चार चक्के  वाले इस ट्रक की जीवीडब्ल्यू  6950 kg और 4075 kg पेलोड क्षमता है। ये दोनो ही ट्रक मार्केट लोड, ई कॉमर्स पार्सल, फ्रूट्स एंड वेजिटेबल, एग्रीकल्चर लोड, लॉजिस्टिक्स सामान आदि की लोडिंग के लिए बेहतर ट्रक हैं। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको इन दोनो ट्रकों के तुलनात्मक रिव्यू में इनकी कीमत, इंजन, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की फुल जानकारी दी जा रही है। 

इंजन क्षमता 

टाटा टी. 12 अल्ट्रा ट्रक :- इस ट्रक का इंजन 3.3 एलएनजी, बीएस 6 इंजन के साथ लांच किया गया है। इसमें 155 एचपी की पॉवर मिलती है। यह 450 एनएम का टॉक उत्पन्न करता है। यह कई कठिन कार्यों के लिए पर्याप्त है। इंजन 3300cc है। 

महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो :- यह ट्रक 4 सिलेंडर्स के साथ एमडीआई टेक, 2.5 एल बीएस इंजन के साथ आता है। इसकी पॉवर 81.13 HP है। यह 220 एनएम का टॉर्क बनाता है जो कई तरह के कार्यों के लिए उपयुक्त है। 

टाटा इंट्रा वी50

केबिन

टाटा टी.12 अल्ट्रा ट्रक :- इस ट्रक का केबिन बॉडी कस्टमाइजेबल ऑप्सन के साथ है। यह चेचिस विद केबिन में भी आता है। वहीं इसे डे केबिन के रूप मेें निर्मित किया गया है। इसमें ड्राइवर सीट कंफर्ट और एडजस्टेबल है। इसके अलावा 2 अन्य व्यक्तियों के लिए भी आरामदायक सीट है। हवा और रोशनी के लिए छोटी सी विंडो मिलती है। पावर स्टीयरिंग टिल एवं टेलीस्कोपिंग के साथ है। इसमें जी 550, 6 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स गियरबॉक्स मिलता है। इसके केबिन में पर्याप्त स्पेस है। अच्छा डैशबोर्ड, पेपर होल्डर, बोतल होल्डर, वार्निंग लाइट, सन माइजर, म्यूजिक सिस्टम, मोबाइल चार्जर, सूचना डिस्प्ले आदि कई आधुनिकतम सुविधाएं हैं। 

महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो ट्रक :- महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो का केबिन ऑप्सन व्हीलर विकल्प के साथ पेश किया गया है। इसमें ड्राइवर सीट कंफर्ट एवं एडजस्टेबल है। इसके अलावा 2 अन्य व्यक्तियों के लिए आरामदायक सीटें हैं। केबिन से लोड पर नजर रखने के लिए विंडों है। केबिन में पर्याप्त स्पेस है। इसमें आपको 5 स्पीड के साथ गियरबॉक्स मिलता है। स्टीयरिंग टिल एंड टेलीस्कोपिंग टाइप है। इसका स्टीयरिंग गियरबॉक्स के साथ है। इस ट्रक के केबिन में पेपरबॉक्स, बोतल बॉक्स, मोबाइल चार्जर प्वाइंट, इनफोर्मेशन डिस्प्ले आदि सुविधाएं हैं। 

व्हीलबेस 

व्हीलबेस की तुलना की जाए तो टाटा टी. 12 अल्ट्रा ट्रक में 4920 एमएम का व्हीलबेस है। वहीं महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो ट्रक का व्हीलबेस 2750 और 3320 एमएम में आता है, यानि टाटा टी. 12 अल्ट्रा से कम है।

Comming soon

फ्यूल टैंक क्षमता 

टाटा टी. 12  अल्ट्रा ट्रक के ईंधन टैंक की क्षमता 160 लीटर की है जबकि महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो ट्रक का फ्यूल टैंक 60 लीटर क्षमता का है। इसमें टाटा टी.12 अल्ट्रा भारी है। 

सस्पेंशन 

टाटा टी. 12 अल्ट्रा ट्रक पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग हाइड्रोलिक डबल एक्टिंग शॉक एब्जार्बर फ्रंट सस्पेंशन और सेमी एलिप्टिकल स्प्रिंग, हाइड्रोलिक एक्टिंग शॉक एब्जॉर्बर रियर सस्पेंशन के साथ आता है। वहीं महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो ट्रक फ्रंट और रियर सस्पेंशन के साथ आता है। 

टायर और ब्रेक्स

टाटा टी. 12 अल्ट्रा ट्रक के 6 टायर आते हैं। ये टायर 245/ 75 आर 17.5, 14 पीआर, ऑल स्टील रेडियल ट्यूबलैस फ्रंट टायर एवं 245 आर 17.5 ,14 पीआर, ऑल स्टील रेडियल ट्यूबलेस रियर टायर साइज के साथ आते हैं। इसमें पार्किंग ब्रेक के साथ पूर्ण एस कैम एयर ब्रेक आते हैं। दूसरी ओर महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो ट्रक में 8.25 & 16 फ्रंट टायर और रियर टायर आते हैं। इसमें पार्किंग ब्रेक आते हैं।

माइलेज 

 टाटा टी. 12 अल्ट्रा ट्रक की माइलेज 8 kmpl है जबकि महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो की माइलेज 9-10 Kmpl है। 

टाटा योद्धा 2.0

कीमत 

टाटा टी. 12 अल्ट्रा ट्रक की कीमत 15.60 लाख रुपये से 19.24 लाख रुपये एक्स शोरूम है। वहीं महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो की कीमत 14.79 लाख रुपये से 15.32 लाख रुपये है। यहां बता दें कि तुलनात्मक रूप से टाटा अल्ट्रा ट्रक की महिंद्रा फुरियो 7 कार्गो से कीमत ज्यादा है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckY

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks